गाजियाबाद के मोदीनगर क्षेत्र के गांव बिसोखर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां ड्रोन की अफवाहों और डर के बीच गांव की सुरक्षा के लिए पहरा दे रहे ग्रामीणों ने एक युवक को चोर समझकर पीट डाला। बाद में पता चला कि वह युवक किसी अनजान चोर नहीं, बल्कि अपने ही ससुराल आया दामाद है।
घटना देर रात की है जब गांव में आसमान में संदिग्ध ड्रोन दिखाई देने की खबरों के चलते लोग बारी-बारी से पहरा दे रहे थे। तभी एक युवक उन्हें संदिग्ध हालात में घूमता दिखा। पूछताछ के दौरान युवक घबरा गया, जिससे ग्रामीणों को शक और गहरा हो गया। बिना देर किए उन्होंने उसे पकड़कर मारना शुरू कर दिया।
हंगामे की आवाज सुनकर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। तभी किसी ने युवक को पहचान लिया और बताया कि वह गांव में अपनी पत्नी और ससुरालवालों से मिलने आया है। इसके बाद मामला शांत हुआ और युवक को छोड़ा गया।
पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। एसीपी मोदीनगर ने बताया कि अब तक किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। अधिकारी ने यह भी कहा कि हाल के दिनों में ड्रोन देखे जाने की खबरों से गांवों में भय का माहौल है, इसी के चलते रात में निगरानी रखी जा रही थी, जो इस गलतफहमी की वजह बनी।
👉 सबक: अफवाहों और डर के माहौल में किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले पूरी जानकारी जुटाना जरूरी है, वरना निर्दोष लोगों को नुकसान उठाना पड़ सकता है।