सच्चा युग अखबार गाजियाबाद

गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

शनिवार, 5 जुलाई 2025

गाजियाबाद में विरोध के चलते विकास भवन पार्क में नहीं हुई नमाज, इलाके में तनाव; पुलिस तैनात

 



गाजियाबाद। शुक्रवार को विकास भवन के सामने स्थित पार्क में नमाज नहीं पढ़ी गई। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के विरोध के चलते यह निर्णय लिया गया। दोनों संगठनों ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि अगर पार्क में नमाज पढ़ी गई तो वे भी वहीं हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। इस कारण पूरे इलाके में तनाव का माहौल बना रहा, जिसे देखते हुए पुलिस ने सुबह से ही भारी सुरक्षा व्यवस्था तैनात कर दी थी।


लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने भी इस मसले पर सख्त प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर नमाज पढ़ना कट्टरपंथी सोच का प्रतीक है और इससे माहौल बिगड़ सकता है। उन्होंने सरकारी परिसर में नमाज पढ़ने को जेहादी मानसिकता की उपज बताया और इसमें शामिल कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।


विश्व हिंदू परिषद के महानगर अध्यक्ष आलोक गर्ग ने बताया कि सरकारी परिसर में खुले में नमाज का विरोध करते हुए उन्होंने गुरुवार को ही कविनगर एसीपी को ज्ञापन सौंपा था और नमाज पर रोक लगाने की मांग की थी।


उन्होंने कहा, "हमने स्पष्ट किया था कि यदि नमाज हुई तो हम हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। शुक्र है कि शुक्रवार को कोई नमाज पढ़ने नहीं आया और पुलिस की मौजूदगी से स्थिति नियंत्रित रही।"


एसीपी कविनगर भास्कर वर्मा ने बताया कि एहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया था ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। पुलिस की निगरानी में शुक्रवार का दिन शांतिपूर्ण रहा।


गाजियाबाद: रिश्वतखोरी के आरोप में 7 पुलिसकर्मी निलंबित, वायरल वीडियो के बाद पुलिस कमिश्नरेट की सख्त कार्रवाई

 


रिपोर्ट : समाचार प्रभारी सौरव दिक्षित 

गाजियाबाद। कमिश्नरेट पुलिस ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए 7 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। इनमें से तीन पुलिसकर्मी मसूरी क्षेत्र में पीआरवी ड्यूटी पर तैनात थे, जिनका रिश्वत लेते हुए एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वहीं, शेष चार पुलिसकर्मियों को फीडबैक सेल को मिली शिकायतों के आधार पर निलंबित किया गया।


📹 वायरल वीडियो बना कार्रवाई की वजह


मसूरी में तैनात हेड कांस्टेबल मोहम्मद नाजिम, सिपाही कुंदन और चालक सिपाही विश्वेंद्र सिंह का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल होते ही प्रशासन हरकत में आया। पुलिस आयुक्त जे. रविंदर गौड़ के आदेश पर तीनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।


📞 फीडबैक से उजागर हुए भ्रष्टाचार के मामले


पुलिस कमिश्नरेट के फीडबैक सेल को पासपोर्ट, किरायेदार और चरित्र सत्यापन के आवेदनों पर आवेदकों से मिले लगभग 9000 फीडबैक में से तीन मामलों में भ्रष्टाचार की पुष्टि हुई। इसी आधार पर चार अन्य पुलिसकर्मी –


हेड कांस्टेबल प्रवीन कुमार (इंदिरापुरम),


सिपाही सौरभ बघेल (इंदिरापुरम),


सिपाही अमित कुमार (इंदिरापुरम),


सिपाही पूरन सिंह (मसूरी)

को भी निलंबित कर दिया गया।



🚨 सख्त संदेश: बर्दाश्त नहीं होगी गड़बड़ी


डीसीपी मुख्यालय धवल जायसवाल ने बताया कि कमिश्नरेट पुलिस भ्रष्टाचार और लापरवाही के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। फीडबैक सेल रोजाना आवेदकों से संपर्क कर रिपोर्ट तैयार करता है और हर शिकायत को गंभीरता से लिया जा रहा है।


"भ्रष्टाचार पर हमारी नीति स्पष्ट है — कोई भी पुलिसकर्मी यदि गलत कार्य में संलिप्त पाया गया, तो उस पर तुरंत सख्त कार्रवाई की जाएगी।" — धवल जायसवाल, डीसीपी मुख्यालय


इस कार्रवाई के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है, जबकि आम जनता में एक सकारात्मक संदेश गया है कि अब पुलिस भी जवाबदेह है।


गाजियाबाद: सोशल मीडिया पर हथियार लहराने वाला युवक गिरफ्तार, पुलिस ने लिया सख्त एक्शन

 



गाजियाबाद। सोशल मीडिया पर हथियार लहराते हुए वायरल हुए वीडियो के आधार पर गाजियाबाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रताप विहार निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अभिषेक के रूप में हुई है।


