गाजियाबाद (मोदीनगर): भोजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार रात अजीबो-गरीब मामला सामने आया, जब प्रेमिका से मिलने आए युवक को ग्रामीणों ने ड्रोन ऑपरेटर समझकर पीट डाला। ग्रामीण इन दिनों रात में पहरा दे रहे हैं, क्योंकि हाल ही में गांव में उड़ते ड्रोन को लेकर दहशत का माहौल बना हुआ है।
रविवार रात ग्रामीण लाठी-डंडों से लैस होकर गश्त कर रहे थे, तभी एक मकान की छत पर उन्हें संदिग्ध हलचल दिखाई दी। शक होने पर युवक को आवाज लगाई गई, लेकिन वह घबरा कर भागने लगा। इससे ग्रामीणों को शक और गहरा हो गया, और उन्होंने युवक को ड्रोन ऑपरेटर समझकर पकड़ लिया।
पूछताछ में सच आया सामने
ग्रामीणों ने पहले युवक से पूछताछ की, लेकिन वह घबरा गया और स्पष्ट जवाब नहीं दे सका। इससे नाराज़ होकर लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह लहूलुहान हो गया और बेहोश हो गया। बाद में युवक को स्थानीय चिकित्सक के पास ले जाया गया।
होश में आने के बाद युवक ने पूरी सच्चाई बताई—वह हापुड़ का रहने वाला है और प्रेमिका से मिलने चुपचाप गांव आया था। पकड़े जाने के डर से वह छत पर चढ़ गया था, जिससे ग्रामीणों को शक हुआ।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। हालांकि, एसीपी मोदीनगर के अनुसार, अब तक किसी भी पक्ष ने पुलिस में तहरीर नहीं दी है। पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है।