सच्चा युग अखबार गाजियाबाद

गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

मंगलवार, 5 अगस्त 2025

गाजियाबाद में बदमाश ने पुलिस पर की फायरिंग, एनकाउंटर में दोनों पैरों में लगी गोली




गाजियाबाद ज्वेलर्स लूटकांड: तीसरा आरोपी एनकाउंटर में गिरफ्तार, दोनों पैरों में लगी गोली; फर्जी डिलीवरी ड्रेस से देता था वारदात को अंजाम


गाजियाबाद के चर्चित मानसी ज्वेलर्स लूटकांड में पुलिस ने तीसरे आरोपी को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार देर रात लिंक रोड थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली आरोपी के दोनों पैरों में लगी। गिरफ्तार आरोपी की पहचान अभिषेक पुत्र लवकुश निवासी बहेटा हाजीपुर, थाना लोनी बॉर्डर, गाजियाबाद के रूप में हुई है।


पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश


स्वाट टीम और लिंक रोड पुलिस की संयुक्त चेकिंग के दौरान औद्योगिक क्षेत्र चौकी के पास एक बिना नंबर प्लेट वाली बाइक पर सवार युवक को रोकने की कोशिश की गई। रोकने पर उसने पुलिस पर तमंचे से फायरिंग कर दी और भागने लगा। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई, जिससे वह घायल हो गया और गिरफ्तार कर लिया गया।


बड़ा मास्टरमाइंड निकला आरोपी


पूछताछ में अभिषेक ने स्वीकार किया कि मानसी ज्वेलर्स लूट की साजिश में उसकी अहम भूमिका थी। उसी ने अपने साथियों को चोरी की बाइक और Blinkit तथा Swiggy जैसी डिलीवरी कंपनियों की फर्जी यूनिफॉर्म उपलब्ध कराई थी, ताकि वारदात के बाद पहचान छुपाई जा सके।


24 जुलाई को लिंक रोड थाना क्षेत्र में स्थित मानसी ज्वेलर्स से दो बदमाशों ने दिनदहाड़े हथियारों के बल पर करीब 20 किलो चांदी और 125 ग्राम सोना लूट लिया था। इस दौरान दुकान मालिक को धमकाया गया था। पुलिस ने इससे पहले दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।


अभिषेक के पास से तमंचा, नकदी और चोरी की बाइक बरामद


मौके से पुलिस ने अभिषेक के पास से एक तमंचा, 6 हजार रुपये नकद, चोरी की स्प्लेंडर बाइक और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। आरोपी का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है—दिल्ली में वह पहले भी डकैती और लूट के मामलों में जेल जा चुका है।


ACP ने दी जानकारी


ACP श्वेता यादव ने बताया कि आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस अब इस गिरोह में शामिल अन्य लोगों की तलाश में जुटी है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि फर्जी डिलीवरी यूनिफॉर्म कहां से और कैसे हासिल की गईं।


मुख्य बिंदु संक्षेप में:


तीसरा आरोपी अभिषेक एनकाउंटर में घायल होकर गिरफ्तार


Blinkit-Swiggy की फर्जी यूनिफॉर्म से लूट को दिया गया अंजाम


आरोपी के पास से तमंचा, नकदी, चोरी की बाइक बरामद


आरोपी का आपराधिक इतिहास, दिल्ली में भी लूट के केस


गाजियाबाद में मीट कारोबारी की पुलिस को धमकी, वीडियो वायरल



गाजियाबाद के मुरादनगर क्षेत्र से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक मीट व्यापारी खुद को "पुलिस मित्र" बताते हुए पुलिसकर्मियों को सरेआम गालियां देता और धमकाता नजर आ रहा है। यह घटना सावन माह के दौरान प्रतिबंधित समय में मीट की बिक्री को लेकर हुई पुलिस कार्रवाई के दौरान हुई।


मीट की दुकान बंद कराने पहुंची पुलिस को मिली धमकी


सावन के पवित्र महीने में मीट बिक्री पर पाबंदी को लेकर मुरादनगर कस्बे में पुलिस को शिकायत मिली थी। शिकायत के आधार पर चौकी पुलिस ने कुछ दुकानदारों को तलब किया। इस दौरान भूरा चौधरी नाम का व्यक्ति, जो खुद को पुलिस मित्र बताता है, मौके पर पहुंचा और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी करने लगा।


वीडियो में भूरा चौधरी पुलिस से कहता हुआ दिखाई दे रहा है, "हराम का माल दूंगा तो छोड़ दोगे? सारा मुसलमान सड़क पर उतरने को तैयार बैठा है।” इस बयान से न सिर्फ कानून व्यवस्था को चुनौती दी गई, बल्कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश भी दिखाई दे रही है।


वीडियो वायरल, पुलिस ने दर्ज किया केस


वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिससे माहौल तनावपूर्ण होने की आशंका बढ़ गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने भूरा चौधरी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।


एडिशनल पुलिस कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि वीडियो की जांच की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मित्र जैसे जिम्मेदार पद का दुरुपयोग करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।



