🚩 बीमार नंदी महाराज को मिला उपचार, हिंदू रक्षा दल की तत्परता से भेजा गया गौशाला
शहीद नगर से एक संवेदनशील और धार्मिक दृष्टिकोण से अहम सूचना सामने आई, जहां एक नंदी महाराज (बैल) लंबे समय से बीमार हालत में देखा गया। स्थानीय निवासियों द्वारा यह सूचना हिंदू रक्षा दल की शहीद नगर टीम को दी गई।
सूचना मिलते ही हिंदू रक्षा दल सक्रिय हुआ और साहिबाबाद विधानसभा अध्यक्ष श्री आकाश चौधरी तथा संगठन के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री पंकज धीमान तुरंत मौके पर पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने नंदी महाराज की स्थिति का जायज़ा लिया।
नंदी महाराज की बिगड़ती हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की गई और तत्परता दिखाते हुए उन्हें बेहतर चिकित्सा व देखभाल के लिए एक नज़दीकी गौशाला भिजवाया गया।
हिंदू रक्षा दल की इस मानवीय पहल की स्थानीय लोगों ने सराहना की। संगठन ने एक बार फिर यह साबित किया कि सनातन संस्कृति से जुड़े प्रतीकों और पशुधन की सेवा में भी वे सदैव तत्पर रहते हैं।
👉 धर्म, सेवा और समर्पण का यही भाव, समाज में सच्ची मानवता की मिसाल बनता है।
(#HinduRashtra #NandiSeva #SanatanDharma )