📝 रिपोर्ट: सच्चा युग न्यूज़ समाचार प्रभारी सौरव दिक्षित
कानून से खिलवाड़ करने वालों को सख्त संदेश…
गाजियाबाद, 18 जुलाई 2025
इंदिरापुरम क्षेत्र में हुई बड़ी लूट की गुत्थी को गाजियाबाद पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस कमिश्नरेट की स्वाट टीम, थाना इंदिरापुरम और थाना कौशांबी पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 10 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों के कब्जे से ₹29 लाख की लूटी हुई नकदी, 5 अवैध तमंचे, कारतूस, 1 स्कूटी और 2 मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं।
🔥 पुलिस पर फायरिंग, दो बदमाश मुठभेड़ में घायल
तीन अलग-अलग ऑपरेशनों में बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
❗शिकायत में कम, असल में ज्यादा लूट
शुरुआत में पीड़ित व्यापारी ने सिर्फ ₹4 लाख की लूट की शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ और जांच की, तो असल में ₹38 लाख की लूट सामने आई। अब तक ₹29 लाख की रकम पुलिस ने बरामद कर ली है।
✅ तीनों कार्रवाइयों में गिरफ्तारी और बरामदगी का विवरण:
1. ऑपरेशन – 17 जुलाई 2025 (थाना इंदिरापुरम + स्वाट टीम)
गिरफ्तार: मुकुल, सुरेन्द्र, आकाश, नितेश, विवेक, विशाल
बरामदगी: ₹23 लाख नकद, 2 तमंचे, कारतूस, 1 मोटरसाइकिल
2. ऑपरेशन – 18 जुलाई 2025 (थाना कौशांबी पुलिस मुठभेड़)
गिरफ्तार: प्रवेश (घायल), सचिन (घायल)
बरामदगी: ₹4 लाख नकद, 2 तमंचे, कारतूस, 1 मोटरसाइकिल
3. ऑपरेशन – 18 जुलाई 2025 (थाना इंदिरापुरम मुठभेड़)
गिरफ्तार: मनप्रीत, सुनील
बरामदगी: ₹2 लाख नकद, 1 तमंचा, कारतूस, 1 स्कूटी
🔍 कुल बरामदगी का आंकड़ा:
₹29 लाख नगद
5 अवैध तमंचे, खोखा व जिंदा कारतूस
2 मोटरसाइकिल, 1 स्कूटी
👮♂️ पुलिस की तारीफ
गाजियाबाद पुलिस की इस तेज और साहसिक कार्रवाई ने एक बड़े लूट गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है। बदमाशों पर गैंगस्टर एक्ट समेत कई धाराओं में मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं।