गाजियाबाद। थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में 28 जुलाई को नाले में बेडशीट में लिपटी मिली महिला की लाश के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। मृतका की पहचान सेक्स रैकेट चलाने वाली पूजा सिंह उर्फ परी भाभी (43) के रूप में हुई है। मामले में पुलिस ने उसके पुराने ग्राहक नजर मोहम्मद को गिरफ्तार किया है, जो हत्या के बाद महिला के गहने और नकदी लूटकर फरार हो गया था।
चार साल से था संपर्क, उसी ने रची साजिश
एसीपी वेव सिटी प्रिया श्रीपाल के अनुसार, नजर मोहम्मद और पूजा के बीच पिछले चार वर्षों से संपर्क था। 25 जुलाई को दोनों नंदग्राम कट के पास मिले, जहां से नजर मोहम्मद उसे अपने किराये के मकान पर ले गया। रात को दोनों ने शराब पी, जिसके बाद नजर मोहम्मद ने पूजा की ज्वेलरी लूटने की नियत से उस पर ईंट से हमला कर उसकी हत्या कर दी।
बेडशीट में शव लपेटकर स्कूटी से पहुंचा नाले तक
हत्या के बाद आरोपी ने पूजा का शव बेडशीट में लपेटा और स्कूटी के जरिए उसे पास के नाले में फेंककर फरार हो गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए नजर मोहम्मद को गिरफ्तार किया। उसके पास से पूजा का मोबाइल, 39,050 रुपये नकद, एक पीली धातु की चेन, एक सफेद धातु की पायल और वारदात में इस्तेमाल स्कूटी बरामद की गई।
गर्लफ्रेंड को दी चेन और पैसे
हत्या के बाद नजर मोहम्मद अपनी गर्लफ्रेंड के पास गया और उसे सोने की चेन व 15 हजार रुपये कैश दिए। पुलिस का कहना है कि आरोपी पेशे से बाइक मैकेनिक है और हापुड़ का रहने वाला है, जबकि मृतका पूजा सिंह मूल रूप से दिल्ली की निवासी थी।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या, लूट और साक्ष्य मिटाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।