सच्चा युग अखबार गाजियाबाद

गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

सोमवार, 7 जुलाई 2025

खोड़ा में पानी की टंकी पर ताला, लोगों में नाराजगी: "जब ताला लगाना था, तो टंकी क्यों लगाई?"

 



खोड़ा। जल संकट से जूझ रही खोड़ा नगरपालिका परिषद में अप्रैल 2025 में लगाई गई पानी की टंकी पर ताला लगने से स्थानीय लोगों में गहरी नाराजगी है। वायरल हो रहे एक वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि करीब 5 हजार लीटर की क्षमता वाली टंकी पर ताला जड़ा गया है। यह टंकी गर्मी को देखते हुए नगरपालिका द्वारा सार्वजनिक उपयोग के लिए लगाई गई थी।


अप्रैल में नगरपालिका ने क्षेत्र में 10 जगहों पर पानी की टंकियां लगवाई थीं, जिनमें हर रोज सुबह-शाम टैंकरों के जरिए गंगाजल भरवाया जाता था। स्थानीय लोग पीने के लिए इसी पानी का इस्तेमाल कर रहे थे। गर्मी में पानी की कमी से राहत की उम्मीद कर रहे लोगों को अब यह कदम भारी पड़ गया, क्योंकि प्रगति विहार में स्थित टंकी दो महीने बाद ही बंद कर दी गई है।


रेजिडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक जोशी ने फेसबुक पर वीडियो पोस्ट करते हुए नाराजगी जताई और सवाल उठाया – "जब टंकी को बंद ही करना था तो फिर लगाई क्यों गई?" वीडियो के माध्यम से स्थानीय लोग नगरपालिका से जवाब मांग रहे हैं।


इस मामले पर नगरपालिका के अधिशासी अभियंता अभिषेक कुमार ने कहा,

"मामला अभी तक संज्ञान में नहीं आया है। यदि ऐसी कोई समस्या है, तो मौके पर जाकर जांच की जाएगी।"


स्थानीय लोगों की चिंता बनी हुई है – अब उनकी प्यास कैसे बुझेगी?


गाजियाबाद: भूखंड के नाम पर दो करोड़ की ठगी, पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 


साहिबाबाद। लिंकरोड थाना क्षेत्र की रामप्रस्थ कॉलोनी निवासी पुरुषोत्तम कुमार चौबे ने भूखंड खरीद के नाम पर ठगी का आरोप लगाते हुए छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित समता कॉलोनी निवासी केशव बजाज और उनके बेटे कैलाश के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है।


शिकायतकर्ता का आरोप है कि पिता-पुत्र ने रायपुर में प्लॉट में निवेश कर भविष्य में मोटा मुनाफा कमाने का झांसा दिया और साझेदारी का भरोसा दिलाकर उनसे कुल दो करोड़ रुपये ऐंठ लिए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


पुरुषोत्तम चौबे के मुताबिक, 2 अप्रैल 2024 को कौशांबी स्थित एक होटल में उनकी मुलाकात केशव बजाज और उनके बेटे कैलाश से हुई थी। दोनों ने उन्हें रायपुर में एक प्लॉट खरीदकर मुनाफे के साथ बेचने की योजना बताई और व्यापार में साझेदार बनाने का भरोसा भी दिया।


इसके बाद 20 अप्रैल को उन्होंने 35 लाख रुपये चेक के माध्यम से दिए। 3 मई को 1.40 करोड़ और 15 मई को 25 लाख रुपये भी उनके कहने पर दे दिए गए। आरोप है कि केशव और कैलाश ने पूरी रकम हड़पकर भूखंड की रजिस्ट्री अपने नाम करा ली।


एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव ने बताया कि मामले में धोखाधड़ी की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।


गाजियाबाद में एक ही दिन में तीन बड़े हादसे: होटल, फैक्ट्री और बैंक में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी

 


रिपोर्ट :- समाचार प्रभारी सौरव दिक्षित 

गाजियाबाद। शहर में सोमवार को आगजनी की तीन बड़ी घटनाओं ने हड़कंप मचा दिया। एक होटल, दो फैक्ट्रियां और एक बैंक आग की चपेट में आ गए। हालांकि राहत की बात यह रही कि किसी भी घटना में जनहानि नहीं हुई, लेकिन भारी संपत्ति का नुकसान हुआ है।



