सच्चा युग अखबार गाजियाबाद

गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

रविवार, 10 अगस्त 2025

गाजियाबाद में साइबर ठग गिरफ़्तार: फर्जी शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 18 लाख की ठगी, फेसबुक पर ‘रिया’ बनकर फंसाया शिकार

 



गाजियाबाद साइबर क्राइम थाना पुलिस ने फर्जी शेयर ट्रेडिंग के जरिये करोड़ों की ठगी करने वाले गैंग के सदस्य मोहित चौधरी (28), निवासी गौतमबुद्धनगर, को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 1 पासबुक, 12 चेकबुक, 5 पैन कार्ड, 1 वोटर आईडी, 1 वाहन आरसी, 6 डेबिट/क्रेडिट कार्ड, 3 आधार कार्ड, 6 मोबाइल फोन, 1 पीओएस मशीन और 1 मोहर बरामद की गई।


पीड़ित सुबोध त्यागी ने शिकायत में बताया कि ‘रिया जायसवाल’ नाम की फेसबुक आईडी से दोस्ती कर उन्हें व्हाट्सऐप ग्रुप में जोड़ा गया। वहां फर्जी वेबसाइट के जरिये निवेश का झांसा देकर 18.10 लाख रुपये की ठगी की गई। जांच में सामने आया कि इसी तरीके से 6 नवंबर 2024 को जितेंद्र कुमार से भी 8.77 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई थी।


पूछताछ में मोहित चौधरी उर्फ हर्ष आदित्य ने खुलासा किया कि वह अपने भाई मोनू उर्फ प्रशांत, आशीष यादव और मनीष के साथ मिलकर फर्जी आधार व पैन कार्ड बनवाकर करंट अकाउंट खोलते थे। इन खातों में ठगी की रकम मंगाई जाती और फिर कमीशन बांटकर आगे भेज दी जाती थी।


साइबर क्राइम इंस्पेक्टर संतोष तिवारी ने बताया कि फरार आरोपी मोनू, आकाश और आशीष की तलाश जारी है। उनके पकड़े जाने पर और भी ठगी के मामलों का खुलासा हो सकता है, साथ ही यह भी पता लगाया जाएगा कि अब तक कितने लोग इनके गैंग का शिकार बने और कितने इसमें शामिल हैं।


गाजियाबाद में नकली पनीर फैक्ट्री का भंडाफोड़: सोयाबीन से बन रहा था पनीर, NCR और दिल्ली में सप्लाई

 



गाजियाबाद पुलिस ने क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र में चल रही नकली पनीर की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड़ के निर्देश पर एसीपी वेव सिटी प्रियांशी पाल ने टीम के साथ छापा मारकर फैक्ट्री को पकड़ा। मौके से भारी मात्रा में सोयाबीन के बोरे, मिलावटी सामग्री और बेहद गंदगी भरे हालात मिले। फैक्ट्री से चूहे और छिपकलियां तक घूमते पाए गए। पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया, जबकि फूड विभाग ने सैंपल लेकर जांच शुरू कर दी है।



त्योहारों पर होती थी सप्लाई

गांव डूंडाहेडा शांतिनगर जल प्लांट के पास अधबनी दुकानों में रजनीश त्यागी द्वारा यह फैक्ट्री चलाई जा रही थी। यहां से त्योहारों के समय नकली पनीर गाजियाबाद, बुलंदशहर, नोएडा और दिल्ली तक भेजा जाता था। किसी तरह का बोर्ड या लाइसेंस की जानकारी वहां नहीं थी।


सोयाबीन और चावल से तैयार पनीर

पूछताछ में सामने आया कि सोयाबीन को भिगोकर पीसा जाता था, फिर उसमें कच्चा दूध और अन्य मिलावटी पदार्थ मिलाए जाते थे। 10 किलो सोयाबीन से लगभग 20 किलो पनीर तैयार किया जाता था, जिसमें पिसा हुआ चावल भी मिलाया जाता था।


गंदगी से भरे हालात

छापे के दौरान पुलिस को सोयाबीन के कट्टे, प्लास्टिक ड्रम, और पैकिंग क्षेत्र में भी चूहे व छिपकलियां मिलीं। फर्श और कंटेनरों में गंदगी इतनी थी कि पुलिस भी हैरान रह गई।


