सच्चा युग अखबार गाजियाबाद

गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

रविवार, 20 जुलाई 2025

सीएम योगी ने गाजियाबाद के दूधेश्वरनाथ मंदिर में जलाभिषेक किया, कांवड़ यात्रा रूट का हेलीसे सर्वेक्षण




गाजियाबाद में रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रसिद्ध दूधेश्वरनाथ महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना कर जलाभिषेक किया। मंदिर पहुंचने पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। सीएम की सुरक्षा में 800 से अधिक जवान तैनात रहे।



मंदिर में पूजा के साथ व्यवस्थाओं का लिया जायजा


मुख्यमंत्री ने मंदिर में जलाभिषेक से पहले वहां की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मंदिर प्रबंधन और प्रशासन से बातचीत कर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए की गई तैयारियों की जानकारी ली। मंदिर के महंत के अनुसार, सीएम से मंदिर कॉरिडोर परियोजना को लेकर चर्चा हुई। उन्होंने निर्देश दिया कि मंदिर परिसर के बाहर की अस्थायी दुकानें हटाई जाएंगी और सड़क चौड़ी की जाएगी।


हेलिकॉप्टर से कांवड़ यात्रा रूट का निरीक्षण


पूजन के बाद सीएम योगी गाजियाबाद पुलिस लाइन पहुंचे, जहां से उन्होंने हेलिकॉप्टर के माध्यम से मुजफ्फरनगर और मेरठ के कांवड़ यात्रा रूट का हवाई निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शिवभक्त कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा भी की। यात्रा मार्गों की स्थिति, सुरक्षा इंतजाम और श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।



गाजियाबाद में दर्दनाक हादसा: एंबुलेंस ने कांवड़ियों को कुचला, दो की मौत, तीन गंभीर घायल



गाजियाबाद के कादराबाद गांव के पास शनिवार देर रात एक तेज रफ्तार एंबुलेंस ने कांवड़ियों को कुचल दिया, जिससे दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। हादसे में शामिल एंबुलेंस की रफ्तार 100 किमी प्रति घंटे से अधिक बताई जा रही है।



हरिद्वार जा रहे थे गंगाजल लेने


हादसा दिल्ली-मेरठ रोड पर हुआ, जहां कुछ युवक बाइक और स्कूटी से हरिद्वार गंगाजल लेने जा रहे थे। रात करीब 12 बजे कादराबाद के पास सामने से आ रही एंबुलेंस ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कांवड़िये हवा में उछलकर दूर सड़क पर जा गिरे।


मौके पर मचा हड़कंप, एंबुलेंस जब्त


हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को मोदीनगर के जीवन अस्पताल और मेरठ के सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे में जिन दो युवकों की मौत हुई है, उनकी शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।


बताया जा रहा है कि हादसा जिस एंबुलेंस से हुआ, वह मोदीनगर के जीवन अस्पताल की है। यह अस्पताल भाजपा विधायक डॉ. मंजू सिवाच के पति देवेंद्र शिवचरण के स्वामित्व में है। फिलहाल पुलिस ने एंबुलेंस को जब्त कर लिया है।


प्रशासन मौके पर मौजूद


घटना की गंभीरता को देखते हुए एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय, थाना प्रभारी नरेश शर्मा समेत भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहा। रातभर पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी रही।


डीसीपी देहात का बयान


डीसीपी देहात सुरेंद्रनाथ तिवारी ने बताया, “एक एंबुलेंस से हादसा हुआ है, जिसमें हरिद्वार जा रहे पांच युवक चपेट में आए। इनमें दो की मौत हो चुकी है और तीन घायलों का इलाज जारी है। मृतकों की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है।”




शनिवार, 19 जुलाई 2025

गाजियाबाद: करंट की चपेट में आकर मजदूर की दर्दनाक मौत, ठेकेदार पर FIR दर्ज, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़




गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र में रविवार को निर्माण कार्य के दौरान करंट लगने से 23 वर्षीय मजदूर सूरज की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब लेंटर मशीन पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टकरा गई। इस हादसे में सूरज के दो साथी भी झुलस गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।


काम के दौरान हुआ हादसा

परिजनों के अनुसार, ठेकेदार मुकेश सूरज को बहरामपुर में एक निर्माणाधीन मकान पर लेंटर डालने के लिए ले गया था। सूरज अपने दो साथियों के साथ मशीन चला रहा था, तभी मशीन का हिस्सा ऊपर से गुजर रही बिजली लाइन से छू गया। सूरज करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।


परिवार में मचा कोहराम

हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मां की हालत सदमे में बिगड़ गई, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूरज अपने पूरे परिवार का सहारा था। उसके एक बुजुर्ग मां-पिता, 15 वर्षीय छोटा भाई, पत्नी और तीन साल की बेटी है। परिवार वालों का कहना है कि वह बीते पांच सालों से मेहनत मजदूरी कर घर चला रहा था।


ठेकेदार पर दर्ज हुई FIR

परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने ठेकेदार मुकेश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी, क्रॉसिंग रिपब्लिक ने बताया कि आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।


गाजियाबाद: मुकंद नगर के 15 साल पुराने बंद गोदाम में लगी आग, दमकल ने एक घंटे में पाया काबू




गाजियाबाद के हापुड़ रोड स्थित मुकंद नगर में शनिवार सुबह एक पुराने और बंद पड़े कबाड़ गोदाम में आग लग गई। लपटें तेजी से उठीं, लेकिन दमकल विभाग ने तत्परता दिखाते हुए एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।


कबाड़ से भरे गोदाम में भड़की आग

यह गोदाम करीब 15 साल से बंद पड़ा था और सिंह मोटर्स के नाम से दर्ज है। मालिक कविनगर निवासी कुलवीर सिंह हैं। गोदाम के भीतर बड़ी मात्रा में कबाड़ भरा हुआ था, जिससे आग ने तेजी से फैलाव लिया।


समय रहते पहुंची दमकल, बड़ा हादसा टला

घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। एफएसओ कोतवाली, शेषनाथ यादव के अनुसार, समय पर कार्रवाई न होती तो आस-पास की दुकानों तक आग पहुंच सकती थी।


अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं

फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि या बड़ा नुकसान नहीं हुआ।




मोदीनगर: पुलिस चौकी के पास तीन दुकानों में चोरी की वारदात, व्यापारियों ने किया प्रदर्शन



मोदीनगर के निवाड़ी रोड स्थित पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर शुक्रवार रात बदमाशों ने तीन दुकानों को निशाना बनाया। एक दुकान से नकदी, इन्वर्टर और बैटरी चोरी कर ली गई, जबकि दो अन्य दुकानों में सेंट्रल लॉक लगे होने के कारण बदमाश शटर नहीं खोल सके।


पुलिस की लापरवाही पर फूटा व्यापारियों का गुस्सा

व्यापारियों का आरोप है कि चोरी की सूचना देने के बावजूद पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। गुस्साए व्यापारियों ने पुलिस चौकी के बाहर प्रदर्शन कर निष्क्रियता को लेकर नाराजगी जताई। पीड़ित दुकानदारों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।


चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद

दुकानदारों ने जब सुबह आकर CCTV फुटेज खंगाले तो बदमाश वारदात को अंजाम देते हुए स्पष्ट दिखाई दिए। हैरानी की बात यह रही कि वारदात के दौरान कोई भी पुलिसकर्मी गश्त पर नहीं था, जबकि घटना स्थल पुलिस चौकी से बेहद नजदीक है।


चार दिन पहले भी हुई थी चोरी की कोशिश

उल्लेखनीय है कि चार दिन पहले भी निवाड़ी रोड इलाके में शराब के ठेके का ताला तोड़ने की कोशिश हुई थी। दोनों घटनाओं में बदमाशों के पास सरिया था और वे सीसीटीवी में कैद हुए थे, जिससे आशंका जताई जा रही है कि दोनों वारदातों में एक ही गिरोह शामिल है।


ACP का बयान

“बदमाशों की पहचान कर ली गई है। पुलिस की टीमें उनकी तलाश में जुटी हैं, जल्द ही गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा किया जाएगा।”

ज्ञान प्रकाश राय, एसीपी मोदीनगर



गाजियाबाद: NH-9 पर दो कारों की भिड़ंत के बाद लगी आग, ड्राइवरों ने कूदकर बचाई जान

 



गाजियाबाद में शुक्रवार सुबह नेशनल हाईवे-9 पर दो कारों की भीषण टक्कर के बाद अचानक आग लग गई। हादसे के वक्त दोनों कार चालकों ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए वाहन से कूदकर अपनी जान बचा ली। कुछ ही पलों में आग ने दोनों कारों को पूरी तरह चपेट में ले लिया और वे जलकर खाक हो गईं।


इस दुर्घटना के चलते हाईवे पर भारी जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली और कुछ देर की मशक्कत के बाद यातायात बहाल किया।


दमकल की टीम के पहुंचने से पहले ही आग शांत हो चुकी थी। कार मालिकों में से एक महिला अंकिता ने दूसरे वाहन चालक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है।


एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और दूसरी कार का चालक जो मौके से फरार हो गया था, उसकी तलाश की जा रही है।


नगर निगम में दूसरे दिन भी हंगामा: हाउस टैक्स वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन, अफसर नहीं सुन रहे सांसद-विधायक की भी बात

 



📍 गाजियाबाद: नगर निगम में हाउस टैक्स वृद्धि के विरोध में शनिवार के बाद रविवार को भी जोरदार विरोध-प्रदर्शन जारी रहा। बड़ी संख्या में पार्षदों ने निगम कार्यालय में डेरा डाल रखा है। वे हाउस टैक्स बढ़ोतरी को रद्द करने की कार्रवाई की आधिकारिक कॉपी (मिनट्स) की मांग कर रहे हैं, लेकिन अधिकारी टालमटोल कर रहे हैं।


💥 क्या है मामला?


30 जून को हुई बोर्ड बैठक में हाउस टैक्स वृद्धि सर्वसम्मति से निरस्त की गई थी।


महापौर सुनीता दयाल, सांसद अतुल गर्ग, कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा, विधायक अजीत त्यागी समेत सभी सत्ताधारी नेता बैठक में मौजूद थे।


इसके बावजूद नगर निगम अधिकारी पुराने फैसले को दरकिनार कर टैक्स वृद्धि के नोटिस भेज रहे हैं।



📢 धरना-प्रदर्शन का दूसरा दिन


रविवार को भी पार्षदों ने नगर निगम कार्यालय में धरना जारी रखा


सुबह से ही कार्यालय की गैलरी पर कब्जा कर जमकर नारेबाजी की गई।


“कर्मचारी जिंदाबाद” जैसे नारे लगाते हुए पार्षदों ने निगम के कामकाज को ठप कर दिया।



🧾 मिनट्स की मांग पर अड़े पार्षद


4 जुलाई को पार्षदों का एक प्रतिनिधिमंडल अपर नगर आयुक्त जंग बहादुर यादव से मिला था, उन्होंने 10 दिन में मिनट्स देने का आश्वासन दिया था।


14 जुलाई को दोबारा मुलाकात की गई, लेकिन फिर टाल दिया गया।


18 जुलाई को फिर से पहुंचकर पार्षदों ने मांग दोहराई, लेकिन अफसरों ने आज भी समय मांगा।


⚠️ अधिकारियों पर तानाशाही के आरोप


पार्षदों का आरोप है कि अफसर महापौर, सांसद, विधायक तक की नहीं सुन रहे।


यह सदन और जनप्रतिनिधियों का खुला अपमान है।


भाजपा पार्षदों ने निगम परिसर में ही रात से धरना शुरू कर दिया है।



🚧 विकास कार्यों पर ब्रेक


अधिकारियों ने पार्षद कोटे के विकास कार्य भी रोक दिए हैं।


इससे नाराज पार्षदों ने आंदोलन को तेज कर दिया है।


👥 कौन-कौन रहे धरने में शामिल?


प्रमुख पार्षद:


नीरज गोयल


हिमांशु शर्मा


गौरव सोलंकी


कुसुम गोयल


नरेश भाटी


पूनम सिंह


राजकुमार सिंह भाटी



साथ ही अन्य समर्थक पार्षद: भूपेंद्र उपाध्याय, देवनारायण शर्मा, कन्हैया लाल, संतोष राणा, शिवम शर्मा, राहुल शर्मा, शशि, पवन गौतम, मदन राय, प्रीति, अभिनव जैन, ओमपाल भाटी, धीरज अग्रवाल, संजय त्यागी, पवन गौतम, अनिल तोमर, प्रमोद राघव, अजीत निगम, विनील दत, मुन्नी कश्यप, प्रतिमा शर्मा, जगत सिंह, शशि खेमका, राजकुमार, राजू, वीर सिंह और अन्य।



🔚 फिलहाल स्थिति


पार्षदों ने साफ कहा है: जब तक मिनट्स की कॉपी नहीं मिलती, तब तक निगम से नहीं हटेंगे।


इस मामले में आने वाले दिनों में और बड़ा आंदोलन हो सकता है।



📝 यह संघर्ष सिर्फ 

टैक्स के खिलाफ नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया और जनप्रतिनिधियों की गरिमा की रक्षा के लिए है।


सीएम योगी ने गाजियाबाद के दूधेश्वरनाथ मंदिर में जलाभिषेक किया, कांवड़ यात्रा रूट का हेलीसे सर्वेक्षण

गाजियाबाद में रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रसिद्ध दूधेश्वरनाथ महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना कर जलाभिषेक किया। मं...