सच्चा युग अखबार गाजियाबाद

गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

बुधवार, 13 अगस्त 2025

🥃 शराब प्रेमियों के लिए खास खबर,इस दिन नहीं ❌ मिलेगी शराब


रिपोर्ट :- सौरव दीक्षित 

15 अगस्त को नोएडा-गाज़ियाबाद में शराब और भांग की बिक्री पर पूरी तरह रोक


उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर और गाज़ियाबाद जिले में 15 अगस्त को ड्राई डे घोषित किया गया है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाज़ियाबाद की सभी शराब और भांग की दुकानें बंद रहेंगी। इस दौरान किसी भी प्रकार की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित होगी।


अगर कोई व्यापारी इस नियम का उल्लंघन करते पकड़ा गया, तो उस पर जुर्माना, लाइसेंस निलंबन या रद्द करने जैसी सख्त कार्रवाई की जाएगी।


प्रशासन की सख्त निगरानी


गौतमबुद्ध नगर के आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार के अनुसार, 15 अगस्त को पूरे जिले में सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। कई गश्ती टीमें बनाई गई हैं, जो विभिन्न क्षेत्रों में निगरानी रखेंगी। आबकारी विभाग के साथ-साथ पुलिस भी इस काम में सक्रिय रहेगी और थाना स्तर पर विशेष निगरानी होगी।


ड्राई डे कब-कब होता है?


देशभर में 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस), 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) और 2 अक्टूबर (गांधी जयंती) को राष्ट्रीय अवकाश के रूप में ड्राई डे लागू किया जाता है। इसके अलावा, चुनावों और प्रमुख त्योहारों पर भी राज्य सरकार की एक्साइज पॉलिसी के अनुसार ड्राई डे घोषित किया जाता है।



इगलास में करबन नदी का पुल खतरे में: बीचों-बीच बना गड्ढा, विभाग ने मिट्टी डालकर किया अस्थायी मरम्मत

 


रिपोर्ट : सचिन उपाध्याय 

अलीगढ़-मथुरा मार्ग पर कस्बा इगलास के पास करबन नदी का पुल जर्जर हालत में पहुंच गया है। पुल के बीचों-बीच एक बड़ा गड्ढा बन गया है, जो किसी बड़े हादसे का कारण बन सकता है। हादसे से बचाव के लिए स्थानीय लोगों ने अस्थायी रूप से वहां ईंट और नीम की पत्तियां डाल दी थीं।


मामला मीडिया में आने के बाद लोक निर्माण विभाग हरकत में आया और आनन-फानन में गड्ढे को मिट्टी से भर दिया। हालांकि यह सिर्फ एक अस्थायी समाधान है, क्योंकि पुल के नीचे से मिट्टी का कटाव होने के कारण यह धीरे-धीरे धंसता जा रहा है।


स्थानीय निवासियों का कहना है कि यदि जल्द कोई ठोस मरम्मत कार्य नहीं किया गया, तो पुल कभी भी बड़ा खतरा बन सकता है। अब देखना होगा कि विभाग समय रहते कार्रवाई करता है या फिर किसी अनहोनी का इंतजार करता है।


गाजियाबाद में स्वतंत्रता दिवस की धूम: 3.5 किमी पैदल तिरंगा यात्रा और बाइक रैली का आयोजन

 



गाजियाबाद में स्वतंत्रता दिवस से पहले देशभक्ति का माहौल चरम पर है। बुधवार को अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत पुलिस लाइन से कलेक्ट्रेट तक 3.5 किमी लंबी तिरंगा पैदल यात्रा निकाली गई।




इसमें एडिशनल पुलिस कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी, कल्पना सक्सेना, एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक सच्चिदानंद सहित एक हजार से अधिक पुलिसकर्मी, रंगरूट, एनसीसी कैडेट और स्कूलों के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। एडिशनल CP आलोक प्रियदर्शी खुद हाथ में तिरंगा लेकर पूरी यात्रा में शामिल हुए और हर घर तिरंगा अभियान में सबकी भागीदारी पर जोर दिया।


इसके साथ ही जिला प्रशासन और सिविल डिफेंस की ओर से कवि नगर रामलीला मैदान से बाइक और स्कूटी तिरंगा रैली भी निकाली गई। सांसद अतुल गर्ग ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।

इस मौके पर सीडीओ अभिनव गोपाल, एडिशनल डीसीपी सच्चिदानंद, एसीपी जियाउद्दीन, डीआईओ योगेंद्र प्रताप सिंह, एसीपी भास्कर वर्मा समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

मंगलवार, 12 अगस्त 2025

दुष्कर्म के आरोपी हिंदू युवा वाहिनी नगर अध्यक्ष पर 25 हजार का इनाम घोषित

 



मुरादनगर। एलएलबी की छात्रा से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे हिंदू युवा वाहिनी के मुरादनगर इकाई के निवर्तमान नगर अध्यक्ष सुशील प्रजापति की गिरफ्तारी पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।

