सच्चा युग अखबार गाजियाबाद

गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

रविवार, 17 अगस्त 2025

बंधक मकान बेचने पर दंपती समेत चार पर केस दर्ज

 



गाजियाबाद। साहिबाबाद क्षेत्र में बैंक में बंधक मकान बेचने के मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दंपती समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।


खोड़ा थाना क्षेत्र निवासी अखिलेश गुप्ता ने बताया कि उन्होंने पिछले साल अप्रैल में अजंता विहार में 50 गज का मकान 33 लाख रुपये में खरीदा था और पत्नी के नाम रजिस्ट्री कराई थी। इस मकान पर उन्होंने निजी फाइनेंस कंपनी से 28.58 लाख रुपये का लोन भी लिया।


अखिलेश का आरोप है कि बाद में अन्य बैंक के कर्मचारी घर पहुंचे और मकान खाली करने का दबाव बनाने लगे। जांच में पता चला कि मकान मालिक अजय खोसला और उनकी पत्नी कुसुम ने उसी संपत्ति पर पहले से ही लोन ले रखा था, जिसकी अदायगी नहीं की गई थी।


अखिलेश ने 29 अप्रैल को खोड़ा थाने में शिकायत की, लेकिन कार्रवाई न होने पर 6 जून को कमिश्नर से गुहार लगाई और अंततः कोर्ट का सहारा लिया। कोर्ट के आदेश पर 14 अगस्त को पुलिस ने दंपती और दो अज्ञात बैंक कर्मियों के खिलाफ केस दर्ज किया।


एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों फाइनेंस कंपनियों से दस्तावेज मंगाए गए हैं और आरोपित दंपती का पता लगाया जा रहा है।

गाजियाबाद पुलिस में बड़ा फेरबदल, 30 इंस्पेक्टरों की नई तैनाती

 



गाजियाबाद। पुलिस आयुक्त जे. रविंदर गौड़ ने जिले में 30 इंस्पेक्टरों को नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं। इनमें 12 इंस्पेक्टरों को क्राइम ब्रांच इंवेस्टीगेशन टीम और 12 को साइबर क्राइम इंवेस्टीगेशन टीम में शामिल किया गया है, जबकि 6 अन्य निरीक्षकों को विभिन्न थानों और इकाइयों में तैनात किया गया है।


🔹 क्राइम ब्रांच इंवेस्टीगेशन टीम में शामिल किए गए निरीक्षक हैं – अशोक कुमार, अमित प्रताप सिंह, रविंद्र चंद्र पंत, जयवीर सिंह, महेंद्र पाल सिंह, कुलदीप कुमार, राजबीर सिंह, राजेश कुमार, ऐशवीर सिंह, सुभाषचंद्र पांडेय, रूप किशोर निगम और विजयकांत मिश्रा।


🔹 साइबर क्राइम इंवेस्टीगेशन टीम में तैनात किए गए निरीक्षक हैं – अंकित वर्मा, पवन कुमार, अनिल यादव, मनीष बिष्ट, राजेश कुमार, लालबाबू मिश्रा, संजीव सिंह चौहान, प्रवीण सिंह, दिनेश कुमार सिंह, जितेंद्र सिंह, सुरेंद्र पाल सिंह और पंकज कुमार।


इसके अलावा कुछ निरीक्षकों का स्थानांतरण भी किया गया है:


नीरज कुमार अत्री (क्राइम ब्रांच) → अंकुर विहार थाने में


रजनीश कुमार (इंदिरापुरम थाना) → लिंक रोड थाना


अरुण कुमार (एसीपी लोनी कार्यालय) → कविनगर थाना


कमल किशोर (पुलिस लाइन) → प्रभारी न्यायालय सुरक्षा


नेहा चौहान (एसीपी वेव सिटी कार्यालय) → फील्ड यूनिट प्रभारी


दिनेश कुमार (एसीपी लोनी कार्यालय) → कौशांबी थाना

गाजियाबाद में युवक का शव पेड़ से लटका मिला, हत्या की आशंका

 


साहिबाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एसीपी ऑफिस के बाहर पेड़ से 22 वर्षीय आसिफ का शव लटका मिला। शुक्रवार को आसिफ का दोस्तों से विवाद हुआ था। परिवार का आरोप है कि रुपये को लेकर ऑटो चालकों ने उसकी पिटाई की और हत्या कर शव को फंदे से लटकाया गया।


पुलिस के अनुसार, घटना से पहले मामला तुलसी निकेतन चौकी में पहुँचा था जहाँ दोनों पक्षों में समझौता करा दिया गया था। लेकिन इसके बाद आसिफ घर नहीं लौटा। सुबह उसका शव शर्ट के फंदे से पेड़ पर लटका मिला।


परिवार ने हत्या का आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट होगी।

गुरुवार, 14 अगस्त 2025

गाज़ियाबाद: कांग्रेस नेता बिजेंद्र यादव समेत 150 पर FIR, मंडी सचिव की पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप




साहिबाबाद मंडी में हुई बैठक के दौरान कांग्रेस नेता एवं पूर्व जिलाध्यक्ष बिजेंद्र यादव पर मंडी सचिव और उनकी पत्नी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगा है। मंडी सचिव की पत्नी की तहरीर पर लिंकरोड पुलिस ने यादव समेत 150 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।


शिकायत में कहा गया है कि शासन के आदेश पर मंडी परिसर से अवैध अतिक्रमण हटाने के बाद, कुछ माफिया व अवैध व्यापारी सचिव से नाराज थे और व्यक्तिगत रंजिश के चलते अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया।