लाइसेंस में गड़बड़ी

CFSO टीम ने बताया कि गाजियाबाद में इस फैक्ट्री के संचालन का कोई वैध लाइसेंस नहीं था। जो लाइसेंस दिखाया गया वह नोएडा के चिपियाना बुजुर्ग का था, जिसे गाजियाबाद में दिखाकर अवैध रूप से फैक्ट्री चलाई जा रही थी।


आरोपी ने कबूला अपराध

स्वेतांक त्यागी ने कबूल किया कि वह सोयाबीन से नकली पनीर बनाकर बेचते हैं और लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन कर रहे थे। लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है।


सख्त कार्रवाई की तैयारी

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि फूड विभाग की रिपोर्ट के आधार पर इस मामले में सख्त कार्रवाई होगी और गैंग से जुड़े सभी लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा।


गाजियाबाद में सांसद का नाम लेकर महिला से मारपीट: गोली मारने की धमकी, आधी रात पुलिस के सामने गिड़गिड़ाई बुजुर्ग

 



गाजियाबाद के विजयनगर क्षेत्र में एक 60 वर्षीय महिला से मारपीट और धमकी देने का मामला सामने आया है। आरोप है कि आरोपी ने खुद को भाजपा सांसद का प्रतिनिधि बताते हुए पूरे परिवार को गोली मारने की धमकी दी। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें महिला पुलिस के सामने रोते हुए अपनी आपबीती सुना रही है।



घटना शनिवार देर रात करीब 1 बजे जे ब्लॉक-193 की है, जहां शुभदा देवी अपने घर पर थीं। तभी आदेश कुमार नाम का व्यक्ति फॉर्च्यूनर कार (UP14DN7044) में पहुंचा, जिस पर भाजपा का झंडा और “Member of Parliament” का बोर्ड लगा था। आरोप है कि वह घर में घुसकर अपने साथियों के साथ महिला से मारपीट करने लगा। पीड़िता गढ़वाल समाज से संबंध रखती है।


शुभदा देवी का कहना है कि आरोपी ने न केवल गालियां दीं, बल्कि पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी। इस वारदात से परिवार सहमा हुआ है। महिला ने पुलिस को शिकायत के साथ आरोपी की गाड़ी की तस्वीरें भी सौंपी हैं।


विजयनगर थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपों के आधार पर कार्रवाई होगी। वहीं पीड़िता और उसका परिवार आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहा है।


शनिवार, 9 अगस्त 2025

गाजियाबाद में तेज बारिश के बाद दो बड़े हादसे: बेसमेंट धंसा और दीवार गिरी, कई वाहन क्षतिग्रस्त

 



गाजियाबाद में लगातार हो रही तेज बारिश के चलते शनिवार को दो अलग-अलग जगहों पर गंभीर हादसे हुए। हालांकि, दोनों ही घटनाओं में किसी की जान नहीं गई।



पहली घटना – बेसमेंट धंसने से लेंटर गिरा

क्रॉसिंग रिपब्लिक स्थित सेवियर ग्रीन सोसाइटी में बेसमेंट धंसने से अफरा-तफरी मच गई। निवासियों के अनुसार, पिछले 15 दिनों से सीवर लाइन में लीकेज की शिकायत की जा रही थी, लेकिन मेंटेनेंस टीम ने कोई कार्रवाई नहीं की। शनिवार को तेज बारिश और सीवर लाइन फटने से बेसमेंट में पानी भर गया और जमीन धंस गई, जिससे ग्राउंड फ्लोर का लेंटर भी गिर गया। गनीमत रही कि हादसे के समय वहां कोई मौजूद नहीं था। करीब 10 साल पुरानी इस सोसाइटी में 978 फ्लैट हैं। निवासियों ने आरडब्ल्यूए और बिल्डर से तुरंत मरम्मत कराने की मांग की है।


दूसरी घटना – 12 फीट ऊंची दीवार ढही

इंदिरापुरम के अहिंसा खंड-2 स्थित निहो स्कॉटिश सोसाइटी में देर रात से हो रही बारिश के चलते 12 फीट ऊंची दीवार अचानक गिर गई। यह 14 मंजिला और 20 साल पुरानी सोसाइटी है, जिसमें करीब 1,200 परिवार रहते हैं। दीवार गिरने से 5 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुईं, लेकिन कोई घायल नहीं हुआ। हादसे के समय दीवार के पास कोई नहीं था, जिससे बड़ा नुकसान टल गया। फिलहाल, इस मामले में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।


दोनों घटनाओं ने एक बार फिर गाजियाबाद में इमारतों की सुरक्षा, समय पर रखरखाव और बारिश के दौरान सतर्कता की अहमियत को उजागर कर दिया है।


गाजियाबाद में LLB छात्रा से दुष्कर्म का आरोप: नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर फ्लैट में ले गया, सड़क पर छोड़ा


पीड़िता 


गाजियाबाद के मुरादनगर क्षेत्र में एक एलएलबी छात्रा के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। छात्रा ने आरोप लगाया है कि हिंदू युवा वाहिनी के नगर अध्यक्ष सुशील प्रजापति ने उसे नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर एक फ्लैट में दुष्कर्म किया और फिर उसे सड़क पर अकेला छोड़कर फरार हो गया।

आरोपी:-हिंदू युवा वाहिनी के नगर अध्यक्ष सुशील प्रजापति 


सीनियर एडवोकेट से मिलने के बहाने बुलाया


पीड़ित छात्रा मेरठ में रहकर एलएलबी की पढ़ाई करती है और एक वरिष्ठ वकील के पास प्रैक्टिस भी कर रही है। उसके अनुसार, आरोपी सुशील प्रजापति से उसकी मुलाकात 2021 में हुई थी और वह लंबे समय से संपर्क में था। सुशील ने गाजियाबाद कोर्ट में बैठने की सुविधा दिलाने और सीनियर एडवोकेट से मिलवाने का झांसा देकर छात्रा को गुरुवार को मुरादनगर बुलाया।


फ्लैट में ले जाकर किया दुष्कर्म


मुरादनगर पहुंचने पर आरोपी उसे अपनी कार में बैठाकर एक फ्लैट में ले गया। वहां उसने छात्रा को कोल्ड ड्रिंक दी, जिसके बाद छात्रा को नशा महसूस होने लगा। छात्रा के अनुसार, इसके बाद आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और धमकी दी कि यदि उसने किसी को बताया तो वह उसकी हत्या करवा देगा।


सड़क पर छोड़ा, देर रात थाने पहुंची छात्रा


होश में आने पर आरोपी ने उसे मुरादनगर की सड़क पर छोड़ दिया और मेरठ लौट जाने को कहा। छात्रा किसी तरह रात 11 बजे मुरादनगर थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई।


संगठनों ने किया थाने में हंगामा


छात्रा की शिकायत के बाद बजरंग दल और गोरक्षक दल के कार्यकर्ता थाने पहुंच गए और रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग को लेकर हंगामा किया। छात्रा ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने रिपोर्ट दर्ज न कराने का दबाव बनाया।


पुलिस ने मामला दर्ज किया, जांच जारी


एडिशनल पुलिस कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। उसका मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है और जल्द ही कोर्ट में बयान भी दर्ज होंगे। छात्रा ने आरोप लगाया है कि उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश किया गया था।




वहीं, हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष आयुष त्यागी ने बयान जारी कर कहा कि संगठन ऐसे किसी भी व्यक्ति का समर्थन नहीं करता जो महिलाओं के सम्मान के साथ खिलवाड़ करता है।





शुक्रवार, 8 अगस्त 2025

गाजियाबाद की एसोटेक सोसाइटी में लिफ्ट में फंसे बच्चे, 20 मिनट तक बंद रहे – पहले भी हो चुके हैं हादसे



गाजियाबाद की एसोटेक सोसाइटी में एक बार फिर लिफ्ट हादसा सामने आया है। इस बार कुछ छोटे बच्चे लिफ्ट में फंस गए और करीब 20 से 25 मिनट तक उसमें बंद रहे। इस दौरान बच्चे घबरा गए और रोने लगे। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बच्चों की हालत देखी जा सकती है।


स्थानीय गार्ड ने जब बच्चों के फंसे होने की जानकारी समिति के सदस्यों को दी, तो मौके पर हड़कंप मच गया। कड़ी मशक्कत के बाद बच्चों को लिफ्ट से सुरक्षित बाहर निकाला गया। गनीमत रही कि समय रहते रेस्क्यू कर लिया गया और कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।


यह पहली बार नहीं है जब सोसाइटी में लिफ्ट फंसने की घटना हुई हो। 23 जून को भी इसी सोसाइटी में एक परिवार लिफ्ट में फंस गया था, जिन्हें आधे घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया था। उस समय भी पुलिस को शिकायत दी गई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।


