सच्चा युग अखबार गाजियाबाद

गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

मंगलवार, 12 अगस्त 2025

मुरादाबाद में गाजियाबाद का सिपाही बाढ़ में बहा, SDRF का सर्च ऑपरेशन जारी

 



मुरादाबाद के डिलारी थाना क्षेत्र के बाढ़ग्रस्त गांव चटकाली में सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात गश्त के दौरान सिपाही मोनू रामगंगा नदी के तेज बहाव में बह गया। घटना करीब 2:30 बजे हुई।



मछुआरों ने इस इलाके में सड़कों पर जाल लगा रखे थे, ताकि बाढ़ का पानी जब सड़क पर बहे तो मछलियां उसमें फंस जाएं। गश्त के दौरान मोनू के पैर में यही जाल फंस गया। उसने पैर से जाल हटाने की कोशिश की, लेकिन इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह तेज धारा में बह गया।


मोनू गाजियाबाद जिले के रहने वाले हैं और 2018 बैच के सिपाही हैं। वह लैपर्ड पर तैनात थे। हादसे की जानकारी मिलते ही SSP सतपाल अंतिल समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।


सिपाही की तलाश के लिए SDRF, PAC और स्थानीय गोताखोर लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। SP ग्रामीण आकाश सिंह ने बताया कि रेस्क्यू अभियान का दायरा बढ़ाकर खोज तेज कर दी गई है।


गाजियाबाद में कार लुटेरा मुठभेड़ में गिरफ्तार, पूर्व मालिक के बेटे के अपहरण की रच रहा था साजिश



गाजियाबाद में सोमवार रात पुलिस और कार लूट के आरोपी के बीच मुठभेड़ हुई। गोली लगने से घायल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की पहचान 20 वर्षीय अभय, निवासी सूत्याना गांव (गौतमबुद्धनगर) के रूप में हुई है, जो कैब बुक कर लूटपाट की घटनाएं करता था।



पुलिस के मुताबिक, अभय ने अपने साथियों आदित्य राणा और कुणाल पंवार के साथ 8 अगस्त को नोएडा से कैब बुक की। मुरादनगर में श्री हंस इंटर कॉलेज के पास चालक मोहम्मद जाकिर को हथियार के बल पर काबू किया, फिर गंगनहर पटरी पर ले जाकर उसकी गर्दन पर चाकू से हमला किया और कार, नकदी व दो मोबाइल लूट लिए।

पूछताछ में खुलासा हुआ कि अभय पहले कविनगर में एक कोठी पर गार्ड था। मार्च में उसने मालिक अनिल कुमार गर्ग की कार चोरी की थी, जो बाद में पुलिस ने बरामद कर ली। इस बार लूटी गई वैगनआर से वह पूर्व मालिक के बेटे का अपहरण करना चाहता था, लेकिन योजना विफल रही।

कार को बेचने मेरठ जाते समय पुलिस ने उसे दबोच लिया, जबकि उसके दो साथी फरार हो गए।



गाजियाबाद कोर्ट में अवकाश, 30 सितंबर को कोर्ट खुलेगा: जिला जज आशीष गर्ग के निधन पर शोक

 


गाजियाबाद के जिला जज आशीष गर्ग के आकस्मिक निधन के चलते 12 अगस्त 2025 को जिला न्यायालय में स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। वहीं, पहले से तय 30 सितंबर का अवकाश रद्द कर दिया गया है, और उस दिन अदालत सामान्य रूप से खुलेगी। जिन मामलों की सुनवाई 12 अगस्त को होनी थी, अब उनकी सुनवाई 13 अगस्त को होगी। यह जानकारी प्रभारी जिला जज गाजियाबाद ने दी है।


हार्ट अटैक से हुआ निधन

सोमवार को जिला जज आशीष गर्ग का हार्ट अटैक से निधन हो गया। वह 10 अगस्त को हर्निया ऑपरेशन के लिए यशोदा अस्पताल में भर्ती हुए थे और ऑपरेशन सफल भी रहा। सोमवार सुबह तक वह स्वस्थ महसूस कर रहे थे और छुट्टी की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन बाथरूम जाते समय हार्ट अटैक आया, जिससे उनकी मौत हो गई।


करियर और पृष्ठभूमि

आशीष गर्ग का मूल निवास मुजफ्फरनगर था। वह मथुरा में जिला जज के पद पर कार्यरत थे, जहां से 30 अप्रैल 2025 को बड़े पैमाने पर हुए तबादलों के दौरान उन्हें गाजियाबाद भेजा गया था।


मिलनसार स्वभाव के लिए याद किए गए

अधिवक्ताओं और न्यायिक अधिकारियों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्हें हंसमुख, सौम्य और मिलनसार व्यक्तित्व के रूप में जाना जाता था। वकीलों का कहना है कि उनसे एक बार मिलने के बाद कोई भी उन्हें भूल नहीं सकता था।


सोमवार, 11 अगस्त 2025

गाजियाबाद पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं : पुलिस कमिश्नर

 




रिपोर्ट :- सौरव दीक्षित (समाचार प्रभारी )

गाजियाबाद में तीन पुलिसकर्मी निलंबित: व्यापारी की मदद की बजाय वसूले 15 हजार


गाजियाबाद में अलीगढ़ के पनीर व्यापारी से 15 हजार रुपये वसूलने के आरोप में पीआरवी के तीन पुलिसकर्मी निलंबित कर दिए गए। व्यापारी तालिब का आरोप है कि पनीर की खेप देने के बाद भुगतान न मिलने पर उन्होंने डायल 112 पर मदद मांगी, लेकिन मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने उन्हें ही गाड़ी में बैठाकर घंटों घुमाया और नंदग्राम थाने के बाहर पैसे लेकर छोड़ा।


