सच्चा युग अखबार गाजियाबाद

गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

बुधवार, 27 अगस्त 2025

गाजियाबाद: जीडीए फ्लैट का फर्श गिरा, एक ही परिवार के पांच लोग घायल


जीडीए की नाकामी से लोगों की जान संकट में 

साहिबाबाद के अर्थला स्थित संजय कॉलोनी में मंगलवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। जीडीए फ्लैट की पहली मंजिल का फर्श भरभरा कर गिर गया, जिससे एक ही परिवार के पांच सदस्य घायल हो गए। इनमें बुजुर्ग महिला और युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों की पहचान जाहिद, उनकी पत्नी शहनाज, बेटे जाबिर, बेटी नजराना और सास अलीमान के रूप में हुई है।

पीड़ित जाहिद ने बताया कि उन्होंने यह फ्लैट दो साल पहले खरीदा था और यहां परिवार के साथ रहते हैं। हादसे के वक्त वे और उनका बेटा एक कमरे में सो रहे थे, जबकि पत्नी, बेटी और सास दूसरे कमरे में थीं। अचानक आधी रात को फर्श टूटकर गिर गया और सभी मलबे में दब गए। शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

जाहिद ने आरोप लगाया कि ग्राउंड फ्लोर का फ्लैट लंबे समय से जर्जर हालत में था। उन्होंने कई बार मरम्मत की मांग की थी, लेकिन मालिक ने ध्यान नहीं दिया। उनका कहना है कि लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ और वे फ्लैट मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएंगे।

एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव ने बताया कि रात करीब पौने एक बजे सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया। फिलहाल पुलिस शिकायत का इंतजार कर रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।



प्रशिक्षु सिपाही पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप

 



गाजियाबाद। नंदग्राम थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने प्रशिक्षु सिपाही पर दो वर्षों तक शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने पुलिस में भर्ती होने के बाद शादी से इन्कार कर दिया और अपने माता-पिता को समझौते के लिए भेजा, जिन्होंने उसकी विधवा मां और भाई को धमकाया।


एसीपी पूनम मिश्रा ने बताया कि राजनगर एक्सटेंशन स्थित एक सोसायटी में अपने मामा के घर रहकर पढ़ाई करने वाली युवती की दोस्ती करीब दो वर्ष पहले बागपत जनपद के बिराल बड़ौत गांव निवासी रजत कुमार से हुई थी। आरोप है कि रजत ने युवती को शादी का भरोसा दिलाकर लगातार शारीरिक उत्पीड़न किया।


युवती का कहना है कि पुलिस भर्ती में चयन होने के बाद रजत ने शादी से साफ इंकार कर दिया और बताया कि उसके माता-पिता ने उसका रिश्ता कहीं और तय कर दिया है। वर्तमान में आरोपी बिजनौर पुलिस लाइन में प्रशिक्षण ले रहा है।


पीड़िता ने बताया कि 26 जुलाई को जब वह बिजनौर पुलिस लाइन पहुंची और तहरीर दी, तो इसकी जानकारी आरोपी को मिल गई। इसके बाद आरोपी के माता-पिता ने उसके घर जाकर मां और भाई को धमकाया।


नंदग्राम पुलिस ने युवती की तहरीर पर प्रशिक्षु सिपाही रजत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि पीड़िता ने कुछ साक्ष्य भी उपलब्ध कराए हैं और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। साथ ही बिजनौर पुलिस को पत्र भेजा जाएगा।


मंगलवार, 26 अगस्त 2025

गाजियाबाद : दिनदहाड़े कारोबारी से चेन लूट, पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल



कौशांबी थाना क्षेत्र के सीमांत विहार में सोमवार सुबह बदमाशों ने खुलेआम कानून-व्यवस्था को चुनौती दे दी। सैर पर निकले बेकरी कारोबारी राजेश से गोल्डन रंग की होंडा सिटी कार सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने चाकू और तमंचे के बल पर चेन लूट ली और मौके से फरार हो गए।


पीड़ित ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद थाना प्रभारी अजय शर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। लेकिन हैरानी की बात यह है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में घटना के दौरान बताई गई कार नजर ही नहीं आई। इससे पुलिस की जांच और कार्रवाई पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।


स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार बदमाश सक्रिय हैं, बावजूद इसके गश्त और निगरानी न के बराबर है। पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस केवल जांच का आश्वासन देकर मामला रफा-दफा कर देती है।



एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और बदमाशों की तलाश जारी है। वहीं, पीड़ित और क्षेत्रवासियों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही और कमजोर सुरक्षा व्यवस्था के कारण बदमाश बेखौफ वारदातें कर रहे हैं।




श्मशान घाट पर टॉर्च की रोशनी में संस्कार, 45 दिन से बिजली-पानी ठप

 

इंदिरापुरम के शक्ति खंड-चार के मोक्षस्थल में मोबाइल की लाइट में अंतिम संस्कार करते लोग।

रिपोर्ट:- सौरव दीक्षित समाचार प्रभारी 

साहिबाबाद। इंदिरापुरम शक्तिखंड-4 स्थित श्मशान घाट में पिछले 45 दिनों से बिजली और पानी की सप्लाई बंद पड़ी है। हालात इतने खराब हैं कि शवों का अंतिम संस्कार मोबाइल टॉर्च की रोशनी में करना पड़ रहा है। पानी की किल्लत के कारण संस्कार के बाद की धार्मिक क्रियाओं में भी लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।


