सच्चा युग अखबार गाजियाबाद

गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

बुधवार, 30 जुलाई 2025

सेक्स रैकेट संचालिका की हत्या का खुलासा: लूट के इरादे से ग्राहक ने की ‘परी भाभी’ की हत्या

 



गाजियाबाद। थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में 28 जुलाई को नाले में बेडशीट में लिपटी मिली महिला की लाश के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। मृतका की पहचान सेक्स रैकेट चलाने वाली पूजा सिंह उर्फ परी भाभी (43) के रूप में हुई है। मामले में पुलिस ने उसके पुराने ग्राहक नजर मोहम्मद को गिरफ्तार किया है, जो हत्या के बाद महिला के गहने और नकदी लूटकर फरार हो गया था।



चार साल से था संपर्क, उसी ने रची साजिश

एसीपी वेव सिटी प्रिया श्रीपाल के अनुसार, नजर मोहम्मद और पूजा के बीच पिछले चार वर्षों से संपर्क था। 25 जुलाई को दोनों नंदग्राम कट के पास मिले, जहां से नजर मोहम्मद उसे अपने किराये के मकान पर ले गया। रात को दोनों ने शराब पी, जिसके बाद नजर मोहम्मद ने पूजा की ज्वेलरी लूटने की नियत से उस पर ईंट से हमला कर उसकी हत्या कर दी।


बेडशीट में शव लपेटकर स्कूटी से पहुंचा नाले तक

हत्या के बाद आरोपी ने पूजा का शव बेडशीट में लपेटा और स्कूटी के जरिए उसे पास के नाले में फेंककर फरार हो गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए नजर मोहम्मद को गिरफ्तार किया। उसके पास से पूजा का मोबाइल, 39,050 रुपये नकद, एक पीली धातु की चेन, एक सफेद धातु की पायल और वारदात में इस्तेमाल स्कूटी बरामद की गई।


गर्लफ्रेंड को दी चेन और पैसे

हत्या के बाद नजर मोहम्मद अपनी गर्लफ्रेंड के पास गया और उसे सोने की चेन व 15 हजार रुपये कैश दिए। पुलिस का कहना है कि आरोपी पेशे से बाइक मैकेनिक है और हापुड़ का रहने वाला है, जबकि मृतका पूजा सिंह मूल रूप से दिल्ली की निवासी थी।


पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या, लूट और साक्ष्य मिटाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।


हिंडन एयरपोर्ट से दो दिन मुंबई की उड़ानें रद्द: संचालन और पार्किंग की दिक्कतें, यात्रियों में रोष

 



गाजियाबाद। हिंडन सिविल टर्मिनल से मुंबई के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानें 30 और 31 जुलाई को रद्द कर दी गई हैं। उड़ानों की संख्या में इजाफा होने के चलते टर्मिनल पर परिचालन और पार्किंग से जुड़ी समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। इससे पहले कोलकाता की एक फ्लाइट 18 घंटे की देरी से रवाना हुई थी, जिसकी सूचना यात्रियों को समय पर नहीं दी गई, जिससे उन्हें वैकल्पिक इंतजाम करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।


यात्रियों का कहना है कि उन्हें एयरलाइन से कोई स्पष्ट या संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा है। एयर इंडिया के अधिकारियों ने माना है कि बढ़ती उड़ानों और हिंडन एयरबेस पर पहले से मौजूद भारतीय वायुसेना की सीमाओं के कारण संचालन प्रभावित हो रहा है। साथ ही, उड़ानों के बीच कम समय का अंतर भी चुनौती बन रहा है।


हिंडन एयरपोर्ट सलाहकार समिति के अध्यक्ष और गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग ने बताया कि इस मुद्दे को एविएशन चेयरमैन और रक्षा मंत्रालय के सामने उठाया गया है। उन्होंने कहा कि हाल ही में अहमदाबाद में हुए हादसे के बाद रखरखाव के लिए नए कड़े नियम लागू किए गए हैं, जिसके चलते फिलहाल उड़ानों की संख्या सीमित की जा रही है।


गौरतलब है कि इससे पहले इंडिगो ने भी मुंबई और अहमदाबाद की उड़ानें रद्द की थीं। वहीं, एयर इंडिया की कोलकाता फ्लाइट रविवार को तकनीकी खराबी के कारण नहीं उड़ सकी। यात्रियों को पहले विमान में बैठाया गया, फिर होटल भेजा गया और सोमवार सुबह दोबारा बोर्डिंग कराई गई, लेकिन अंततः सुबह 10 बजे उड़ान दोबारा रद्द कर दी गई।


इंदिरापुरम में साइबर ठगी: घर बैठे कमाई का झांसा देकर महिला से दो लाख रुपये हड़पे

 



इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में जालसाजों ने घर बैठे लाखों कमाने का झांसा देकर एक महिला से दो लाख रुपये ठग लिए। पीड़िता ने गहनों पर लोन लेकर यह रकम जमा कराई थी। ठगी का अंदेशा होने पर महिला ने पुलिस में शिकायत दी, जिसके आधार पर अब मामला दर्ज कर लिया गया है।


जानकारी के अनुसार, ज्ञान खंड-1 की रहने वाली समीक्षा जैन अपने बेटे का पोर्टफोलियो किड्स प्लैनेट पेज पर बनवाना चाहती थीं। इसी सिलसिले में उन्होंने एक दिए गए नंबर पर संपर्क किया। आरोप है कि जालसाजों ने उन्हें एक लिंक भेजा और ऑनलाइन टास्क के जरिए मोटी कमाई का लालच दिया।


लिंक पर क्लिक करने के बाद टास्क पूरा करने के नाम पर पहले 5,000 रुपये की मांग की गई, लेकिन कोई रिटर्न नहीं मिला। इसके बाद एक साथ रकम वापस आने का भरोसा दिलाकर किश्तों में 2.09 लाख रुपये जमा करवा लिए गए।


पीड़िता का कहना है कि फंसी रकम वापस पाने की उम्मीद में उन्होंने गहने गिरवी रखकर लोन लिया और वह राशि भी जालसाजों को दे दी। इसके बावजूद ठग लगातार और पैसे मांगते रहे।


ठगी का अहसास होते ही समीक्षा जैन ने पुलिस को शिकायत दी। साइबर सेल की जांच के बाद सोमवार को मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।


प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक, ग्रामीणों ने ड्रोन ऑपरेटर समझकर पीटा

 




गाजियाबाद (मोदीनगर): भोजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार रात अजीबो-गरीब मामला सामने आया, जब प्रेमिका से मिलने आए युवक को ग्रामीणों ने ड्रोन ऑपरेटर समझकर पीट डाला। ग्रामीण इन दिनों रात में पहरा दे रहे हैं, क्योंकि हाल ही में गांव में उड़ते ड्रोन को लेकर दहशत का माहौल बना हुआ है।



रविवार रात ग्रामीण लाठी-डंडों से लैस होकर गश्त कर रहे थे, तभी एक मकान की छत पर उन्हें संदिग्ध हलचल दिखाई दी। शक होने पर युवक को आवाज लगाई गई, लेकिन वह घबरा कर भागने लगा। इससे ग्रामीणों को शक और गहरा हो गया, और उन्होंने युवक को ड्रोन ऑपरेटर समझकर पकड़ लिया।


पूछताछ में सच आया सामने

ग्रामीणों ने पहले युवक से पूछताछ की, लेकिन वह घबरा गया और स्पष्ट जवाब नहीं दे सका। इससे नाराज़ होकर लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह लहूलुहान हो गया और बेहोश हो गया। बाद में युवक को स्थानीय चिकित्सक के पास ले जाया गया।


होश में आने के बाद युवक ने पूरी सच्चाई बताई—वह हापुड़ का रहने वाला है और प्रेमिका से मिलने चुपचाप गांव आया था। पकड़े जाने के डर से वह छत पर चढ़ गया था, जिससे ग्रामीणों को शक हुआ।


घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। हालांकि, एसीपी मोदीनगर के अनुसार, अब तक किसी भी पक्ष ने पुलिस में तहरीर नहीं दी है। पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है।


सांप के काटने से 8वीं के छात्र की मौत, इलाज के बजाय झाड़-फूंक में गंवाए कीमती घंटे

 



गाजियाबाद (मुरादनगर): राधेश्याम विहार फेस-5 में मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसे में कक्षा 8वीं के छात्र रुद्र शर्मा (15) की सांप के काटने से मौत हो गई। रुद्र अपने दिव्यांग माता-पिता का इकलौता बेटा था, जिसकी असमय मौत से परिवार और इलाके में शोक की लहर है।


परिवार के मुताबिक, रुद्र सोमवार रात घर के बरामदे में चारपाई पर सोया हुआ था। तड़के करीब चार बजे उसके हाथ पर एक सांप लिपट गया। सांप को देखकर रुद्र चीख पड़ा, जिससे आसपास के लोग जाग गए और मौके पर पहुंच गए। किसी तरह सांप को उसके हाथ से हटाया गया।


इलाज के बजाय झाड़-फूंक में बीते 4 घंटे

गंभीर हालत में होने के बावजूद परिजन और मोहल्लेवालों ने रुद्र को अस्पताल ले जाने के बजाय पहले एक झाड़-फूंक करने वाले व्यक्ति के पास पहुंचाया। सुबह चार बजे से करीब आठ बजे तक झाड़-फूंक में वक्त जाया किया गया। जब तबीयत बिगड़ती गई, तब जाकर उसे गाजियाबाद के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय पर चिकित्सीय इलाज मिल जाता, तो रुद्र की जान बच सकती थी। मामले ने एक बार फिर झाड़-फूंक और अंधविश्वास के चलते अनमोल जीवन गंवाने की पीड़ा को उजागर कर दिया है।


गाजियाबाद में युवती पर अभद्र टिप्पणी को लेकर बवाल: दो पक्षों में मारपीट और पथराव, 5 गिरफ्तार

 

थाना प्रभारी अजय चौधरी 

गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के भूड़गढ़ी इलाके में एक युवती पर अभद्र टिप्पणी को लेकर शनिवार देर रात भारी बवाल हो गया। आरोप है कि युवक ने न सिर्फ मोहल्ले की युवती पर अशोभनीय कमेंट किया, बल्कि सोशल मीडिया पर भी आपत्तिजनक पोस्ट किए। इस बात पर मोहल्ले के लोगों ने विरोध जताया, जिसके बाद दो पक्ष आमने-सामने आ गए।


बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले और ईंट-पत्थर बरसे। कुछ लोगों ने छतों से पत्थर फेंके, तो कुछ सड़क पर खड़े होकर हमला करते नजर आए। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें हिंसा साफ देखी जा सकती है।


सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद मसूरी थाना पुलिस ने स्थिति को काबू में लिया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कुल 11 नामजद और एक दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।


सोशल मीडिया पर भी की थी टिप्पणी

थाना प्रभारी के अनुसार आरोपी युवक जीशान, युवती की सोशल मीडिया पोस्ट पर भी आपत्तिजनक टिप्पणियां करता था। जब स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया, तो विवाद ने हिंसक रूप ले लिया।


फिलहाल इलाके में शांति बनी हुई है, लेकिन पुलिस लगातार गश्त कर रही है ताकि कोई नया तनाव न पैदा हो। मामले की जांच जारी है।


मंगलवार, 29 जुलाई 2025

गाजियाबाद में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा नगर निगम, जलभराव से कारोबारी की कार खराब — आम जनता भी बेहाल

 



गाजियाबाद में नगर निगम की लापरवाही और भ्रष्टाचार का खामियाजा अब आम लोगों और कारोबारियों को भुगतना पड़ रहा है। हाल ही में एक कारोबारी की मर्सिडीज कार शहर में हुए जलभराव के कारण खराब हो गई। कार को ठीक कराने में पांच लाख रुपये का खर्च आया, जिसके बाद कारोबारी ने नगर निगम को लीगल नोटिस भेजकर क्षतिपूर्ति की मांग की है।

कारोबारी का कहना है कि शहर में ड्रेनेज और जल निकासी की कोई उचित व्यवस्था नहीं है। हर बारिश में सड़कों पर तालाब जैसा नजारा हो जाता है। महंगी गाड़ियां ही नहीं, आम लोगों की दुपहिया और छोटे वाहन भी बर्बाद हो रहे हैं।

न केवल कारोबारी, बल्कि आम जनता भी नगर निगम की कार्यप्रणाली से बेहद परेशान है। जलभराव, टूटी सड़कें, कूड़े के ढेर और सफाई व्यवस्था की बदहाली लोगों के लिए रोजमर्रा की परेशानी बन गई है। नागरिकों का कहना है कि टैक्स देने के बावजूद उन्हें मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं।

स्थानीय लोगों ने मांग की है कि नगर निगम के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और जिनकी संपत्ति को नुकसान हुआ है, उन्हें मुआवजा दिया जाए।

सेक्स रैकेट संचालिका की हत्या का खुलासा: लूट के इरादे से ग्राहक ने की ‘परी भाभी’ की हत्या

  गाजियाबाद। थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में 28 जुलाई को नाले में बेडशीट में लिपटी मिली महिला की लाश के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलास...