गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र के अंकुर विहार थाना अंतर्गत सभापुर कट के पास रविवार शाम एक ई-रिक्शा चालक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 23 वर्षीय शिवम के रूप में हुई है, जो अपने परिवार के साथ दिल्ली के उस्मानपुर चौथा पुस्ता इलाके में किराये पर रहता था और खजूरी पुस्ता से ई-रिक्शा चलाता था।
रविवार शाम शिवम अपने दोस्त राहुल के साथ सवारी लेकर लोनी की ओर जा रहा था। सभापुर कट के पास पहुंचकर दोनों एक अन्य युवक के साथ गांजा पीने लगे। गांजा पीने के बाद तीनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जो जल्द ही हिंसक झगड़े में बदल गई। इसी दौरान एक युवक ने शिवम पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
हमले में शिवम के सिर में दो और सीने में एक चाकू लगा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपी हमले के बाद मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शिवम को 50 शैय्या अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मामले में एक संदिग्ध युवक मोहसिन को हिरासत में लिया है, जिसके पास से चाकू भी बरामद किया गया है। उससे पूछताछ जारी है। एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और जल्द ही मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी कर घटना का खुलासा किया जाएगा।
परिजनों ने हत्या के मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच तेज कर दी है।