सच्चा युग अखबार गाजियाबाद

गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

मंगलवार, 29 जुलाई 2025

गाजियाबाद में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा नगर निगम, जलभराव से कारोबारी की कार खराब — आम जनता भी बेहाल

 



गाजियाबाद में नगर निगम की लापरवाही और भ्रष्टाचार का खामियाजा अब आम लोगों और कारोबारियों को भुगतना पड़ रहा है। हाल ही में एक कारोबारी की मर्सिडीज कार शहर में हुए जलभराव के कारण खराब हो गई। कार को ठीक कराने में पांच लाख रुपये का खर्च आया, जिसके बाद कारोबारी ने नगर निगम को लीगल नोटिस भेजकर क्षतिपूर्ति की मांग की है।

कारोबारी का कहना है कि शहर में ड्रेनेज और जल निकासी की कोई उचित व्यवस्था नहीं है। हर बारिश में सड़कों पर तालाब जैसा नजारा हो जाता है। महंगी गाड़ियां ही नहीं, आम लोगों की दुपहिया और छोटे वाहन भी बर्बाद हो रहे हैं।

न केवल कारोबारी, बल्कि आम जनता भी नगर निगम की कार्यप्रणाली से बेहद परेशान है। जलभराव, टूटी सड़कें, कूड़े के ढेर और सफाई व्यवस्था की बदहाली लोगों के लिए रोजमर्रा की परेशानी बन गई है। नागरिकों का कहना है कि टैक्स देने के बावजूद उन्हें मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं।

स्थानीय लोगों ने मांग की है कि नगर निगम के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और जिनकी संपत्ति को नुकसान हुआ है, उन्हें मुआवजा दिया जाए।

गाजियाबाद: गोल्ड लोन कंपनी के लॉकर में नकली सोना मिला, पानीपत में बेच दिया गया था असली सोना; मैनेजर और चपरासी पर केस दर्ज

 



गाजियाबाद के शास्त्रीनगर स्थित मण्णापुरम गोल्ड लोन कंपनी के लॉकर में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। ऑडिट के दौरान यह खुलासा हुआ कि लॉकर में रखा गिरवी सोना नकली है। मामले की गहन जांच में सामने आया कि कंपनी का ब्रांच मैनेजर असली सोना पानीपत में एक सर्राफ को बेच चुका है और उसकी जगह नकली चूड़ियां लॉकर में रख दी गई थीं।


जानकारी के मुताबिक, यह धोखाधड़ी 7 जुलाई को की गई थी। मैनेजर ने लॉकर से असली सोने का पैकेट निकालकर पानीपत में बेच दिया और फिर चार नकली चूड़ियों को पैक करके उसकी जगह रख दिया। ऑडिट के दौरान पैकेट पर लगी सील संदिग्ध पाई गई, जिसके बाद गड़बड़ी का खुलासा हुआ।


इतना ही नहीं, इस मामले की भनक जब एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को लगी तो उसे चुप रहने के लिए कूलर, पंखा और 20 हजार रुपये दिए गए। कंपनी प्रबंधन ने पूरे मामले की शिकायत कविनगर थाने में की, जिसके आधार पर ब्रांच मैनेजर और चपरासी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


गाजियाबाद आत्महत्या मामला: आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर परिजनों में आक्रोश, कमिश्नर से की शिकायत

 



गाजियाबाद। साहिबाबाद में आढ़त कारोबारी योगेंद्र राघव उर्फ पप्पू (62) की आत्महत्या मामले में कार्रवाई न होने से परिजनों में गहरा रोष है। सोमवार को मृतक के परिजन क्षत्रिय समाज के उपाध्यक्ष नरेंद्र राघव के नेतृत्व में पुलिस आयुक्त जे. रविंदर गौड़ से मिले और चार दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर नाराजगी जताई।

चौकी इंचार्ज को सस्पेंड करने की मांग
परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने अब तक आरोपी दरोगा लालचंद कनोजिया और अन्य के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। यहां तक कि विवेचना अधिकारी ने पूछताछ तक नहीं की। उन्होंने चौकी इंचार्ज को तत्काल निलंबित करने की मांग की।

पुलिस पर दबाव में समझौता कराने का आरोप
परिवार ने बताया कि योगेंद्र राघव को आरोपी राशिद, उसके भाइयों और मुनीम अतुल द्वारा धमकाया गया था कि वे मकान, दुकान या औलाद बेचकर पैसे चुकाएं। पुलिस चौकी में उनसे जबरन समझौते पर दस्तखत भी कराए गए थे।

जांच के आदेश दिए गए
पुलिस आयुक्त ने मसूरी एसीपी लिपि नगायच को मामले की गहन जांच कर रिपोर्ट
भेजने के निर्देश दिए हैं। वहीं डीसीपी हिंडन निमिष पाटिल ने बताया कि लिंक रोड चौकी इंचार्ज की भूमिका की जांच एसीपी साहिबाबाद को सौंपी गई है।

