रिपोर्ट :- सौरव दीक्षित (समाचार प्रभारी )
गाजियाबाद में तीन पुलिसकर्मी निलंबित: व्यापारी की मदद की बजाय वसूले 15 हजार
गाजियाबाद में अलीगढ़ के पनीर व्यापारी से 15 हजार रुपये वसूलने के आरोप में पीआरवी के तीन पुलिसकर्मी निलंबित कर दिए गए। व्यापारी तालिब का आरोप है कि पनीर की खेप देने के बाद भुगतान न मिलने पर उन्होंने डायल 112 पर मदद मांगी, लेकिन मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने उन्हें ही गाड़ी में बैठाकर घंटों घुमाया और नंदग्राम थाने के बाहर पैसे लेकर छोड़ा।
मामला सामने आने पर पुलिस आयुक्त के निर्देश पर हेड कांस्टेबल नितिन, अशोक और चालक सिपाही शुभम को निलंबित किया गया। हालांकि, पीड़ित की शिकायत पर अब तक केस दर्ज नहीं हुआ है।
डीसीपी सिटी धवल जायसवाल ने बताया कि पीआरवी कर्मियों को नियमों के तहत पीड़ित को थाने ले जाना चाहिए था, लेकिन उन्होंने प्रक्रिया का पालन नहीं किया। पनीर से जुड़े विवाद की जांच जारी है, जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी।