गाजियाबाद। कविनगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरम कॉलोनी में गुरुवार शाम उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक घर के अंदर से इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में तैनात अधिकारी अविनाश कुमार सिंह (30) और उनकी बहन अंजली (23) की लाशें मिलीं। कमरा अंदर से बंद था और शवों से सल्फॉस की तेज़ दुर्गंध आ रही थी।
घटना के वक्त दोनों की मां घर से बाहर गई हुई थीं। जब वह शाम करीब 5 बजे लौटीं, तो दरवाजा बंद मिला। कॉल करने पर कोई जवाब नहीं मिला। खिड़की से झांककर देखा तो दोनों जमीन पर बेसुध पड़े थे। पड़ोसियों की मदद से एक वेल्डर को बुलाकर दरवाजा काटा गया और तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। फिलहाल आत्महत्या या किसी अन्य कारण को लेकर स्थिति साफ नहीं है।
घर में मां, भाई और बहन ही रहते थे
जानकारी के मुताबिक, अविनाश दिल्ली में IB में तैनात थे और पिता सुखबीर सिंह गोवा स्थित CSIR में वैज्ञानिक हैं। परिवार करीब 20 वर्षों से गाजियाबाद में रह रहा है। मृतक बहन अंजली पढ़ाई कर रही थी।
मां सदमे में, कार्रवाई से परिजनों का इनकार
घटना के बाद मां गहरे सदमे में हैं और कुछ भी बोल पाने की स्थिति में नहीं हैं। परिजनों ने फिलहाल पुलिस जांच से इनकार किया है।
DCP धवल जायसवाल ने बताया:
> “पुलिस मोबाइल फोन और डिजिटल साक्ष्यों की जांच कर रही है ताकि घटना के पीछे की असली वजह सामने आ सके। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।”
📍 स्थान: मकान संख्या H-352, गोविंदपुरम, कविनगर थाना क्षेत्र, गाजियाबाद
📅 दिनांक: गुरुवार शाम
🕵️♂️ जांच जारी है, आत्महत्या या साजिश
—अभी रहस्य बरकरार है।