---

🔥 प्लूटो होटल में सुबह-सवेरे लगी आग, लपटों से मचा हड़कंप


थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित प्लूटो होटल में सोमवार सुबह करीब 5:29 बजे अचानक आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग सबसे पहले ऊपरी मंजिल के रसोईघर और एलिवेशन पाइप में देखी गई।


राहगीरों ने होटल स्टाफ को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस और दमकल विभाग को बुलाया गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) राहुल पाल ने बताया कि साहिबाबाद, कोतवाली और वैशाली फायर स्टेशनों से दमकल की टीमें मौके पर पहुंचीं।


आग फैलते हुए होटल के अन्य हिस्सों में पहुंच गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। होटल स्टाफ ने सतर्कता दिखाते हुए वहां ठहरे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया और 20 मिनट तक कूलिंग की गई। आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है, जांच की जा रही है।




---


🏭 दो पेपर फैक्ट्रियों में लगी भीषण आग, दमकल की 18 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं


साइट-4 औद्योगिक क्षेत्र में ईशान पेपर्स प्राइवेट लिमिटेड और विकास ओवरसीज क्राफ्ट्स फैक्ट्री में भी सोमवार सुबह करीब 7 बजे आग लग गई। आग लगने के समय फैक्ट्रियों में कर्मचारी मौजूद थे, जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया।


CFO राहुल पाल ने बताया कि ईशान पेपर्स के बेसमेंट में रखे पेपर रोल ने आग को भयावह रूप दे दिया। वहीं विकास ओवरसीज की पहली मंजिल पर भी कागज का भारी भंडार था, जो जलने लगा। आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की 18 गाड़ियां (वैशाली, साहिबाबाद, मुरादनगर, लोनी, हापुड़ से) मौके पर भेजी गईं।


दमकल कर्मियों ने दीवारें तोड़कर आग पर काबू पाया। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। कूलिंग का कार्य अभी जारी है।



---


🏦 बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में लगी आग, दस्तावेज जलकर खाक


महरौली क्षेत्र स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में भी सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग लगने से बैंक के कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक हो गए।


दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चला है।



---





📌 CFO का बयान:


मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया, "तीनों घटनाओं में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन संपत्ति का बड़ा नुकसान हुआ है। सभी घटनाओं की जांच की जा रही है ताकि आग लगने के कारणों का पता चल सके।"



---


सच्चा युग न्यूज़

ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए


शनिवार, 5 जुलाई 2025

ट्रॉनिका सिटी थाने के मालखाने में लगी आग, छत गिरी; दस्तावेज और सामान जलकर राख

 


गाजियाबाद। ट्रॉनिका सिटी थाने के मालखाने में शनिवार सुबह अचानक आग लग गई, जिससे कमरे की छत ढह गई। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन कई सरकारी दस्तावेज और जब्त सामान जलकर खाक हो गए।


एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। आग बुझा दी गई है और मामले की जांच जारी है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है।


गाजियाबाद में विरोध के चलते विकास भवन पार्क में नहीं हुई नमाज, इलाके में तनाव; पुलिस तैनात

 



गाजियाबाद। शुक्रवार को विकास भवन के सामने स्थित पार्क में नमाज नहीं पढ़ी गई। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के विरोध के चलते यह निर्णय लिया गया। दोनों संगठनों ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि अगर पार्क में नमाज पढ़ी गई तो वे भी वहीं हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। इस कारण पूरे इलाके में तनाव का माहौल बना रहा, जिसे देखते हुए पुलिस ने सुबह से ही भारी सुरक्षा व्यवस्था तैनात कर दी थी।


लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने भी इस मसले पर सख्त प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर नमाज पढ़ना कट्टरपंथी सोच का प्रतीक है और इससे माहौल बिगड़ सकता है। उन्होंने सरकारी परिसर में नमाज पढ़ने को जेहादी मानसिकता की उपज बताया और इसमें शामिल कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।


विश्व हिंदू परिषद के महानगर अध्यक्ष आलोक गर्ग ने बताया कि सरकारी परिसर में खुले में नमाज का विरोध करते हुए उन्होंने गुरुवार को ही कविनगर एसीपी को ज्ञापन सौंपा था और नमाज पर रोक लगाने की मांग की थी।


उन्होंने कहा, "हमने स्पष्ट किया था कि यदि नमाज हुई तो हम हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। शुक्र है कि शुक्रवार को कोई नमाज पढ़ने नहीं आया और पुलिस की मौजूदगी से स्थिति नियंत्रित रही।"


