गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र में रविवार को निर्माण कार्य के दौरान करंट लगने से 23 वर्षीय मजदूर सूरज की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब लेंटर मशीन पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टकरा गई। इस हादसे में सूरज के दो साथी भी झुलस गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
काम के दौरान हुआ हादसा
परिजनों के अनुसार, ठेकेदार मुकेश सूरज को बहरामपुर में एक निर्माणाधीन मकान पर लेंटर डालने के लिए ले गया था। सूरज अपने दो साथियों के साथ मशीन चला रहा था, तभी मशीन का हिस्सा ऊपर से गुजर रही बिजली लाइन से छू गया। सूरज करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
परिवार में मचा कोहराम
हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मां की हालत सदमे में बिगड़ गई, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूरज अपने पूरे परिवार का सहारा था। उसके एक बुजुर्ग मां-पिता, 15 वर्षीय छोटा भाई, पत्नी और तीन साल की बेटी है। परिवार वालों का कहना है कि वह बीते पांच सालों से मेहनत मजदूरी कर घर चला रहा था।
ठेकेदार पर दर्ज हुई FIR
परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने ठेकेदार मुकेश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी, क्रॉसिंग रिपब्लिक ने बताया कि आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।