रिपोर्ट :- सौरव दीक्षित
गाजियाबाद। साहिबाबाद क्षेत्र में अलग-अलग सड़क हादसों ने एक परिवार का चिराग बुझा दिया और दो बहनों को अस्पताल पहुंचा दिया। पुलिस ने दोनों मामलों में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
खोड़ा कॉलोनी निवासी अतीक अहमद का 16 वर्षीय बेटा समीर रविवार सुबह पिता के साथ मंडी जा रहा था। रास्ते में तेज रफ्तार पिकअप ने उसे टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने आरोपी वाहन चालक को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह फरार हो गया।
एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से पिकअप की पहचान की जा रही है और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी होगी।
दूसरा हादसा शनिवार देर रात वैशाली मेट्रो स्टेशन के पास हुआ, जहां गलत दिशा से आ रही बाइक ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी। इस हादसे में वसुंधरा सेक्टर-18 की अनीशा रावत और उनकी बहन घायल हो गईं। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।