गाजियाबाद की पॉश सोसाइटी में आत्महत्या की घटना: पति ने 30वीं मंजिल से लगाई छलांग

 



गाजियाबाद की SKARDI सोसाइटी में सोमवार रात एक व्यक्ति ने 30वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। गिरते ही उसका सिर फट गया और मौके पर ही मौत हो गई। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। मौके पर डायल 112 टीम और कविनगर थाना प्रभारी योगेंद्र मलिक भी पहुंचे और जांच शुरू की।


पत्नी से विवाद बना आत्महत्या की वजह

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान संजीव अग्रवाल के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि उन्होंने पत्नी से घरेलू विवाद के चलते यह कदम उठाया। पुलिस का कहना है कि पारिवारिक तनाव संजीव की आत्महत्या की मुख्य वजह रहा।


एक महीने में दूसरी आत्महत्या की घटना

SKARDI सोसाइटी में यह एक महीने के भीतर आत्महत्या की दूसरी घटना है। इससे पहले रविवार रात, सिहानी गेट क्षेत्र की गुलमोहर एनक्लेव सोसाइटी में 14 साल की छात्रा ने पिता की डांट से आहत होकर छठी मंजिल से कूदकर जान दे दी थी।


सोमवार, 28 जुलाई 2025

रात में उड़ते ड्रोन से गांवों में दहशत, किसानों ने थाने पर किया प्रदर्शन

 



गाजियाबाद के मोदीनगर क्षेत्र में रात के समय अज्ञात ड्रोन की गतिविधियों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। इसको लेकर भारतीय किसान यूनियन किसान सभा (अराजनीतिक) के बैनर तले दर्जनभर गांवों के किसानों ने निवाड़ी थाने पर जोरदार प्रदर्शन किया और डीसीपी ग्रामीण मुरादनगर के नाम ज्ञापन थाना प्रभारी को सौंपा।



किसानों ने बताया कि निवाड़ी थाना क्षेत्र के कई गांवों—जैसे निवाड़ी, नगला आंकखु, सुहाना, मोहम्मदपुर, कुम्हैड़ा और सारा—में कई रातों से ड्रोन उड़ते देखे गए हैं। इससे महिलाएं और बच्चे डरे हुए हैं, और ग्रामीणों को रात-रात भर जागकर पहरा देना पड़ रहा है। चोरी और डकैती की आशंका ने पूरे इलाके को तनावग्रस्त कर दिया है।

प्रदर्शन में निवाड़ी, पतला, सिखेड़ा, पुठरी नगला, ग्यासपुर, बांदीपुर, पैगा, झलावा और सौंदा समेत कई गांवों के किसान शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ड्रोन गतिविधियों पर रोक नहीं लगी और ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं हुई, तो वे डीसीपी कार्यालय पर धरना देंगे।

ज्ञापन सौंपने वालों में यूनियन के राष्ट्रीय संरक्षक सत्येंद्र त्यागी, युवा जिलाध्यक्ष रोहित चौधरी, अमरीश त्यागी, हरिओम त्यागी, अनिल त्यागी, नरेंद्र त्यागी, राजकुमार वर्मा और संदीप जिंदवाल सहित कई लोग मौजूद थे।

जमीन घोटाले में बड़ी कार्रवाई: आरोपी राजीव चौहान की हरिद्वार स्थित 3 करोड़ की संपत्ति जब्त, अब तक 5.5 करोड़ की संपत्ति सील

 



गाजियाबाद। जमीन फर्जीवाड़े और धोखाधड़ी के मामले में गाजियाबाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी राजीव कुमार चौहान की हरिद्वार के कांगड़ी गांव स्थित करीब तीन करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति को जब्त कर लिया है। इसके साथ ही मामले में सहआरोपी नाजिया अख्तर के भाई की 10 लाख रुपये कीमत की कार भी पुलिस ने कब्जे में ले ली है।


इससे पहले, पुलिस ने नाजिया अख्तर की 2.40 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति को भी जब्त किया था, जिसमें चमन कॉलोनी स्थित मकान और दो मिनी बसें शामिल थीं। गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज इस मामले में अब तक कुल 5.5 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की जा चुकी है।


तीन मुख्य आरोपी, कई मुकदमे दर्ज


जमीन घोटाले से जुड़ा यह पूरा गिरोह लंबे समय से लोगों को फर्जी दस्तावेजों के जरिए प्लॉट और मकान बेचकर ठग रहा था।


राजीव कुमार चौहान, निवासी गौर होम्स, गोविंदपुरम — उस पर कविनगर थाने में 6 मुकदमे दर्ज हैं।


सुनीता चौहान, निवासी केएम रेजिडेंसी, राजनगर एक्सटेंशन — इस पर 4 मुकदमे।


नाजिया अख्तर, निवासी चमन कॉलोनी — इस पर 3 मुकदमे दर्ज हैं।



तीनों के खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक षड्यंत्र के अलावा गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज है।


अधिकारियों का बयान


गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों ने बताया कि, "गैंगस्टर एक्ट के तहत आरोपियों की अवैध संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई लगातार जारी है। इस गिरोह के खिलाफ अब तक 5.5 करोड़ की संपत्ति सीज की जा चुकी है। आगे अन्य आरोपियों पर भी इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी।"


जांच जारी, और भी हो सकती हैं जब्तियां


पुलिस की जांच में अब भी कई अन्य संपत्तियों और बैंक खातों की जानकारी सामने आ रही है। अधिकारियों का कहना है कि जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, गिरोह के अन्य सदस्यों की संपत्तियों की भी पहचान कर उन्हें जब्त किया जाएगा। जमीन के नाम पर आम लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाला यह गिरोह अब कानून के शिकंजे में है।


फर्जी राजदूत और हवाला कारोबारी हर्षवर्धन जैन को पांच दिन की पुलिस रिमांड, बड़े फर्जीवाड़े का हो सकता है खुलासा




रिपोर्ट :-सौरव दीक्षित (समाचार प्रभारी )

गाजियाबाद। फर्जी राजदूत पद का दावा करने वाले और हवाला कारोबार में लिप्त हर्षवर्धन जैन को गाजियाबाद पुलिस को पांच दिन की रिमांड मिल गई है। मंगलवार सुबह 10 बजे से 2 अगस्त शाम 4 बजे तक पुलिस उसे कस्टडी में लेकर पूछताछ कर सकेगी। पुलिस को उम्मीद है कि इस पूछताछ में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैले फर्जीवाड़े का पर्दाफाश हो सकता है


विदेश मंत्रालय की जाली मुहर बरामद


पुलिस ने कोर्ट में बताया कि हर्षवर्धन के पास से विदेश मंत्रालय की मुहर बरामद की गई है, जो प्रथम दृष्टया नकली प्रतीत हो रही है। यह जानना जरूरी है कि उसने यह जाली मुहर कहां से बनवाई और किन दस्तावेजों में इसका इस्तेमाल किया। इसके साथ ही जांच में उसके कई सहयोगियों के नाम भी सामने आए हैं, जिनके बारे में पूछताछ जरूरी है।


डायरी से मिली कंपनियों और लेन-देन की जानकारी


आरोपित के पास से एक डायरी बरामद हुई है जिसमें देश-विदेश की कई कंपनियों के नाम और उनके लेन-देन का ब्यौरा दर्ज है। पुलिस इन दस्तावेजों और कंपनियों की असलियत जानने के लिए उससे पूछताछ करेगी। इसके अलावा, उसकी कंपनियों और बैंक खातों की जानकारी भी जुटाई जा रही है ताकि अवैध लेन-देन की पुष्टि की जा सके।


रिमांड का विरोध, बरामद रकम पर सवाल


बचाव पक्ष के वकील जयवीर सिंह ने रिमांड का विरोध करते हुए दावा किया कि हर्षवर्धन के यहां से 60 लाख रुपये बरामद हुए थे, लेकिन एसटीएफ ने सिर्फ 44.70 लाख की बरामदगी दिखाई है। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने पांच दिन की रिमांड मंजूर की।


दिल्ली और गुजरात ले जाया जाएगा आरोपी


पूछताछ के दौरान एसटीएफ हर्षवर्धन जैन को दिल्ली और गुजरात भी ले जाएगी। शुरुआती जांच में उसके पांच सहयोगियों – रशिक लाल, नितिन हैन, अभिषेक डालमिया, आलोक दुलिया और दीपक भंडारी – के नाम सामने आए हैं, जिनसे जुड़े संबंधों और गतिविधियों को लेकर पूछताछ की जाएगी।


गोवा में कैसिनो खोलने की योजना भी उजागर


जांच में यह भी सामने आया है कि हर्षवर्धन गोवा में एक बड़ा कैसिनो और रिज़ॉर्ट शुरू करने की तैयारी में था। इसके लिए विदेशों में खोली गई कंपनियों के माध्यम से काले धन को निवेश कर वैध रूप देने की योजना बनाई गई थी। इससे पहले कि योजना पूरी होती, एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार कर लिया।


1000 करोड़ से ज्यादा का घोटाला!


एसटीएफ की प्रारंभिक जांच के अनुसार, हर्षवर्धन जैन ने पिछले 25 वर्षों में विदेशों में 25 से अधिक फर्जी कंपनियां खड़ी कीं और करोड़ों रुपये हवाला के जरिए सफेद किए। उसके बैंक खातों में करोड़ों के लेन-देन का ब्यौरा मिला है। अब जांच एजेंसियां इन कंपनियों की जांच और धन के स्रोत का पूरा ब्योरा जुटा रही हैं।


गाजियाबाद में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा नगर निगम, जलभराव से कारोबारी की कार खराब — आम जनता भी बेहाल

  गाजियाबाद में नगर निगम की लापरवाही और भ्रष्टाचार का खामियाजा अब आम लोगों और कारोबारियों को भुगतना पड़ रहा है। हाल ही में एक कारोबारी की म...