कौशांबी थाना क्षेत्र के सीमांत विहार में सोमवार सुबह बदमाशों ने खुलेआम कानून-व्यवस्था को चुनौती दे दी। सैर पर निकले बेकरी कारोबारी राजेश से गोल्डन रंग की होंडा सिटी कार सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने चाकू और तमंचे के बल पर चेन लूट ली और मौके से फरार हो गए।
पीड़ित ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद थाना प्रभारी अजय शर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। लेकिन हैरानी की बात यह है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में घटना के दौरान बताई गई कार नजर ही नहीं आई। इससे पुलिस की जांच और कार्रवाई पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार बदमाश सक्रिय हैं, बावजूद इसके गश्त और निगरानी न के बराबर है। पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस केवल जांच का आश्वासन देकर मामला रफा-दफा कर देती है।
एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और बदमाशों की तलाश जारी है। वहीं, पीड़ित और क्षेत्रवासियों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही और कमजोर सुरक्षा व्यवस्था के कारण बदमाश बेखौफ वारदातें कर रहे हैं।