सच्चा युग अखबार गाजियाबाद

गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

शनिवार, 23 अगस्त 2025

गाजियाबाद: राजेंद्र नगर इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्ट्रियों से फैल रहा प्रदूषण, लोगों ने प्रशासन से की शिकायत



गाजियाबाद के राजेंद्र नगर इंडस्ट्रियल एरिया की गली नंबर-6 में फैक्ट्रियों से हो रहे प्रदूषण ने स्थानीय लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। गली के निवासी और कामगारों का कहना है कि फैक्ट्रियां दिन-रात चलती रहती हैं और लगातार धुआं व जहरीली गैसें छोड़ती हैं, जिससे वातावरण खराब हो गया है।


जानकारी के अनुसार—


प्लॉट नंबर 72/14, कृष्ण ट्रेडर्स


प्लॉट नंबर 6/15A, गोपाल सीत भट्टी (एल्युमिनियम सर्किल यूनिट)


प्लॉट नंबर 72/16, पवन ट्रेडर्स (सर्किल यूनिट)



इन तीनों यूनिट्स से निकलने वाला धुआं पूरे इलाके में फैल रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रदूषण इतना अधिक है कि सांस लेना तक मुश्किल हो रहा है। कई घरों में बच्चे और बुजुर्ग लगातार खांसी और सांस की समस्या से जूझ रहे हैं।


निवासियों की शिकायत


रहवासियों ने आरोप लगाया है कि फैक्ट्रियां पर्यावरण मानकों की धज्जियां उड़ाते हुए बिना किसी प्रदूषण नियंत्रण व्यवस्था के संचालित हो रही हैं। लोगों ने बताया कि कई बार उन्होंने इस समस्या की शिकायत नगर निगम और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड तक पहुंचाई, लेकिन अब तक ठोस कार्रवाई नहीं हुई।


प्रशासन की प्रतिक्रिया


शिकायतों के बाद अब प्रशासन हरकत में आया है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, प्रदूषण नियंत्रण विभाग जल्द ही इन फैक्ट्रियों का निरीक्षण करेगा। यदि फैक्ट्रियां दोषी पाई गईं तो उनके खिलाफ जुर्माना और संचालन बंद करने तक की कार्रवाई की जा सकती है।


स्थानीय निवासियों ने मांग की है कि गली नंबर-6 में चल रही इन फैक्ट्रियों की जल्द से जल्द जांच कराई जाए और नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाए, ताकि क्षेत्र में प्रदूषण कम हो सके और लोगों को राहत मिल सके।

गाजियाबाद: दोस्त की हत्या के बाद 7 घंटे तक शव के साथ बैठा रहा आरोपी, फिर छत से फेंक कर हुआ फरार



गाजियाबाद के रिछपालपुरी में हुए राकेश कश्यप हत्याकांड का खुलासा हो गया है। पुलिस ने आरोपी उमेश उर्फ अर्जुन को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 10 अगस्त की रात शराब पीने के दौरान गाली-गलौज को लेकर उसका राकेश से झगड़ा हुआ। इसी दौरान उमेश ने राकेश का सिर दीवार से दे मारा और फिर ईंट से कई बार वार करके उसकी हत्या कर दी।


हत्या के बाद आरोपी लगभग सात घंटे तक शव को कमरे में ही बेड में छिपाकर बैठा रहा। मृतक का भाई देर रात तलाश करते हुए पहुंचा तो आरोपी ने झूठ बोल दिया कि राकेश वहां से चला गया है।


रात करीब तीन बजे उमेश ने शव को कंबल में लपेटकर छत से नीचे खाली प्लॉट में फेंक दिया और सुबह फरार हो गया। गिरफ्तारी से पहले वह हरिद्वार, मथुरा, ललितपुर और फरीदाबाद में छिपता रहा। फरीदाबाद में तो उसने मजदूर बनकर दो दिन तक काम भी किया।


एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी ने बताया कि 11 अगस्त की रात राकेश का शव मिलने के बाद जांच शुरू की गई थी, जिसके आधार पर आरोपी तक पुलिस पहुंची।





शुक्रवार, 22 अगस्त 2025

गाजियाबाद डी-मार्ट मॉल में बम की धमकी, जांच में निकली बच्चों की शरारत

 



गाजियाबाद के टीला मोड़ स्थित डी-मार्ट मॉल में शुक्रवार को बम की धमकी से अफरा-तफरी मच गई। दरअसल, फीडबैक फॉर्म में किसी ने मॉल को उड़ाने की बात लिखी थी। नोट मिलते ही प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।


पुलिस बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वाड के साथ मौके पर पहुंची। मॉल को खाली कराकर सघन तलाशी ली गई, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इस दौरान मॉल के बाहर बड़ी संख्या में लोग जुट गए और माहौल तनावपूर्ण हो गया।


जांच में सामने आया कि गुरुवार को खरीदारी करने आए एक परिवार के साथ मौजूद बच्चे ने यह धमकी भरा संदेश मजाक में लिख दिया था। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है और परिवार का पता लगाने की कोशिश कर रही है।


एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, जिसमें बच्चे की हरकत साफ दिखाई दी। फिलहाल मॉल में स्थिति सामान्य है।


पूजा सामग्री गाड़ी में कूड़ा डालने पर विवाद, नगर निगम कर्मियों से मारपीट

 


गाजियाबाद के साहिबाबाद में पूजा सामग्री एकत्र करने वाली गाड़ी में कूड़ा डालने को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि जनकपुरी निवासी एक व्यक्ति ने नगर निगम के सुपरवाइजर कुलदीप और कर्मचारी ओमप्रकाश पर धारदार हथियार से हमला कर उन्हें घायल कर दिया।