सोमवार को भारतीय किसान यूनियन (क्रांति) के कार्यकर्ताओं ने इस समस्या के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और एसडीओ को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष विजय नागर ने बताया कि लगातार शिकायतों के बावजूद विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे लोगों को अपमानजनक स्थिति का सामना करना पड़ रहा है।


संगठन ने मांग की कि श्मशान घाट पर तत्काल बिजली और पानी की आपूर्ति बहाल की जाए, ताकि धार्मिक और मानवीय कार्य प्रभावित न हों। वहीं बिजली विभाग ने दावा किया है कि नई लाइन डाल दी गई है और देर शाम तक आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।


बीकेयू क्रांति के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द समस्या हल नहीं हुई तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे।

सोमवार, 25 अगस्त 2025

गाजियाबाद पुलिस ने सिपाही हत्याकांड में 23 आरोपितों पर गैंगस्टर एक्ट लगाई

सिपाही सौरभ की यह फाइल फोटो है।



गाजियाबाद। मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल गांव में 25 मई की रात गौतमबुद्ध नगर पुलिस के सिपाही सौरभ की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस केस में 23 आरोपितों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट लगाया गया है।


पुलिसकर्मियों की सात सदस्यीय टीम चोरी के आरोपित कादिर को पकड़ने गांव पहुंची थी। गिरफ्तारी के बाद भीड़ उग्र हो गई और पुलिस पर पथराव व फायरिंग कर दी गई। इस दौरान सिपाही सौरभ को गोली लगी और उनकी मौत हो गई।


मामले में कादिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, जबकि उसके भाई आदिल को मुठभेड़ में पकड़ा गया। घटना के बाद गांव में ताबड़तोड़ कार्रवाई हुई और राजनीतिक बयानबाजी भी तेज रही। वहीं, ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि सौरभ की मौत पुलिस की गोली से हुई।


फिलहाल पुलिस ने 23 आरोपितों को गिरफ्तार कर चार्जशीट दाखिल कर दी है, हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि गोली चलाने वाला मुख्य आरोपी कौन था।


डीसीपी देहात सुरेंद्रनाथ तिवारी के मुताबिक गैंगस्टर एक्ट जिन पर लगाया गया है उनमें कादिर, अब्दुल सलाम, अब्दुल खालिक, मुरसलीम, मुशहिद, नन्नू, दानिश, इमरान, महताब, अब्दुल रहमान, हसीन, जावेद, मुरसलीन, इनाम, आबिद उर्फ बिलोरी, आमिर उर्फ मीरहसन, महराज, खुर्शेद, राहत, साजिद और कमरेआलम शामिल हैं।




इंदिरापुरम में सड़क हादसा: CISF जवान की मौत, अज्ञात वाहन की तलाश

 


रिपोर्ट:- सौरव दीक्षित समाचार प्रभारी 

गाजियाबाद

इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में रविवार को हुए सड़क हादसे में CISF की 5वीं बटालियन के जवान सुशील कुमार (37 वर्ष) की मौत हो गई। वह संसद भवन में तैनात थे और गौतमबुद्धनगर के जेवर के चिरौली गांव के निवासी थे।


जानकारी के अनुसार, सुशील कुमार ड्यूटी पर जाने के लिए CISF कट के पास रुके थे, तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।


पोस्टमार्टम के बाद शव को CISF कैंप लाया गया, जहां साथी जवानों ने श्रद्धांजलि दी। इसके बाद पार्थिव शरीर को राजकीय सम्मान के साथ परिजनों को सौंप दिया गया।


ACP इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि वाहन और उसके चालक की पहचान हो सके। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

मोदीनगर के कलछीना गांव में बिजली चोरी पर बड़ी कार्रवाई, कई कनेक्शन काटे गए


मोदीनगर

विद्युत वितरण खंड मोदीनगर की टीम ने 24 अगस्त 2025 को गांव कलछीना में बड़ी कार्रवाई करते हुए बिजली चोरी और बकायेदारों पर शिकंजा कसा। अभियान महेश उपाध्याय (अधीक्षण अभियंता) के नेतृत्व में चलाया गया, जिसमें विभागीय अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस बल, गाजियाबाद प्रवर्तन टीम और अन्य स्टाफ मौजूद रहे।



अभियान के दौरान 187 उपभोक्ताओं की जांच की गई। इनमें से 52 मामलों में धारा 135 (बिजली चोरी), 22 मामलों में धारा 138 (बिना अनुमति कनेक्शन), 5 स्ट्रीट लाइटें और 5 ऐसे मीटर मिले जिनका डेटा उपलब्ध नहीं था।


इसके अलावा—


50,000 से अधिक बकाया वाले 20 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए।


1 लाख से अधिक बकाया वालों के भी कनेक्शन काटते हुए 5 मीटर उतारकर प्राथमिकी दर्ज की गई।



विद्युत विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे बिजली चोरी बंद करें और नया कनेक्शन स्वीकृत कराएं। जिन उपभोक्ताओं का बिल गलत है, उन्हें निकटतम जनसेवा केंद्र या ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर सुधार कराने की सुविधा उपलब्ध है।


विभाग ने यह भी चेतावनी दी है कि बकाया बिल जमा न करने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त अभियान जारी रहेगा।


अधिकारियों ने कहा—

"राष्ट्रहित में बिजली बचाएं।"



गाजियाबाद: जीडीए फ्लैट का फर्श गिरा, एक ही परिवार के पांच लोग घायल

जीडीए की नाकामी से लोगों की जान संकट में  साहिबाबाद के अर्थला स्थित संजय कॉलोनी में मंगलवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। जीडीए फ्लैट की पहल...