गाजियाबाद के कादराबाद गांव के पास शनिवार देर रात एक तेज रफ्तार एंबुलेंस ने कांवड़ियों को कुचल दिया, जिससे दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। हादसे में शामिल एंबुलेंस की रफ्तार 100 किमी प्रति घंटे से अधिक बताई जा रही है।
हरिद्वार जा रहे थे गंगाजल लेने
हादसा दिल्ली-मेरठ रोड पर हुआ, जहां कुछ युवक बाइक और स्कूटी से हरिद्वार गंगाजल लेने जा रहे थे। रात करीब 12 बजे कादराबाद के पास सामने से आ रही एंबुलेंस ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कांवड़िये हवा में उछलकर दूर सड़क पर जा गिरे।
मौके पर मचा हड़कंप, एंबुलेंस जब्त
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को मोदीनगर के जीवन अस्पताल और मेरठ के सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे में जिन दो युवकों की मौत हुई है, उनकी शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।
बताया जा रहा है कि हादसा जिस एंबुलेंस से हुआ, वह मोदीनगर के जीवन अस्पताल की है। यह अस्पताल भाजपा विधायक डॉ. मंजू सिवाच के पति देवेंद्र शिवचरण के स्वामित्व में है। फिलहाल पुलिस ने एंबुलेंस को जब्त कर लिया है।
प्रशासन मौके पर मौजूद
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय, थाना प्रभारी नरेश शर्मा समेत भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहा। रातभर पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी रही।
डीसीपी देहात का बयान
डीसीपी देहात सुरेंद्रनाथ तिवारी ने बताया, “एक एंबुलेंस से हादसा हुआ है, जिसमें हरिद्वार जा रहे पांच युवक चपेट में आए। इनमें दो की मौत हो चुकी है और तीन घायलों का इलाज जारी है। मृतकों की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है।”