सच्चा युग अखबार गाजियाबाद

गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

सोमवार, 28 जुलाई 2025

रात में उड़ते ड्रोन से गांवों में दहशत, किसानों ने थाने पर किया प्रदर्शन

 



गाजियाबाद के मोदीनगर क्षेत्र में रात के समय अज्ञात ड्रोन की गतिविधियों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। इसको लेकर भारतीय किसान यूनियन किसान सभा (अराजनीतिक) के बैनर तले दर्जनभर गांवों के किसानों ने निवाड़ी थाने पर जोरदार प्रदर्शन किया और डीसीपी ग्रामीण मुरादनगर के नाम ज्ञापन थाना प्रभारी को सौंपा।



किसानों ने बताया कि निवाड़ी थाना क्षेत्र के कई गांवों—जैसे निवाड़ी, नगला आंकखु, सुहाना, मोहम्मदपुर, कुम्हैड़ा और सारा—में कई रातों से ड्रोन उड़ते देखे गए हैं। इससे महिलाएं और बच्चे डरे हुए हैं, और ग्रामीणों को रात-रात भर जागकर पहरा देना पड़ रहा है। चोरी और डकैती की आशंका ने पूरे इलाके को तनावग्रस्त कर दिया है।

प्रदर्शन में निवाड़ी, पतला, सिखेड़ा, पुठरी नगला, ग्यासपुर, बांदीपुर, पैगा, झलावा और सौंदा समेत कई गांवों के किसान शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ड्रोन गतिविधियों पर रोक नहीं लगी और ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं हुई, तो वे डीसीपी कार्यालय पर धरना देंगे।

ज्ञापन सौंपने वालों में यूनियन के राष्ट्रीय संरक्षक सत्येंद्र त्यागी, युवा जिलाध्यक्ष रोहित चौधरी, अमरीश त्यागी, हरिओम त्यागी, अनिल त्यागी, नरेंद्र त्यागी, राजकुमार वर्मा और संदीप जिंदवाल सहित कई लोग मौजूद थे।

जमीन घोटाले में बड़ी कार्रवाई: आरोपी राजीव चौहान की हरिद्वार स्थित 3 करोड़ की संपत्ति जब्त, अब तक 5.5 करोड़ की संपत्ति सील

 



गाजियाबाद। जमीन फर्जीवाड़े और धोखाधड़ी के मामले में गाजियाबाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी राजीव कुमार चौहान की हरिद्वार के कांगड़ी गांव स्थित करीब तीन करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति को जब्त कर लिया है। इसके साथ ही मामले में सहआरोपी नाजिया अख्तर के भाई की 10 लाख रुपये कीमत की कार भी पुलिस ने कब्जे में ले ली है।


इससे पहले, पुलिस ने नाजिया अख्तर की 2.40 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति को भी जब्त किया था, जिसमें चमन कॉलोनी स्थित मकान और दो मिनी बसें शामिल थीं। गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज इस मामले में अब तक कुल 5.5 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की जा चुकी है।


तीन मुख्य आरोपी, कई मुकदमे दर्ज


जमीन घोटाले से जुड़ा यह पूरा गिरोह लंबे समय से लोगों को फर्जी दस्तावेजों के जरिए प्लॉट और मकान बेचकर ठग रहा था।


राजीव कुमार चौहान, निवासी गौर होम्स, गोविंदपुरम — उस पर कविनगर थाने में 6 मुकदमे दर्ज हैं।


सुनीता चौहान, निवासी केएम रेजिडेंसी, राजनगर एक्सटेंशन — इस पर 4 मुकदमे।


नाजिया अख्तर, निवासी चमन कॉलोनी — इस पर 3 मुकदमे दर्ज हैं।



तीनों के खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक षड्यंत्र के अलावा गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज है।


अधिकारियों का बयान


गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों ने बताया कि, "गैंगस्टर एक्ट के तहत आरोपियों की अवैध संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई लगातार जारी है। इस गिरोह के खिलाफ अब तक 5.5 करोड़ की संपत्ति सीज की जा चुकी है। आगे अन्य आरोपियों पर भी इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी।"


जांच जारी, और भी हो सकती हैं जब्तियां


पुलिस की जांच में अब भी कई अन्य संपत्तियों और बैंक खातों की जानकारी सामने आ रही है। अधिकारियों का कहना है कि जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, गिरोह के अन्य सदस्यों की संपत्तियों की भी पहचान कर उन्हें जब्त किया जाएगा। जमीन के नाम पर आम लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाला यह गिरोह अब कानून के शिकंजे में है।


फर्जी राजदूत और हवाला कारोबारी हर्षवर्धन जैन को पांच दिन की पुलिस रिमांड, बड़े फर्जीवाड़े का हो सकता है खुलासा




रिपोर्ट :-सौरव दीक्षित (समाचार प्रभारी )

गाजियाबाद। फर्जी राजदूत पद का दावा करने वाले और हवाला कारोबार में लिप्त हर्षवर्धन जैन को गाजियाबाद पुलिस को पांच दिन की रिमांड मिल गई है। मंगलवार सुबह 10 बजे से 2 अगस्त शाम 4 बजे तक पुलिस उसे कस्टडी में लेकर पूछताछ कर सकेगी। पुलिस को उम्मीद है कि इस पूछताछ में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैले फर्जीवाड़े का पर्दाफाश हो सकता है


विदेश मंत्रालय की जाली मुहर बरामद


पुलिस ने कोर्ट में बताया कि हर्षवर्धन के पास से विदेश मंत्रालय की मुहर बरामद की गई है, जो प्रथम दृष्टया नकली प्रतीत हो रही है। यह जानना जरूरी है कि उसने यह जाली मुहर कहां से बनवाई और किन दस्तावेजों में इसका इस्तेमाल किया। इसके साथ ही जांच में उसके कई सहयोगियों के नाम भी सामने आए हैं, जिनके बारे में पूछताछ जरूरी है।


डायरी से मिली कंपनियों और लेन-देन की जानकारी


आरोपित के पास से एक डायरी बरामद हुई है जिसमें देश-विदेश की कई कंपनियों के नाम और उनके लेन-देन का ब्यौरा दर्ज है। पुलिस इन दस्तावेजों और कंपनियों की असलियत जानने के लिए उससे पूछताछ करेगी। इसके अलावा, उसकी कंपनियों और बैंक खातों की जानकारी भी जुटाई जा रही है ताकि अवैध लेन-देन की पुष्टि की जा सके।


रिमांड का विरोध, बरामद रकम पर सवाल


बचाव पक्ष के वकील जयवीर सिंह ने रिमांड का विरोध करते हुए दावा किया कि हर्षवर्धन के यहां से 60 लाख रुपये बरामद हुए थे, लेकिन एसटीएफ ने सिर्फ 44.70 लाख की बरामदगी दिखाई है। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने पांच दिन की रिमांड मंजूर की।


दिल्ली और गुजरात ले जाया जाएगा आरोपी


पूछताछ के दौरान एसटीएफ हर्षवर्धन जैन को दिल्ली और गुजरात भी ले जाएगी। शुरुआती जांच में उसके पांच सहयोगियों – रशिक लाल, नितिन हैन, अभिषेक डालमिया, आलोक दुलिया और दीपक भंडारी – के नाम सामने आए हैं, जिनसे जुड़े संबंधों और गतिविधियों को लेकर पूछताछ की जाएगी।


गोवा में कैसिनो खोलने की योजना भी उजागर


जांच में यह भी सामने आया है कि हर्षवर्धन गोवा में एक बड़ा कैसिनो और रिज़ॉर्ट शुरू करने की तैयारी में था। इसके लिए विदेशों में खोली गई कंपनियों के माध्यम से काले धन को निवेश कर वैध रूप देने की योजना बनाई गई थी। इससे पहले कि योजना पूरी होती, एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार कर लिया।


1000 करोड़ से ज्यादा का घोटाला!


एसटीएफ की प्रारंभिक जांच के अनुसार, हर्षवर्धन जैन ने पिछले 25 वर्षों में विदेशों में 25 से अधिक फर्जी कंपनियां खड़ी कीं और करोड़ों रुपये हवाला के जरिए सफेद किए। उसके बैंक खातों में करोड़ों के लेन-देन का ब्यौरा मिला है। अब जांच एजेंसियां इन कंपनियों की जांच और धन के स्रोत का पूरा ब्योरा जुटा रही हैं।


झूठे केस में फंसाने की धमकी से परेशान युवक ने की आत्महत्या, युवती समेत 5 के खिलाफ मामला दर्ज

 



गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत करेहड़ा इलाके में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के परिजनों का आरोप है कि युवक को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जा रही थी और लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। पुलिस ने इस मामले में एक युवती समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मृतक की पहचान मनजीत के रूप में हुई है। उसके पिता दिलीप कुमार के मुताबिक, 25 जुलाई को मनजीत ने इंदिरापुरम स्थित एक घर में फांसी लगाकर जान दे दी। जिस मकान में यह घटना हुई, वह पूर्णिमा नामक युवती का बताया जा रहा है। आत्महत्या से पहले मनजीत ने एक वीडियो रिकॉर्ड कर अपनी भाभी को भेजा था, जिसकी जानकारी परिजनों को अगले दिन हुई।

परिजनों का कहना है कि पूर्णिमा और उसके परिवार ने मनजीत से दो से तीन लाख रुपये उधार लिए थे। जब मनजीत ने पैसे वापस मांगे, तो उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी दी गई और लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। इस दबाव से परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर पूर्णिमा, उसकी मां, भाई, पिता और एक अन्य व्यक्ति आशीष गोयल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव ने बताया कि मामले की जांच जारी है, साक्ष्य जुटाने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंडन एयरपोर्ट से वाराणसी की उड़ान रद्द, यात्रियों में नाराजगी: लगातार दूसरे दिन कैंसिल हुई फ्लाइटें, एयरलाइन स्टाफ पर लापरवाही के आरोप

 



गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से वाराणसी के लिए रवाना होने वाली इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट सोमवार सुबह 10:30 बजे उड़ान भरने वाली थी, लेकिन तकनीकी कारणों से ऐन वक्त पर रद्द कर दी गई। फ्लाइट कैंसिल होने से यात्रियों में भारी नाराजगी देखी गई।


यात्रियों को नहीं मिली सही जानकारी


फ्लाइट रद्द होने के बाद न तो एयरलाइन स्टाफ ने यात्रियों को समय रहते कोई स्पष्ट जानकारी दी, और न ही वैकल्पिक इंतजाम किए। यात्रियों ने आरोप लगाया कि उन्हें घंटों एयरपोर्ट पर बैठाकर छोड़ दिया गया और किसी ने उनकी सहायता नहीं की।


कल भी तीन फ्लाइटें रद्द


इससे पहले रविवार देर शाम भी एयरपोर्ट पर अव्यवस्थाओं का नजारा देखने को मिला था, जब तकनीकी खराबी और पार्किंग की जगह की कमी के चलते तीन उड़ानें रद्द कर दी गईं थीं। इनमें एयर इंडिया एक्सप्रेस और इंडिगो की फ्लाइटें शामिल थीं, जिनकी रद्दीकरण से सैकड़ों यात्री प्रभावित हुए।


विमान में फंसे यात्री, घुटन से बिगड़ी तबीयत


सबसे ज्यादा परेशानी एयर इंडिया एक्सप्रेस की कोलकाता जाने वाली फ्लाइट IX1512 के यात्रियों को हुई। उन्हें विमान में बैठा दिया गया था, लेकिन उड़ान से पहले तकनीकी खराबी सामने आई। एयर कंडीशनिंग सिस्टम बंद था और खिड़कियां सील थीं, जिससे करीब एक घंटे तक विमान में बैठे यात्रियों को घुटन और बेचैनी का सामना करना पड़ा।


एयरलाइन स्टाफ रहा नाकाम


घबराए यात्रियों ने जब मदद मांगी तो स्टाफ की ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इस दौरान कई यात्रियों की तबीयत भी बिगड़ने लगी। जब विमान उड़ान भरने में विफल रहा, तो नाराज यात्रियों ने एयरपोर्ट टर्मिनल पर जमकर हंगामा किया।


यात्रियों ने मांग की है कि एयरलाइन और एयरपोर्ट प्रबंधन यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं को लेकर जवाबदेही तय करें और बार-बार फ्लाइट रद्द होने जैसी घटनाओं पर तत्काल रोक लगे।


छठी मंजिल से गिरकर 14 वर्षीय छात्रा की मौत: गाजियाबाद की गुलमोहर एनक्लेव सोसायटी में देर रात हुआ हादसा

 



गाजियाबाद के राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एनक्लेव सोसायटी में रविवार रात दर्दनाक हादसा हो गया। सोसायटी के M-1 टावर की छठी मंजिल से 14 साल की छात्रा खुशी नीचे गिर गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

रात करीब 12 बजे छात्रा के गिरने की आवाज सुनकर गार्ड मौके पर पहुंचे और तत्काल परिजनों को सूचना दी। आनन-फानन में छात्रा को यशोदा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के अनुसार, खुशी अपने पिता अभिषेक, सौतेली मां और छोटी बहन के साथ छठी मंजिल पर रहती थी। हादसे के वक्त सौतेली मां घर पर नहीं थीं।

बहनों के बीच विवाद के बाद हुआ हादसा

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि घटना से पहले खुशी और उसकी छोटी बहन के बीच कहासुनी हुई थी। इसी दौरान खुशी रेलिंग के पास खड़ी थी और अचानक नीचे गिर गई।

घटना की सूचना मिलने पर सिहानी गेट थाना क्षेत्र की नासिरपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

परिवार में पहले से तनाव

पुलिस ने बताया कि खुशी के पिता अभिषेक की पहली पत्नी से तलाक हो चुका है। दूसरी पत्नी से उनका कोई संतान नहीं है। हादसे के वक्त घर में सिर्फ दोनों बेटियां थीं।

जांच जारी, अभी तक तहरीर नहीं

एडिशनल पुलिस कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। अब तक परिवार की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। छात्रा किन परिस्थितियों में गिरी, यह स्पष्ट नहीं है। जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।

रविवार, 27 जुलाई 2025

गाजियाबाद: आढ़ती आत्महत्या मामले में चौकी प्रभारी के खिलाफ जांच शुरू, लेनदेन विवाद में दबाव डालकर समझौता कराने का आरोप

 रिपोर्ट सौरव दीक्षित 


गाजियाबाद के साहिबाबाद में सब्जी मंडी के आढ़ती योगेंद्र राघव की आत्महत्या मामले में रेलवे रोड चौकी प्रभारी लालचंद कनौजिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उन पर लेनदेन विवाद में जबरन समझौता कराने और मृतक को अवैध रूप से हिरासत में रखने का आरोप लगा है। इस मामले में उनके खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी गई है।

डीसीपी निमिष पाटिल


परिवार नाराज़, आरोपियों की गिरफ्तारी की कर रहे मांग

62 वर्षीय योगेंद्र राघव ने शुक्रवार सुबह अपने घर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ जिसमें उन्होंने कारोबारी साझेदार राशिद और उसके साथियों पर धमकी देने और चौकी प्रभारी लालचंद कनौजिया पर जबरन समझौता लिखवाने का आरोप लगाया।


मृतक के भाई नरेंद्र राघव और परिवार के अन्य सदस्यों ने दो दिन बीतने के बावजूद किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने आरोपी दरोगा को निलंबित कर तत्काल गिरफ्तारी और अन्य आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।


डीसीपी ने जांच एसीपी को सौंपी

डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने चौकी प्रभारी की भूमिका की जांच एसीपी साहिबाबाद को सौंपी है और शीघ्र रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने कहा कि जांच के निष्कर्ष के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, डीसीपी देहात सुरेंद्रनाथ तिवारी ने बताया कि सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं और जल्द ठोस कार्रवाई होगी।


साजिश और धमकी का आरोप

मृतक योगेंद्र राघव "बाबा भोलेनाथ फ्रूट एंड कंपनी" के नाम से साहिबाबाद सब्जी मंडी में फलों का कारोबार करते थे। सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा कि कारोबारी साझेदार राशिद ने अन्य लोगों के साथ मिलकर घर में घुसकर धमकाया और पुलिस की मिलीभगत से चौकी में बंद कर दबाव बनाया गया।


मुकदमा दर्ज, जांच जारी

मृतक के पुत्र की शिकायत पर मसूरी थाने में दरोगा लालचंद कनौजिया, राशिद, अतुल, राशिद के भाई सानू और कल्लू के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने, धमकी देने और अवैध हिरासत जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।


पुलिस जांच कर रही है, लेकिन परिवार अब भी इंसाफ की आस में है।


रात में उड़ते ड्रोन से गांवों में दहशत, किसानों ने थाने पर किया प्रदर्शन

  गाजियाबाद के मोदीनगर क्षेत्र में रात के समय अज्ञात ड्रोन की गतिविधियों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है । इसको लेकर भारतीय किसान यूनियन ...