बैठक में दोनों पक्षों में विवाद, मारपीट और कुर्सियां फेंकने तक की नौबत आ गई। इसी दौरान हरीश चौधरी और उसके साथियों ने फायरिंग की, जिसमें एक पल्लेदार घायल हुआ। पुलिस ने चौधरी, उसके बेटे और छह अन्य को गिरफ्तार कर अवैध हथियार बरामद किए।


घटना के बाद पीड़िता ने लखनऊ में डीजीपी से मिलकर सुरक्षा की गुहार लगाई और वीडियो फुटेज पुलिस को सौंपे।

डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटील ने बताया कि फुटेज की जांच जारी है और तथ्यों के आधार पर आगे कार्रवाई होगी।


बुधवार, 13 अगस्त 2025

🥃 शराब प्रेमियों के लिए खास खबर,इस दिन नहीं ❌ मिलेगी शराब


रिपोर्ट :- सौरव दीक्षित 

15 अगस्त को नोएडा-गाज़ियाबाद में शराब और भांग की बिक्री पर पूरी तरह रोक


उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर और गाज़ियाबाद जिले में 15 अगस्त को ड्राई डे घोषित किया गया है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाज़ियाबाद की सभी शराब और भांग की दुकानें बंद रहेंगी। इस दौरान किसी भी प्रकार की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित होगी।


अगर कोई व्यापारी इस नियम का उल्लंघन करते पकड़ा गया, तो उस पर जुर्माना, लाइसेंस निलंबन या रद्द करने जैसी सख्त कार्रवाई की जाएगी।


प्रशासन की सख्त निगरानी


गौतमबुद्ध नगर के आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार के अनुसार, 15 अगस्त को पूरे जिले में सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। कई गश्ती टीमें बनाई गई हैं, जो विभिन्न क्षेत्रों में निगरानी रखेंगी। आबकारी विभाग के साथ-साथ पुलिस भी इस काम में सक्रिय रहेगी और थाना स्तर पर विशेष निगरानी होगी।


ड्राई डे कब-कब होता है?


देशभर में 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस), 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) और 2 अक्टूबर (गांधी जयंती) को राष्ट्रीय अवकाश के रूप में ड्राई डे लागू किया जाता है। इसके अलावा, चुनावों और प्रमुख त्योहारों पर भी राज्य सरकार की एक्साइज पॉलिसी के अनुसार ड्राई डे घोषित किया जाता है।



इगलास में करबन नदी का पुल खतरे में: बीचों-बीच बना गड्ढा, विभाग ने मिट्टी डालकर किया अस्थायी मरम्मत

 


रिपोर्ट : सचिन उपाध्याय 

अलीगढ़-मथुरा मार्ग पर कस्बा इगलास के पास करबन नदी का पुल जर्जर हालत में पहुंच गया है। पुल के बीचों-बीच एक बड़ा गड्ढा बन गया है, जो किसी बड़े हादसे का कारण बन सकता है। हादसे से बचाव के लिए स्थानीय लोगों ने अस्थायी रूप से वहां ईंट और नीम की पत्तियां डाल दी थीं।


मामला मीडिया में आने के बाद लोक निर्माण विभाग हरकत में आया और आनन-फानन में गड्ढे को मिट्टी से भर दिया। हालांकि यह सिर्फ एक अस्थायी समाधान है, क्योंकि पुल के नीचे से मिट्टी का कटाव होने के कारण यह धीरे-धीरे धंसता जा रहा है।


स्थानीय निवासियों का कहना है कि यदि जल्द कोई ठोस मरम्मत कार्य नहीं किया गया, तो पुल कभी भी बड़ा खतरा बन सकता है। अब देखना होगा कि विभाग समय रहते कार्रवाई करता है या फिर किसी अनहोनी का इंतजार करता है।


गाजियाबाद में स्वतंत्रता दिवस की धूम: 3.5 किमी पैदल तिरंगा यात्रा और बाइक रैली का आयोजन

 



गाजियाबाद में स्वतंत्रता दिवस से पहले देशभक्ति का माहौल चरम पर है। बुधवार को अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत पुलिस लाइन से कलेक्ट्रेट तक 3.5 किमी लंबी तिरंगा पैदल यात्रा निकाली गई।




इसमें एडिशनल पुलिस कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी, कल्पना सक्सेना, एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक सच्चिदानंद सहित एक हजार से अधिक पुलिसकर्मी, रंगरूट, एनसीसी कैडेट और स्कूलों के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। एडिशनल CP आलोक प्रियदर्शी खुद हाथ में तिरंगा लेकर पूरी यात्रा में शामिल हुए और हर घर तिरंगा अभियान में सबकी भागीदारी पर जोर दिया।


इसके साथ ही जिला प्रशासन और सिविल डिफेंस की ओर से कवि नगर रामलीला मैदान से बाइक और स्कूटी तिरंगा रैली भी निकाली गई। सांसद अतुल गर्ग ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।

इस मौके पर सीडीओ अभिनव गोपाल, एडिशनल डीसीपी सच्चिदानंद, एसीपी जियाउद्दीन, डीआईओ योगेंद्र प्रताप सिंह, एसीपी भास्कर वर्मा समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

बंधक मकान बेचने पर दंपती समेत चार पर केस दर्ज

  गाजियाबाद। साहिबाबाद क्षेत्र में बैंक में बंधक मकान बेचने के मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दंपती समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज...