सच्चा युग अखबार गाजियाबाद

गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

सोमवार, 11 अगस्त 2025

गाजियाबाद पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं : पुलिस कमिश्नर

 




रिपोर्ट :- सौरव दीक्षित (समाचार प्रभारी )

गाजियाबाद में तीन पुलिसकर्मी निलंबित: व्यापारी की मदद की बजाय वसूले 15 हजार


गाजियाबाद में अलीगढ़ के पनीर व्यापारी से 15 हजार रुपये वसूलने के आरोप में पीआरवी के तीन पुलिसकर्मी निलंबित कर दिए गए। व्यापारी तालिब का आरोप है कि पनीर की खेप देने के बाद भुगतान न मिलने पर उन्होंने डायल 112 पर मदद मांगी, लेकिन मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने उन्हें ही गाड़ी में बैठाकर घंटों घुमाया और नंदग्राम थाने के बाहर पैसे लेकर छोड़ा।


मामला सामने आने पर पुलिस आयुक्त के निर्देश पर हेड कांस्टेबल नितिन, अशोक और चालक सिपाही शुभम को निलंबित किया गया। हालांकि, पीड़ित की शिकायत पर अब तक केस दर्ज नहीं हुआ है।


डीसीपी सिटी धवल जायसवाल ने बताया कि पीआरवी कर्मियों को नियमों के तहत पीड़ित को थाने ले जाना चाहिए था, लेकिन उन्होंने प्रक्रिया का पालन नहीं किया। पनीर से जुड़े विवाद की जांच जारी है, जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

गाजियाबाद: लूट मामले में पकड़े गए दो आरोपियों को मिली जमानत, कोर्ट ने कहा—न पुलिस को लगी चोट, न मिला कोई स्वतंत्र गवाह

 



कविनगर थाना क्षेत्र में आइसक्रीम कारोबारी के कर्मचारी अमित से 8.15 लाख रुपये की लूट के मामले में पुलिस ने 19 जून को पांच बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था। इस कार्रवाई के लिए पुलिस को 25 हजार रुपये का इनाम भी मिला था। लेकिन शुक्रवार को अपर सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार की अदालत ने दो आरोपियों—सूरज यादव और मनीष कुमार—को जमानत पर रिहा कर दिया।

कोर्ट का अवलोकन
जमानत आदेश में अदालत ने पाया कि मुठभेड़ में किसी पुलिसकर्मी को चोट नहीं लगी और घटना का कोई स्वतंत्र गवाह मौजूद नहीं था। साथ ही मुकदमे में वादी और साक्षी दोनों पुलिस के ही हैं।

घटना और गिरफ्तारी

  • 19 जून की रात पुलिस ने सिकरोड मार्ग पर मुठभेड़ के दौरान नितिन, सूरज और मनीष को पकड़ा।
  • इस दौरान सूरज और नितिन के पैरों में गोली लगी, जबकि मनीष बाद में भागने की कोशिश में घायल हुआ।
  • तीनों के पास से 4.30 लाख रुपये और तीन तमंचे बरामद हुए।
  • दो अन्य साथी—बृजेश और अंकुश—को मधुबन-बापूधाम क्षेत्र में दूसरी मुठभेड़ में पकड़ा गया, जिनके पास से 1 लाख रुपये, असलहा और बाइक बरामद हुई।

बचाव पक्ष का तर्क
बचाव पक्ष ने अदालत में कहा कि आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ से तीन दिन पहले ही थाने लाकर रखा था और बाद में फर्जी तरीके से गिरफ्तार दिखाया। इसके अलावा कोई स्वतंत्र गवाह या साक्ष्य मौजूद नहीं है।


गाजियाबाद में दर्दनाक हादसा: ट्रक की टक्कर से कांस्टेबल की मौत, पैर कटकर सड़क पर पड़ा रहा


गाजियाबाद: पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर ट्रक की टक्कर से हेड कांस्टेबल की मौत, चालक गिरफ्तार


रविवार रात पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर हुए एक सड़क हादसे की सूचना पर डायल-112 की PRV 6644 मौके पर पहुंची। गाड़ी पर तैनात हेड कांस्टेबल अनुज चौधरी और पंकज चौधरी घायलों को प्राथमिक उपचार देने के लिए PRV की डिग्गी से फर्स्ट एड मेडिकल बॉक्स निकाल रहे थे।



इसी दौरान पीछे से आ रहा राजस्थान नंबर का ट्रक (RJ 11 GB 4537) तेज रफ्तार में आया और PRV गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में हेड कांस्टेबल अनुज चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत सुभारती अस्पताल, मेरठ ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।


पुलिस ने ट्रक चालक को मौके से हिरासत में ले लिया है। मामले में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


रविवार, 10 अगस्त 2025

गाजियाबाद में 11 पुलिस चौकी प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल डीसीपी निमिष पाटील ने जारी की नई सूची

 



गाजियाबाद के ट्रांस हिंडन जोन में प्रशासनिक कारणों से 11 पुलिस चौकी प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। शनिवार को डीसीपी निमिष पाटील ने इसकी सूची जारी की।


नए कार्यक्षेत्र के अनुसार —


हर्षमणि तिवारी और दरोगा इंद्रेश कुमार को टीला मोड़ कस्बा चौकी


प्रमोद कुमार शर्मा को फर्रुखनगर चौकी


शुभम यादव को रेलवे रोड चौकी


धर्मेंद्र कुमार को बृज विहार चौकी


मुकेश कुमार को करन गेट हल्का चौकी


कुलदीप कुमार को डीएलएफ हल्का चौकी


महिला दरोगा अलका को अभयखंड चौकी


अलका को प्रह्लादगढ़ी चौकी


मंगल सिंह को कनावनी चौकी


धर्मवीर सिंह को शनि चौक चौकी


विपिन कुमार को सिटी फॉरेस्ट चौकी


दरोगा राजीव कुमार को शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-1 हल्का


कोमल सिंह को प्रगति विहार चौकी



यह फेरबदल तत्काल प्रभाव से लागू होगा।


मोदीनगर में कैब लूट: तीन पुलिस टीमें जांच में जुटी, 48 घंटे बाद भी लुटेरे फरार

 


कैब बुक कर चालक को बंधक बनाकर लूटा,और बुरी तरफ पीटा 


मोदीनगर के निवाड़ी थाना क्षेत्र में कैब चालक पर हमला कर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले लुटेरों तक पुलिस 48 घंटे बाद भी नहीं पहुंच सकी है। खुलासे के लिए गठित तीन टीमों ने अब तक सौ से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले, लेकिन कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा।


घटना बीते गुरुवार रात 2 बजे की है, जब बुलंदशहर के सिकंदराबाद की न्यू डिफेंस कॉलोनी निवासी कैब चालक मोहम्मद जाकिर गाजियाबाद से मेरठ दो सवारियां लेकर जा रहे थे। गंगनहर पटरी मार्ग स्थित वन विभाग कार्यालय के पास बैठे लुटेरों ने उनकी गर्दन पर चाकू मारकर कैब, मोबाइल और नकदी लूट ली। वारदात के बाद वे घायल जाकिर को झाड़ियों में फेंककर फरार हो गए। गंभीर हालत में जाकिर का दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।


पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश में आसपास के जनपदों में भी तलाश अभियान चलाया जा रहा है। जांच में सीसीटीवी फुटेज के साथ जीपीएस लोकेशन का भी सहारा लिया जा रहा है। एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि कुछ अहम सुराग मिले हैं और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।


हिंडन एयरपोर्ट पर यात्रियों का हंगामा: रक्षाबंधन पर पटना जाने वाली फ्लाइट बोर्डिंग के बाद रद्द, घंटों फंसे रहे लोग

बहस करते यात्री



रक्षाबंधन के दिन गाजियाबाद के हिंडन सिविल टर्मिनल पर यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा, जब एयर इंडिया एक्सप्रेस की पटना जाने वाली फ्लाइट IX-2937 को आखिरी समय पर रद्द कर दिया गया। शनिवार दोपहर 1:30 बजे उड़ान भरने वाली इस फ्लाइट में यात्री पहले ही बोर्डिंग कर चुके थे और करीब दो घंटे विमान में बैठे रहे। अचानक घोषणा हुई कि उड़ान रद्द कर दी गई है।