घटना के बाद आक्रोशित निगम कर्मियों ने थाने पर हंगामा किया और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।


एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव ने बताया कि मामले में जांच जारी है और आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।


गाजियाबाद में 40 महिलाओं से लूट करने वाला लुटेरा एनकाउंटर में गिरफ्तार



गाजियाबाद पुलिस ने गुरुवार देर रात मुठभेड़ में कुख्यात लुटेरे आमिर को दबोच लिया। पीछा करने पर पुलिस ने उसके पैर में गोली मारी, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।



कैसे हुआ एनकाउंटर

इंदिरापुरम पुलिस हिंडन पुलिया पर चेकिंग कर रही थी, तभी बाइक सवार आमिर पुलिस को देखकर भागने लगा। घेराबंदी करने पर उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसमें एक सिपाही बाल-बाल बच गया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसके पैर में गोली मारी और गिरफ्तार कर लिया। मौके से एक बाइक और तमंचा बरामद हुआ।


लूट की वारदातों का मास्टरमाइंड

पूछताछ में आमिर ने कबूल किया कि वह हापुड़, नोएडा और गाजियाबाद में पिछले एक साल से महिलाओं को निशाना बना रहा था। चलते-चलते बाइक से झपट्टा मारकर मोबाइल, कुंडल और चेन लूट लेता और दिल्ली में बेच देता था। उसने अब तक करीब 40 महिलाओं से लूट की घटनाओं को अंजाम देने की बात मानी।


आरोपी का बैकग्राउंड

आमिर मूल रूप से हापुड़ के मोहल्ला चैनापुरी का रहने वाला है और गाजियाबाद के लोनी में किराए पर रह रहा था। उसके खिलाफ विभिन्न जिलों में आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।



गुरुवार, 21 अगस्त 2025

गाजियाबाद पुलिस की बड़ी सफलता: 20 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार


रिपोर्ट सौरव दीक्षित समाचार प्रभारी सच्चा युग 

गाजियाबाद। स्वाट टीम क्राइम ब्रांच व इंदिरापुरम थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चादर गैंग के 20 हजार रुपये के इनामी वांछित बदमाश को मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में दबोच लिया। आरोपी की पहचान संतोष जैसवाल उर्फ आसामी (24), निवासी रौतहट, नेपाल के रूप में हुई है।



कैसे पकड़ा गया आरोपी


20 अगस्त की रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी कनावनी पुलिया के पास आने वाला है। पुलिस चेकिंग के दौरान उसने बाइक मोड़कर भागने की कोशिश की। पीछा करने पर उसने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर झोंका। जवाबी कार्रवाई में संतोष के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिरफ्तार हुआ।


बरामद सामान


01 अवैध तमंचा (315 बोर)


01 खोखा कारतूस, 01 जिंदा कारतूस


चोरी की गई टिसॉट कंपनी की घड़ी (कीमत लगभग ₹43,000)


इंदिरापुरम क्षेत्र से चोरी की गई पैशन प्रो मोटरसाइकिल



आपराधिक इतिहास


संतोष वर्ष 2024 में जयपुरिया मॉल स्थित "साई क्रिएशन" घड़ी शोरूम से लाखों की घड़ियों की चोरी में वांछित था। घटना के बाद वह नेपाल भाग गया था। उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस उपायुक्त, ट्रांस हिण्डन जोन ने 20 हजार का इनाम घोषित किया था।


पुलिस का खुलासा


पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पेशे से पेंटर है और इसी बहाने दिल्ली-एनसीआर में शोरूम की रैकी करता था। अगस्त 2024 में साथियों के साथ शटर तोड़कर कई इंटरनेशनल ब्रांड की घड़ियां चोरी की थीं। उनमें से एक घड़ी बेचने वह दिल्ली-एनसीआर आया था, जहां पुलिस ने उसे पकड़ लिया।


👉 पुलिस टीम का कहना है कि आरोपी के अन्य आपराधिक मामलों की जांच की जा रही है और फरार साथियों की तलाश जारी है।


सीएम दरबार में हंगामा: रिटायर्ड फौजी ने MLA पर लगाए गंभीर आरोप, कहा– ‘जहर खाकर आया हूं’

 




लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब गाजियाबाद के लोनी निवासी रिटायर्ड फौजी सतबीर गुर्जर (65) ने अचानक कहा कि वह जहर खाकर आया है। सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत उन्हें सिविल अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उनकी हालत स्थिर बताई और निगरानी में रखा है।



सतबीर ने खुद को करगिल योद्धा बताते हुए आरोप लगाया कि लोनी से भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ‘नंदू टैक्स’ के नाम पर करोड़ों की वसूली कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि विधायक ने सरकार गिराने की साजिश रची थी, जिसका खुलासा उन्होंने सोशल मीडिया पर किया। इसके बाद से वे लगातार उत्पीड़न झेल रहे हैं। फौजी ने सीएम से सुरक्षा की गुहार लगाई और कहा कि उन्हें जान का खतरा है।


वहीं, विधायक नंद किशोर गुर्जर ने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि उनका सतबीर से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि सतबीर पर हत्या समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह अपनी छवि बचाने के लिए झूठे आरोप गढ़ रहे हैं।


👉 पुलिस और प्रशासन ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।



गाजियाबाद: राजेंद्र नगर इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्ट्रियों से फैल रहा प्रदूषण, लोगों ने प्रशासन से की शिकायत

गाजियाबाद के राजेंद्र नगर इंडस्ट्रियल एरिया की गली नंबर-6 में फैक्ट्रियों से हो रहे प्रदूषण ने स्थानीय लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। गल...