लोगों का कहना है कि लिफ्ट की मेंटेनेंस को लेकर पहले भी कई बार शिकायत की जा चुकी है। बावजूद इसके कोई समाधान नहीं निकाला गया। बताया जा रहा है कि सोसाइटी की लिफ्ट की एएमसी (Annual Maintenance Contract) भी खत्म हो चुकी है, जिसे अब तक रिन्यू नहीं किया गया है।


स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि लिफ्ट से जुड़े नियम-कानून केवल कागजों तक सीमित हैं। जमीनी हकीकत बिल्कुल अलग है, और बार-बार की घटनाओं से लोगों की जान को खतरा बना हुआ है। घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई, लेकिन तब तक बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया था।



मंगलवार, 5 अगस्त 2025

गाजियाबाद में बदमाश ने पुलिस पर की फायरिंग, एनकाउंटर में दोनों पैरों में लगी गोली




गाजियाबाद ज्वेलर्स लूटकांड: तीसरा आरोपी एनकाउंटर में गिरफ्तार, दोनों पैरों में लगी गोली; फर्जी डिलीवरी ड्रेस से देता था वारदात को अंजाम


गाजियाबाद के चर्चित मानसी ज्वेलर्स लूटकांड में पुलिस ने तीसरे आरोपी को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार देर रात लिंक रोड थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली आरोपी के दोनों पैरों में लगी। गिरफ्तार आरोपी की पहचान अभिषेक पुत्र लवकुश निवासी बहेटा हाजीपुर, थाना लोनी बॉर्डर, गाजियाबाद के रूप में हुई है।


पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश


स्वाट टीम और लिंक रोड पुलिस की संयुक्त चेकिंग के दौरान औद्योगिक क्षेत्र चौकी के पास एक बिना नंबर प्लेट वाली बाइक पर सवार युवक को रोकने की कोशिश की गई। रोकने पर उसने पुलिस पर तमंचे से फायरिंग कर दी और भागने लगा। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई, जिससे वह घायल हो गया और गिरफ्तार कर लिया गया।


बड़ा मास्टरमाइंड निकला आरोपी


पूछताछ में अभिषेक ने स्वीकार किया कि मानसी ज्वेलर्स लूट की साजिश में उसकी अहम भूमिका थी। उसी ने अपने साथियों को चोरी की बाइक और Blinkit तथा Swiggy जैसी डिलीवरी कंपनियों की फर्जी यूनिफॉर्म उपलब्ध कराई थी, ताकि वारदात के बाद पहचान छुपाई जा सके।


24 जुलाई को लिंक रोड थाना क्षेत्र में स्थित मानसी ज्वेलर्स से दो बदमाशों ने दिनदहाड़े हथियारों के बल पर करीब 20 किलो चांदी और 125 ग्राम सोना लूट लिया था। इस दौरान दुकान मालिक को धमकाया गया था। पुलिस ने इससे पहले दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।


अभिषेक के पास से तमंचा, नकदी और चोरी की बाइक बरामद


मौके से पुलिस ने अभिषेक के पास से एक तमंचा, 6 हजार रुपये नकद, चोरी की स्प्लेंडर बाइक और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। आरोपी का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है—दिल्ली में वह पहले भी डकैती और लूट के मामलों में जेल जा चुका है।


ACP ने दी जानकारी


ACP श्वेता यादव ने बताया कि आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस अब इस गिरोह में शामिल अन्य लोगों की तलाश में जुटी है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि फर्जी डिलीवरी यूनिफॉर्म कहां से और कैसे हासिल की गईं।


मुख्य बिंदु संक्षेप में:


तीसरा आरोपी अभिषेक एनकाउंटर में घायल होकर गिरफ्तार


Blinkit-Swiggy की फर्जी यूनिफॉर्म से लूट को दिया गया अंजाम


आरोपी के पास से तमंचा, नकदी, चोरी की बाइक बरामद


आरोपी का आपराधिक इतिहास, दिल्ली में भी लूट के केस


गाजियाबाद में साइबर ठग गिरफ़्तार: फर्जी शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 18 लाख की ठगी, फेसबुक पर ‘रिया’ बनकर फंसाया शिकार

  गाजियाबाद साइबर क्राइम थाना पुलिस ने फर्जी शेयर ट्रेडिंग के जरिये करोड़ों की ठगी करने वाले गैंग के सदस्य मोहित चौधरी (28), निवासी गौतमबुद्...