यात्रियों के मुताबिक, वे सुबह 10:30 बजे से एयरपोर्ट पर मौजूद थे। घंटों इंतजार के बाद कैंसिलेशन की सूचना दी गई। कुछ का आरोप है कि देरी का कारण पायलट का समय पर न पहुंचना था, जबकि एयरलाइन ने केवल “ऑपरेशनल कारण” बताया।


धरने पर बैठे यात्री

नाराज यात्रियों ने विमान और टर्मिनल में विरोध प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में यात्री अमरजीत भूमिहार ने कहा, "त्योहार के दिन पटना जाने की पूरी तैयारी थी। पहले इंतजार कराया, फिर फ्लाइट रद्द कर दी गई। अगले दिन की फ्लाइट का विकल्प दिया, लेकिन रक्षाबंधन पर आज ही पहुंचना जरूरी था।"


यह पहली बार नहीं है जब हिंडन एयरपोर्ट से बोर्डिंग के बाद फ्लाइट रद्द हुई हो। 27 और 28 जुलाई को भी उड़ानों में बाधा आई थी। 27 जुलाई को वाराणसी जाने वाली इंडिगो फ्लाइट को भी आखिरी समय में रद्द कर दिया गया था, जिससे यात्रियों को लौटना पड़ा था।


लगातार हो रही इन घटनाओं से यात्रियों का आक्रोश बढ़ रहा है और एयरलाइंस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।


गाजियाबाद में साइबर ठग गिरफ़्तार: फर्जी शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 18 लाख की ठगी, फेसबुक पर ‘रिया’ बनकर फंसाया शिकार

 



गाजियाबाद साइबर क्राइम थाना पुलिस ने फर्जी शेयर ट्रेडिंग के जरिये करोड़ों की ठगी करने वाले गैंग के सदस्य मोहित चौधरी (28), निवासी गौतमबुद्धनगर, को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 1 पासबुक, 12 चेकबुक, 5 पैन कार्ड, 1 वोटर आईडी, 1 वाहन आरसी, 6 डेबिट/क्रेडिट कार्ड, 3 आधार कार्ड, 6 मोबाइल फोन, 1 पीओएस मशीन और 1 मोहर बरामद की गई।


पीड़ित सुबोध त्यागी ने शिकायत में बताया कि ‘रिया जायसवाल’ नाम की फेसबुक आईडी से दोस्ती कर उन्हें व्हाट्सऐप ग्रुप में जोड़ा गया। वहां फर्जी वेबसाइट के जरिये निवेश का झांसा देकर 18.10 लाख रुपये की ठगी की गई। जांच में सामने आया कि इसी तरीके से 6 नवंबर 2024 को जितेंद्र कुमार से भी 8.77 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई थी।


पूछताछ में मोहित चौधरी उर्फ हर्ष आदित्य ने खुलासा किया कि वह अपने भाई मोनू उर्फ प्रशांत, आशीष यादव और मनीष के साथ मिलकर फर्जी आधार व पैन कार्ड बनवाकर करंट अकाउंट खोलते थे। इन खातों में ठगी की रकम मंगाई जाती और फिर कमीशन बांटकर आगे भेज दी जाती थी।


साइबर क्राइम इंस्पेक्टर संतोष तिवारी ने बताया कि फरार आरोपी मोनू, आकाश और आशीष की तलाश जारी है। उनके पकड़े जाने पर और भी ठगी के मामलों का खुलासा हो सकता है, साथ ही यह भी पता लगाया जाएगा कि अब तक कितने लोग इनके गैंग का शिकार बने और कितने इसमें शामिल हैं।


गाजियाबाद पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं : पुलिस कमिश्नर

  रिपोर्ट :- सौरव दीक्षित ( समाचार प्रभारी ) गाजियाबाद में तीन पुलिसकर्मी निलंबित: व्यापारी की मदद की बजाय वसूले 15 हजार गाजियाबाद में अलीग...