एसीपी कविनगर भास्कर वर्मा ने बताया कि एहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया था ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। पुलिस की निगरानी में शुक्रवार का दिन शांतिपूर्ण रहा।


गाजियाबाद: रिश्वतखोरी के आरोप में 7 पुलिसकर्मी निलंबित, वायरल वीडियो के बाद पुलिस कमिश्नरेट की सख्त कार्रवाई

 


रिपोर्ट : समाचार प्रभारी सौरव दिक्षित 

गाजियाबाद। कमिश्नरेट पुलिस ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए 7 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। इनमें से तीन पुलिसकर्मी मसूरी क्षेत्र में पीआरवी ड्यूटी पर तैनात थे, जिनका रिश्वत लेते हुए एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वहीं, शेष चार पुलिसकर्मियों को फीडबैक सेल को मिली शिकायतों के आधार पर निलंबित किया गया।


📹 वायरल वीडियो बना कार्रवाई की वजह


मसूरी में तैनात हेड कांस्टेबल मोहम्मद नाजिम, सिपाही कुंदन और चालक सिपाही विश्वेंद्र सिंह का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल होते ही प्रशासन हरकत में आया। पुलिस आयुक्त जे. रविंदर गौड़ के आदेश पर तीनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।


📞 फीडबैक से उजागर हुए भ्रष्टाचार के मामले


पुलिस कमिश्नरेट के फीडबैक सेल को पासपोर्ट, किरायेदार और चरित्र सत्यापन के आवेदनों पर आवेदकों से मिले लगभग 9000 फीडबैक में से तीन मामलों में भ्रष्टाचार की पुष्टि हुई। इसी आधार पर चार अन्य पुलिसकर्मी –


हेड कांस्टेबल प्रवीन कुमार (इंदिरापुरम),


सिपाही सौरभ बघेल (इंदिरापुरम),


सिपाही अमित कुमार (इंदिरापुरम),


सिपाही पूरन सिंह (मसूरी)

को भी निलंबित कर दिया गया।



🚨 सख्त संदेश: बर्दाश्त नहीं होगी गड़बड़ी


डीसीपी मुख्यालय धवल जायसवाल ने बताया कि कमिश्नरेट पुलिस भ्रष्टाचार और लापरवाही के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। फीडबैक सेल रोजाना आवेदकों से संपर्क कर रिपोर्ट तैयार करता है और हर शिकायत को गंभीरता से लिया जा रहा है।


"भ्रष्टाचार पर हमारी नीति स्पष्ट है — कोई भी पुलिसकर्मी यदि गलत कार्य में संलिप्त पाया गया, तो उस पर तुरंत सख्त कार्रवाई की जाएगी।" — धवल जायसवाल, डीसीपी मुख्यालय


इस कार्रवाई के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है, जबकि आम जनता में एक सकारात्मक संदेश गया है कि अब पुलिस भी जवाबदेह है।


गाजियाबाद: सोशल मीडिया पर हथियार लहराने वाला युवक गिरफ्तार, पुलिस ने लिया सख्त एक्शन

 



गाजियाबाद। सोशल मीडिया पर हथियार लहराते हुए वायरल हुए वीडियो के आधार पर गाजियाबाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रताप विहार निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अभिषेक के रूप में हुई है।


विजयनगर थाना पुलिस ने जब इस वायरल वीडियो का संज्ञान लिया, तो मामले की जांच शुरू की गई। एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि युवक की पहचान टेक्निकल सर्विलांस और स्थानीय जानकारी के आधार पर की गई और उसे दबोच लिया गया।


पुलिस पूछताछ में पता चला कि वीडियो कुछ समय पुराना है, लेकिन इसे हाल ही में वायरल किया गया था। हालांकि पुलिस ने इसे कानून-व्यवस्था से जुड़ा गंभीर मामला मानते हुए तत्काल केस दर्ज कर लिया।


अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के वीडियो समाज में डर और असुरक्षा का माहौल बना सकते हैं, इसलिए पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।


खोड़ा में पानी की टंकी पर ताला, लोगों में नाराजगी: "जब ताला लगाना था, तो टंकी क्यों लगाई?"

  खोड़ा। जल संकट से जूझ रही खोड़ा नगरपालिका परिषद में अप्रैल 2025 में लगाई गई पानी की टंकी पर ताला लगने से स्थानीय लोगों में गहरी नाराजगी ह...