सोमवार, 4 अगस्त 2025

गाजियाबाद पुलिस आयुक्त जब पहुंचे इंदिरापुरम थाने

 



गाजियाबाद पुलिस आयुक्त ने इंदिरापुरम थाने का किया निरीक्षण, सुधार के दिए अहम निर्देश



दिनांक 04 अगस्त 2025 को गाजियाबाद के पुलिस आयुक्त श्री जे. रविन्दर गौड़ ने ट्रांस हिंडन क्षेत्र स्थित थाना इंदिरापुरम का भ्रमण किया। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध एवं कानून-व्यवस्था) श्री आलोक प्रियदर्शी, पुलिस उपायुक्त ट्रांस हिंडन श्री निमिष पाटील, सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम श्री अभिषेक श्रीवास्तव और प्रभारी निरीक्षक श्री रविन्द्र गौतम भी मौजूद रहे।


निरीक्षण के दौरान श्रीमान पुलिस आयुक्त ने थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क और अभिलेखों की जांच की। उन्होंने नागरिक केंद्रित (Citizen Centric) पुलिसिंग को प्राथमिकता देते हुए निर्देश दिए कि थाने पर आने वाले नागरिकों और शिकायतकर्ताओं के साथ सौम्य व्यवहार हो और उनकी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।


इसके अलावा, निम्नलिखित दिशा-निर्देश भी दिए गए:


थाना परिसर, कार्यालय और बैरिक की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए।


अधिकारियों के लिए समुचित बैठने की व्यवस्था हो।



थाने में वेटिंग एरिया की व्यवस्था की जाए।


सभी CCTV कैमरे क्रियाशील हों और रिकॉर्डिंग सुरक्षित रखी जाए।


पानी और बिजली की सुविधा सुचारु हो।


डाक ऑफिस, मालखाना और सीसीटीएनएस कार्यालय में दस्तावेज, माल और उपकरणों का उचित रख-रखाव हो।


सभी केस से संबंधित रिकॉर्ड समय पर अपडेट किए जाएं।


पुलिस आयुक्त ने अन्य महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिए और व्यवस्था को बेहतर बनाने पर बल दिया।



गाजियाबाद में वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश: 9 चोरी के वाहन बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार

 



गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके में पुलिस ने एक सक्रिय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। आरोपियों के कब्जे से चोरी के कुल नौ वाहन बरामद हुए हैं, जिनमें छह बाइक और तीन स्कूटी शामिल हैं।


दिल्ली-एनसीआर से चोरी, गांवों में बिक्री


आरोपी दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग इलाकों से दोपहिया वाहन चोरी करते थे और फिर ग्रामीण क्षेत्रों में उनकी नंबर प्लेट बदलकर उन्हें बेच देते थे। पूछताछ में आरोपियों ने अब तक 40 से अधिक वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है।


गिरफ्तारी के समय क्या हुआ?


एसीपी श्वेता यादव ने बताया कि भड़ाना कट पर चेकिंग के दौरान तीनों को रोका गया और पूछताछ में उनकी संदिग्ध गतिविधियों का खुलासा हुआ। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विवेक और कार्तिक पोनिया (निवासी साहिबाबाद) के रूप में हुई है। नाबालिग आरोपी का नाम गोपनीय रखा गया है।


पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आया


पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, विवेक और कार्तिक पर साहिबाबाद व दिल्ली में नौ-नौ आपराधिक मुकदमे पहले से दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर रेलवे ट्रैक के पास छिपाए गए चोरी के वाहन बरामद कर लिए हैं।


पुलिस अब गिरोह के अन्य संभावित साथियों की तलाश में जुट गई है और मामले की जांच आगे बढ़ रही है।


गाजियाबाद: रास्ते में मिट्टी डाल रहे परिवार पर 12 दबंगों का हमला, युवक को मारी गोली

 



गाजियाबाद के कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सिरोली गांव में रविवार रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब 12 दबंग लाठी-डंडों और हथियारों से लैस होकर एक परिवार पर टूट पड़े। दबंगों ने रास्ते की मरम्मत कर रहे परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की और एक युवक को गोली मार दी। घायल को गंभीर हालत में दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


पीड़ित सतबीर, निवासी ग्राम बाहदशाहपुर सिरोली, ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके परिवार के सदस्य बाबूराम, सुमित, नितिन, नवीन और सचिन गांव के कच्चे रास्ते में बारिश के कारण हुए गड्ढों को भरने के लिए मिट्टी डाल रहे थे। यह रास्ता खेतों तक चारा लाने का मुख्य मार्ग है। कुछ दिन पहले सरकारी अधिकारियों द्वारा रास्ते की पेमाइश की गई थी, जिससे कुछ स्थानीय दबंग नाराज़ थे।


रविवार रात जैसे ही परिवार के लोग ट्रैक्टर से मिट्टी डाल रहे थे, अजब सिंह के चिल्लाने पर फिरे, मुकेश, नरेश, चवन, विपिन, अन्नू, प्रिंस, अजब सिंह समेत कुल 12 लोग लाठी-डंडे और लाइसेंसी हथियारों के साथ मौके पर आ धमके। उन्होंने गाली-गलौज करते हुए परिवार पर हमला बोल दिया।


