गाजियाबाद में जबरन धर्मांतरण और लव जिहाद से जुड़ा एक और मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक में फैजान उर्फ अक्षय, उसकी मां शगुप्ता परवीन उर्फ हेमलता और बहन फौजिया उर्फ कंचन के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। यह मामला वर्ष 2024 में दर्ज हुआ था और अब पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता की कहानी
पीड़िता मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के वजीरबाग की रहने वाली है और इस समय नोएडा सेक्टर-63 के गिझोड़ इलाके में रह रही है। उसने बताया कि 2015 में जब वह लखनऊ के ITM कॉलेज में बीटेक द्वितीय वर्ष की छात्रा थी, तब उसकी फेसबुक पर एक युवक से पहचान हुई, जिसने खुद को "अक्षय" नाम से परिचित कराया और खुद को लखनऊ की एक यूनिवर्सिटी का बीटेक छात्र व हिंदू बताया।
वह अक्सर तिलक लगाता, हाथों में कलावा बांधता और गले में तुलसी की माला पहनता था। धीरे-धीरे दोनों की नजदीकियां बढ़ीं, साथ में मंदिर जाना और घूमना-फिरना शुरू हो गया।
होटल में बलात्कार, फिर नौकरी के बहाने शोषण
पीड़िता के मुताबिक, एक दिन अक्षय ने शादी की बात कही और उसे लखनऊ के एक होटल में पार्टी के बहाने ले गया, जहां उसने जबरन शारीरिक संबंध बनाए। बाद में शादी का आश्वासन देकर उसे सफा पब्लिक स्कूल (लखनऊ) में नौकरी दिलवाई और वहीं भी उसका शोषण करता रहा।
पीड़िता ने बताया कि इस दौरान उसे पता चला कि उसका असली नाम फैजान है और वह मुस्लिम है। उसने उसे गोंडा में छांगुर बाबा के पास भी लेकर गया था।
गर्भपात की दवाई मिलाकर दी
पीड़िता ने आरोप लगाया कि फैजान को नशे की लत लग चुकी थी। वह एलएसडी, केमिकल और कोकीन जैसे मादक पदार्थों के सेवन के बाद उससे अप्राकृतिक संबंध बनाता था। कई बार कोल्ड ड्रिंक, शिकंजी और खाने में गर्भपात की दवाइयां मिलाकर जबरन गर्भ गिरवाया गया।
एक बार उसे नर्सिंग होम भी ले जाकर जबरदस्ती अल्ट्रासाउंड कराया और गर्भपात कराया गया।
गाजियाबाद में बंधक बनाकर दरिंदगी
जनवरी और फरवरी 2016 में फैजान उसे दिल्ली घुमाने के बहाने गाजियाबाद ले आया और क्रॉसिंग रिपब्लिक स्थित पंचशील वेलिंगटन सोसाइटी के टावर 5 में किराए का फ्लैट लेकर रहने लगा। वहाँ भी उसने जबरन कई बार शारीरिक संबंध बनाए।
जब पीड़िता ने विरोध किया, तो उसने धमकी दी कि उसके पास अश्लील तस्वीरें और वीडियो हैं, जिन्हें वह सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा।
शादी के झांसे में फंसाकर किया यौन शोषण
पीड़िता ने बताया कि वह कई बार फैजान से शादी की बात करती रही, लेकिन वह टालता रहा। इस दौरान उसने ना केवल जबरन संबंध बनाए, बल्कि अप्राकृतिक यौनाचार भी किया। हर बार वह शादी का झूठा वादा करता रहा और मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता रहा।
पुलिस जांच जारी 🚨
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने IPC की संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की भूमिका और धर्मांतरण की साजिश को लेकर भी छानबीन कर रही है।
---
नोट: मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस सभी तथ्यों की गहराई से जांच कर रही है। पीड़िता की पहचान गोपनीय रखी गई है।