गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में व्यापारी से लूट करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इनमें से दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है, जबकि तीसरे को घेराबंदी कर दबोचा गया। पुलिस ने इनके पास से लूटे गए 5 लाख रुपये नकद, दो तमंचे और एक बाइक बरामद की है।
लूट की वारदात 14 जुलाई की रात
सिद्धार्थ विहार निवासी व्यापारी प्रवेश बिश्नोई, जो ग्रॉसरी का कारोबार करते हैं, 14 जुलाई की रात अपनी दुकान बंद कर वसुंधरा सेक्टर-13 से घर लौट रहे थे। इसी दौरान हिंडन पुश्ते के पास तीन बदमाशों ने उन्हें तमंचे के बल पर रोककर 5 लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया। विरोध करने पर एक बदमाश ने उनके सिर पर तमंचा तानते हुए धमकी दी और जान से मारने की बात कही।
मुठभेड़ में दो बदमाश घायल
बुधवार रात इंदिरापुरम पुलिस और ट्रांस हिंडन जोन की स्वाट टीम वसुंधरा टी-पॉइंट पर चेकिंग कर रही थी। तभी रेलवे अंडरपास की ओर से तीन युवक बाइक पर आते दिखे। रुकने का इशारा करने पर वे भागने लगे और कच्चे रास्ते की ओर दौड़ पड़े। पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दो बदमाशों – मुकुल (निवासी भीमनगर, थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक) और सुरेंद्र (निवासी बीटा-2, नोएडा) के पैरों में गोली मारी। तीसरे आरोपी आकाश (निवासी नट मढ़ैया चौक, नोएडा) को बिना घायल किए गिरफ्तार कर लिया गया।
लूट की पूरी योजना पहले से थी तय
पूछताछ में घायल बदमाश मुकुल ने बताया कि उन्हें जानकारी थी कि व्यापारी प्रवेश बिश्नोई हमेशा मोटी रकम साथ रखते हैं। इसी वजह से उन्होंने रेकी कर वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई। पुलिस ने बताया कि इस गैंग पर गाजियाबाद और नोएडा में 20 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।
एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने घटनास्थल पर पहुंचकर पूरी जानकारी ली और कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।