रिपोर्ट :- सौरव दिक्षित
गाजियाबाद। मुरादनगर के दुहाई इलाके में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पुल के पास ट्रैफिक सिपाही पर ट्रक चढ़ाने की कोशिश, मारपीट और वर्दी फाड़ने की घटना सामने आई है। कांवड़ यात्रा के चलते लगाए गए ट्रैफिक डायवर्जन के दौरान सिपाही द्वारा ट्रक रोकना चालक को इतना नागवार गुजरा कि उसने सिपाही पर हमला बोल दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, सोमवार को दिल्ली-मेरठ मार्ग को कांवड़ यात्रा को देखते हुए वन-वे किया गया था। इसी दौरान शाम करीब 6 बजे एक ट्रक गाजियाबाद से मुरादनगर की ओर जाने की कोशिश कर रहा था। मौके पर ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक सिपाही प्रमोद कुमार ने ट्रक को रोका और चालक को डायवर्जन की जानकारी दी।
आरोप है कि ट्रक चालक सलमान और उसके साथी राहुल ने गाली-गलौज शुरू कर दी और सिपाही पर ट्रक चढ़ाने की कोशिश की। किसी तरह सिपाहियों ने जान बचाई। इसके बाद आरोपी चालक और उसके साथी ने सिपाही प्रमोद कुमार के साथ मारपीट की और उनकी वर्दी फाड़ दी।
सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया गया, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया। एसीपी लिपि नगायच ने बताया कि ट्रक चालक सलमान (निवासी सीलमपुर, दिल्ली) और राहुल (निवासी दुर्गापुरी, दिल्ली) के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी सलमान को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दूसरे आरोपी की तलाश जारी है।
घटना ने कानून व्यवस्था और पुलिसकर्मियों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है।