गाजियाबाद में स्वतंत्रता दिवस से पहले देशभक्ति का माहौल चरम पर है। बुधवार को अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत पुलिस लाइन से कलेक्ट्रेट तक 3.5 किमी लंबी तिरंगा पैदल यात्रा निकाली गई।
इसमें एडिशनल पुलिस कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी, कल्पना सक्सेना, एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक सच्चिदानंद सहित एक हजार से अधिक पुलिसकर्मी, रंगरूट, एनसीसी कैडेट और स्कूलों के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। एडिशनल CP आलोक प्रियदर्शी खुद हाथ में तिरंगा लेकर पूरी यात्रा में शामिल हुए और हर घर तिरंगा अभियान में सबकी भागीदारी पर जोर दिया।
इसके साथ ही जिला प्रशासन और सिविल डिफेंस की ओर से कवि नगर रामलीला मैदान से बाइक और स्कूटी तिरंगा रैली भी निकाली गई। सांसद अतुल गर्ग ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।
इस मौके पर सीडीओ अभिनव गोपाल, एडिशनल डीसीपी सच्चिदानंद, एसीपी जियाउद्दीन, डीआईओ योगेंद्र प्रताप सिंह, एसीपी भास्कर वर्मा समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।