गाजियाबाद। नंदग्राम थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने प्रशिक्षु सिपाही पर दो वर्षों तक शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने पुलिस में भर्ती होने के बाद शादी से इन्कार कर दिया और अपने माता-पिता को समझौते के लिए भेजा, जिन्होंने उसकी विधवा मां और भाई को धमकाया।
एसीपी पूनम मिश्रा ने बताया कि राजनगर एक्सटेंशन स्थित एक सोसायटी में अपने मामा के घर रहकर पढ़ाई करने वाली युवती की दोस्ती करीब दो वर्ष पहले बागपत जनपद के बिराल बड़ौत गांव निवासी रजत कुमार से हुई थी। आरोप है कि रजत ने युवती को शादी का भरोसा दिलाकर लगातार शारीरिक उत्पीड़न किया।
युवती का कहना है कि पुलिस भर्ती में चयन होने के बाद रजत ने शादी से साफ इंकार कर दिया और बताया कि उसके माता-पिता ने उसका रिश्ता कहीं और तय कर दिया है। वर्तमान में आरोपी बिजनौर पुलिस लाइन में प्रशिक्षण ले रहा है।
पीड़िता ने बताया कि 26 जुलाई को जब वह बिजनौर पुलिस लाइन पहुंची और तहरीर दी, तो इसकी जानकारी आरोपी को मिल गई। इसके बाद आरोपी के माता-पिता ने उसके घर जाकर मां और भाई को धमकाया।
नंदग्राम पुलिस ने युवती की तहरीर पर प्रशिक्षु सिपाही रजत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि पीड़िता ने कुछ साक्ष्य भी उपलब्ध कराए हैं और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। साथ ही बिजनौर पुलिस को पत्र भेजा जाएगा।