इस दौरान महेश नामक आरोपी ने सुमित पर जानलेवा हमला करते हुए गोली चला दी, जो उसके कंधे में लगी। परिवार के अन्य सदस्य भी मारपीट में घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।


घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर 12 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है। घायल सुमित की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।


रिहायशी इलाके में शराब की दुकान के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान, निवासियों ने जताया विरोध

 



वसुंधरा। सेक्टर-5 स्थित मोहन मिकिंस सोसायटी में वन मार्ट मॉल के सामने एक रिहायशी प्लॉट पर खोली गई शराब की दुकान के विरोध में स्थानीय निवासियों ने हस्ताक्षर अभियान चलाया। इस अभियान के तहत 300 से अधिक लोगों ने दुकान को बंद कराने की मांग पर हस्ताक्षर किए। निवासियों का कहना है कि दुकान रिहायशी इलाके में होने के कारण स्थानीय माहौल पर नकारात्मक असर पड़ रहा है।

स्थानीय निवासी भूपेंद्र नाथ ने बताया कि जिस जगह शराब की दुकान खोली गई है, वह आवासीय प्लॉट है। दुकान के पास ही एक एनजीओ चलता है, जहां मानसिक रूप से कमजोर और आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों का इलाज होता है। साथ ही थोड़ी दूरी पर बच्चों का कोचिंग सेंटर भी स्थित है। ऐसे में शराब की दुकान से न सिर्फ सामाजिक माहौल प्रभावित होगा, बल्कि बच्चों की सुरक्षा और शिक्षा पर भी असर पड़ेगा।

निवासियों की मांग है कि इस दुकान को रिहायशी क्षेत्र से हटाकर किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट किया जाए। उन्होंने बताया कि वे जल्द ही इस मामले में जिलाधिकारी और आबकारी विभाग को ज्ञापन सौंपेंगे। यदि मांग पूरी नहीं की गई तो क्षेत्रवासी धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

रविवार, 3 अगस्त 2025

हाईराइज सोसायटी में साइबर ठगों पर चला अलर्ट मिशन: बुजुर्गों और गृहणियों को बनाया जा रहा निशाना, पुलिस ने दिखाई चेतावनी वाली वीडियो

 



गाजियाबाद:

साइबर ठगों की बढ़ती सक्रियता को देखते हुए गाजियाबाद पुलिस ने हाईराइज सोसायटीज में साइबर अलर्ट मिशन शुरू किया है। इस विशेष अभियान का मकसद लोगों को साइबर अपराध से सतर्क करना और उन्हें डिजिटल धोखाधड़ी से बचाना है।



रविवार को सिद्धार्थ विहार स्थित गंगा अपार्टमेंट सोसायटी में पुलिस ने एक साइबर क्राइम अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया। कार्यक्रम में एसीपी कोतवाली रितेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि ठग लगातार नई तकनीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं और बुजुर्गों, गृहणियों जैसे तकनीकी रूप से कमजोर लोगों को निशाना बना रहे हैं।


पुलिस ने एक वीडियो प्रेजेंटेशन के जरिए यह दिखाया कि कैसे एक फोन कॉल, ईमेल या फर्जी लिंक के जरिए किसी की जमा-पूंजी चंद मिनटों में गायब हो सकती है।


अधिकारियों ने बताया कि साइबर अपराधी फिशिंग, फर्जी बैंक कॉल्स, सोशल मीडिया हैकिंग, लॉटरी स्कैम और ऑनलाइन ब्लैकमेलिंग जैसे तरीकों से लोगों को फंसा रहे हैं।


कार्यक्रम में नागरिकों को यह भी सिखाया गया कि किसी संदिग्ध कॉल, लिंक या ईमेल को कैसे पहचानें और किसे रिपोर्ट करें। पुलिस ने लोगों से अपील की कि वे अपनी व्यक्तिगत जानकारी और बैंक डिटेल्स किसी अनजान व्यक्ति को न दें।


साइबर सेल की टीमें लगातार ऐसे मामलों पर नजर रख रही हैं और शिकायत मिलते ही त्वरित कार्रवाई शुरू की जाती है।


पुलिस का कहना है कि यह जागरूकता अभियान अब अन्य सोसायटियों, स्कूलों और कॉलेजों तक भी पहुंचाया जाएगा, ताकि हर वर्ग तक सही जानकारी पहुंचे और कोई भी साइबर अपराधियों का शिकार न बने।


गाजियाबाद में बदमाश ने पुलिस पर की फायरिंग, एनकाउंटर में दोनों पैरों में लगी गोली

गाजियाबाद ज्वेलर्स लूटकांड: तीसरा आरोपी एनकाउंटर में गिरफ्तार, दोनों पैरों में लगी गोली; फर्जी डिलीवरी ड्रेस से देता था वारदात को अंजाम गाजि...