मामला सामने आने पर पुलिस आयुक्त के निर्देश पर हेड कांस्टेबल नितिन, अशोक और चालक सिपाही शुभम को निलंबित किया गया। हालांकि, पीड़ित की शिकायत पर अब तक केस दर्ज नहीं हुआ है।


डीसीपी सिटी धवल जायसवाल ने बताया कि पीआरवी कर्मियों को नियमों के तहत पीड़ित को थाने ले जाना चाहिए था, लेकिन उन्होंने प्रक्रिया का पालन नहीं किया। पनीर से जुड़े विवाद की जांच जारी है, जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

गाजियाबाद: लूट मामले में पकड़े गए दो आरोपियों को मिली जमानत, कोर्ट ने कहा—न पुलिस को लगी चोट, न मिला कोई स्वतंत्र गवाह

 



कविनगर थाना क्षेत्र में आइसक्रीम कारोबारी के कर्मचारी अमित से 8.15 लाख रुपये की लूट के मामले में पुलिस ने 19 जून को पांच बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था। इस कार्रवाई के लिए पुलिस को 25 हजार रुपये का इनाम भी मिला था। लेकिन शुक्रवार को अपर सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार की अदालत ने दो आरोपियों—सूरज यादव और मनीष कुमार—को जमानत पर रिहा कर दिया।

कोर्ट का अवलोकन
जमानत आदेश में अदालत ने पाया कि मुठभेड़ में किसी पुलिसकर्मी को चोट नहीं लगी और घटना का कोई स्वतंत्र गवाह मौजूद नहीं था। साथ ही मुकदमे में वादी और साक्षी दोनों पुलिस के ही हैं।

घटना और गिरफ्तारी

  • 19 जून की रात पुलिस ने सिकरोड मार्ग पर मुठभेड़ के दौरान नितिन, सूरज और मनीष को पकड़ा।
  • इस दौरान सूरज और नितिन के पैरों में गोली लगी, जबकि मनीष बाद में भागने की कोशिश में घायल हुआ।
  • तीनों के पास से 4.30 लाख रुपये और तीन तमंचे बरामद हुए।
  • दो अन्य साथी—बृजेश और अंकुश—को मधुबन-बापूधाम क्षेत्र में दूसरी मुठभेड़ में पकड़ा गया, जिनके पास से 1 लाख रुपये, असलहा और बाइक बरामद हुई।

बचाव पक्ष का तर्क
बचाव पक्ष ने अदालत में कहा कि आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ से तीन दिन पहले ही थाने लाकर रखा था और बाद में फर्जी तरीके से गिरफ्तार दिखाया। इसके अलावा कोई स्वतंत्र गवाह या साक्ष्य मौजूद नहीं है।


गाजियाबाद में दर्दनाक हादसा: ट्रक की टक्कर से कांस्टेबल की मौत, पैर कटकर सड़क पर पड़ा रहा


गाजियाबाद: पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर ट्रक की टक्कर से हेड कांस्टेबल की मौत, चालक गिरफ्तार


रविवार रात पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर हुए एक सड़क हादसे की सूचना पर डायल-112 की PRV 6644 मौके पर पहुंची। गाड़ी पर तैनात हेड कांस्टेबल अनुज चौधरी और पंकज चौधरी घायलों को प्राथमिक उपचार देने के लिए PRV की डिग्गी से फर्स्ट एड मेडिकल बॉक्स निकाल रहे थे।



इसी दौरान पीछे से आ रहा राजस्थान नंबर का ट्रक (RJ 11 GB 4537) तेज रफ्तार में आया और PRV गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में हेड कांस्टेबल अनुज चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत सुभारती अस्पताल, मेरठ ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।


पुलिस ने ट्रक चालक को मौके से हिरासत में ले लिया है। मामले में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


रविवार, 10 अगस्त 2025

गाजियाबाद में 11 पुलिस चौकी प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल डीसीपी निमिष पाटील ने जारी की नई सूची

 



गाजियाबाद के ट्रांस हिंडन जोन में प्रशासनिक कारणों से 11 पुलिस चौकी प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। शनिवार को डीसीपी निमिष पाटील ने इसकी सूची जारी की।


नए कार्यक्षेत्र के अनुसार —


हर्षमणि तिवारी और दरोगा इंद्रेश कुमार को टीला मोड़ कस्बा चौकी


प्रमोद कुमार शर्मा को फर्रुखनगर चौकी


शुभम यादव को रेलवे रोड चौकी


धर्मेंद्र कुमार को बृज विहार चौकी


मुकेश कुमार को करन गेट हल्का चौकी


कुलदीप कुमार को डीएलएफ हल्का चौकी


महिला दरोगा अलका को अभयखंड चौकी


अलका को प्रह्लादगढ़ी चौकी


मंगल सिंह को कनावनी चौकी


धर्मवीर सिंह को शनि चौक चौकी


विपिन कुमार को सिटी फॉरेस्ट चौकी


दरोगा राजीव कुमार को शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-1 हल्का


कोमल सिंह को प्रगति विहार चौकी



यह फेरबदल तत्काल प्रभाव से लागू होगा।


मुरादाबाद में गाजियाबाद का सिपाही बाढ़ में बहा, SDRF का सर्च ऑपरेशन जारी

  मुरादाबाद के डिलारी थाना क्षेत्र के बाढ़ग्रस्त गांव चटकाली में सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात गश्त के दौरान सिपाही मोनू रामगंगा नदी के ते...