मोदीनगर की एक कॉलोनी निवासी छात्रा ने आरोप लगाया था कि सुशील प्रजापति ने उसे नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म किया। मामला दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार है। घटना के पांच दिन बीतने के बावजूद पुलिस उसे पकड़ नहीं पाई है।

डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषित कर उसकी तलाश तेज कर दी गई है।

गाजियाबाद: स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले पर अभ्यास, दिल्ली में दो दिन व्यावसायिक वाहनों की नो एंट्री

 



स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के अभ्यास और मुख्य समारोह को ध्यान में रखते हुए दिल्ली में दो दिन व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। यह प्रतिबंध मंगलवार रात 8 बजे से बुधवार दोपहर 12 बजे तक और फिर गुरुवार रात 8 बजे से शुक्रवार दोपहर 12 बजे तक लागू रहेगा।


दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर मेरठ के काशी टोल प्लाजा से व्यावसायिक वाहनों को दिल्ली की ओर जाने नहीं दिया जाएगा। एडीसीपी ट्रैफिक सच्चिदानंद के अनुसार भोजपुर, आईएमएस डासना, आईपीईएम और यूपी गेट से भी दिल्ली की ओर प्रवेश बंद रहेगा। बार्डर एरिया में भारी वाहनों के खड़े होने से जीटी रोड पर सीमापुरी और भोपुरा बॉर्डर पर जाम की संभावना है।


नो एंट्री वाले मार्ग


एनएच-9 पर यूपी गेट, डाबर तिराहा से महाराजपुर तक सभी प्रकार के हल्के, मध्यम और भारी व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश वर्जित।


मोहननगर से सीमापुरी मार्ग।


भोपुरा बार्डर, सूर्यनगर, खजूरी पुस्ता मार्ग और लोनी बार्डर।


डीएमई पर मेरठ के काशी टोल प्लाजा, भोजपुर, आईएमएस डासना और आईपीईएम कॉलेज एंट्री से दिल्ली की ओर जाने पर प्रतिबंध।



हेल्पलाइन नंबर


यातायात कंट्रोल रूम: 9643322904


यातायात निरीक्षक प्रथम अजय कुमार: 9219005151


यातायात निरीक्षक तृतीय संतोष कुमार सिंह: 7398000808


यातायात निरीक्षक चतुर्थ मनोज कुमार सिंह: 8130674912


यातायात निरीक्षक पंचम संतोष चौहान: 7007847097


यातायात निरीक्षक षष्टम

 विनय कुमार राय: 8787066787



गाजियाबाद में हार्डवेयर कारोबारी का शव मिला, मौत की वजह पोस्टमॉर्टम के बाद होगी स्पष्ट

 



गाजियाबाद के दिल्ली गेट इलाके में सोमवार को हार्डवेयर कारोबारी राकेश (42) का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मूल रूप से अमेठी निवासी राकेश कुछ समय से इसी इलाके में रहकर कारोबार कर रहा था।


सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। अधिकारियों का कहना है कि मौत के सही कारण का पता रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा।


स्थानीय लोगों ने बताया कि राकेश शांत स्वभाव के थे और इलाके में सभी से अच्छे संबंध रखते थे, जिससे अचानक हुई उनकी मौत ने सभी को हैरान कर दिया।


ACP रितेश त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है। आसपास के लोगों से पूछताछ हो रही है और मृतक के परिजनों से भी संपर्क किया गया है। पुलिस यह भी जांच रही है कि घटना से पहले राकेश किन लोगों के संपर्क में थे।


मुरादाबाद में गाजियाबाद का सिपाही बाढ़ में बहा, SDRF का सर्च ऑपरेशन जारी

 



मुरादाबाद के डिलारी थाना क्षेत्र के बाढ़ग्रस्त गांव चटकाली में सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात गश्त के दौरान सिपाही मोनू रामगंगा नदी के तेज बहाव में बह गया। घटना करीब 2:30 बजे हुई।



मछुआरों ने इस इलाके में सड़कों पर जाल लगा रखे थे, ताकि बाढ़ का पानी जब सड़क पर बहे तो मछलियां उसमें फंस जाएं। गश्त के दौरान मोनू के पैर में यही जाल फंस गया। उसने पैर से जाल हटाने की कोशिश की, लेकिन इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह तेज धारा में बह गया।


मोनू गाजियाबाद जिले के रहने वाले हैं और 2018 बैच के सिपाही हैं। वह लैपर्ड पर तैनात थे। हादसे की जानकारी मिलते ही SSP सतपाल अंतिल समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।


सिपाही की तलाश के लिए SDRF, PAC और स्थानीय गोताखोर लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। SP ग्रामीण आकाश सिंह ने बताया कि रेस्क्यू अभियान का दायरा बढ़ाकर खोज तेज कर दी गई है।


🥃 शराब प्रेमियों के लिए खास खबर,इस दिन नहीं ❌ मिलेगी शराब

रिपोर्ट :- सौरव दीक्षित   15 अगस्त को नोएडा-गाज़ियाबाद में शराब और भांग की बिक्री पर पूरी तरह रोक उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर और गाज़ियाबा...