गाजियाबाद की एसोटेक सोसाइटी में एक बार फिर लिफ्ट हादसा सामने आया है। इस बार कुछ छोटे बच्चे लिफ्ट में फंस गए और करीब 20 से 25 मिनट तक उसमें बंद रहे। इस दौरान बच्चे घबरा गए और रोने लगे। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बच्चों की हालत देखी जा सकती है।
स्थानीय गार्ड ने जब बच्चों के फंसे होने की जानकारी समिति के सदस्यों को दी, तो मौके पर हड़कंप मच गया। कड़ी मशक्कत के बाद बच्चों को लिफ्ट से सुरक्षित बाहर निकाला गया। गनीमत रही कि समय रहते रेस्क्यू कर लिया गया और कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
यह पहली बार नहीं है जब सोसाइटी में लिफ्ट फंसने की घटना हुई हो। 23 जून को भी इसी सोसाइटी में एक परिवार लिफ्ट में फंस गया था, जिन्हें आधे घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया था। उस समय भी पुलिस को शिकायत दी गई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
लोगों का कहना है कि लिफ्ट की मेंटेनेंस को लेकर पहले भी कई बार शिकायत की जा चुकी है। बावजूद इसके कोई समाधान नहीं निकाला गया। बताया जा रहा है कि सोसाइटी की लिफ्ट की एएमसी (Annual Maintenance Contract) भी खत्म हो चुकी है, जिसे अब तक रिन्यू नहीं किया गया है।
स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि लिफ्ट से जुड़े नियम-कानून केवल कागजों तक सीमित हैं। जमीनी हकीकत बिल्कुल अलग है, और बार-बार की घटनाओं से लोगों की जान को खतरा बना हुआ है। घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई, लेकिन तब तक बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया था।