विजयनगर थाना पुलिस ने जब इस वायरल वीडियो का संज्ञान लिया, तो मामले की जांच शुरू की गई। एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि युवक की पहचान टेक्निकल सर्विलांस और स्थानीय जानकारी के आधार पर की गई और उसे दबोच लिया गया।


पुलिस पूछताछ में पता चला कि वीडियो कुछ समय पुराना है, लेकिन इसे हाल ही में वायरल किया गया था। हालांकि पुलिस ने इसे कानून-व्यवस्था से जुड़ा गंभीर मामला मानते हुए तत्काल केस दर्ज कर लिया।


अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के वीडियो समाज में डर और असुरक्षा का माहौल बना सकते हैं, इसलिए पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।


गाजियाबाद: कांवड़ यात्रा के चलते 11 जुलाई से भारी वाहनों का डायवर्जन, 15 दिन झेलनी होगी दिक्कत

 



गाजियाबाद। कांवड़ यात्रा को लेकर जिले में ट्रैफिक पुलिस ने 15 दिन का विशेष डायवर्जन प्लान लागू करने की तैयारी कर ली है। एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक सच्चिदानंद ने जानकारी दी कि यह प्लान 11 जुलाई रात 10 बजे से 25 जुलाई तक लागू रहेगा। इस दौरान दिल्ली, हापुड़, बुलंदशहर और अन्य क्षेत्रों से आने वाले ट्रक, रोडवेज व प्राइवेट बसों के शहर में प्रवेश पर पूरी तरह से रोक रहेगी। शहर के अंदर भी भारी वाहनों का संचालन प्रतिबंधित रहेगा।


🔻 दिल्ली की ओर से आने वाले वाहनों के लिए डायवर्जन:


लोनी बॉर्डर, तुलसी निकेतन, सीमापुरी व आनंद विहार बॉर्डर से भारी वाहन गाजियाबाद में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।


हरिद्वार, अमरोहा, मुरादाबाद व लखनऊ जाने वाले वाहन रोड नंबर 56 व यूपी गेट (गाजीपुर बॉर्डर) से होते हुए NH-09 और डासना इंटरसेक्शन के जरिए ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे का उपयोग करेंगे।


बागपत से दिल्ली जाने वाले वाहन ट्रोनिका सिटी और सोनिया विहार के रास्ते आगे बढ़ सकेंगे।


लोनी बॉर्डर से लोनी कस्बे में भारी वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।



🔻 हापुड़-बुलंदशहर की ओर से आने वाले भारी वाहनों के लिए डायवर्जन:


डासना पुल, लाल कुआं और आत्माराम स्टील प्लांट तिराहा से गाजियाबाद की ओर कोई भारी वाहन प्रवेश नहीं करेगा।


दिल्ली जाने वाले वाहन NH-09 से होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।


संतोष मेडिकल कट से जल निगम टी-पॉइंट होते हुए नई लिंक रोड व मेरठ तिराहा की ओर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।



🔻 इन इलाकों में भी भारी वाहनों की एंट्री पर रोक:


गौर ग्रीन, खोड़ा, कालापत्थर, सेक्टर 62, छिजारसी, कनावनी पुस्ता से NH-09 होकर इंदिरापुरम क्षेत्र में प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।


गंगनहर पटरी कांवड़ मार्ग, पाइपलाइन रोड, NH-34 (पूर्व में NH-58) और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर भारी वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।


ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर कुंडली व पलवल से आने वाले वाहन दुहाई के पास NH-34 पर नहीं उतर सकेंगे।



🔻 मोदीनगर की ओर नहीं जा सकेंगे वाहन:


हापुड़ व भोजपुर से मोदीनगर की ओर जाने वाले भारी वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।


सौर ऊर्जा मार्ग से साहिबाबाद अंडरपास होते हुए साहिबाबाद स्टेशन कट व जीटी रोड की ओर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।



⚠️ ट्रैफिक पुलिस की अपील:


ट्रैफिक पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यात्रा के दौरान वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और कांवड़ यात्रा को देखते हुए सहयोग करें। उल्लं

घन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


शुक्रवार, 4 जुलाई 2025

गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग की अजीब पहल: वसुंधरा, शिप्रा सन सिटी और राजनगर को घोषित किया ‘स्लम एरिया’

 



गाजियाबाद। स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। शहर के नामी और विकसित माने जाने वाले इलाकेवसुंधरा, शिप्रा सन सिटी और राजनगर — को विभाग ने अपने रिकॉर्ड में ‘स्लम एरिया’ घोषित कर दिया है। हैरानी की बात यह है कि इन क्षेत्रों को स्लम बताकर यहां आशा कार्यकर्ताओं की भर्ती की अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।


यह अधिसूचना मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) कार्यालय से जारी की गई है, जिसमें बताया गया है कि इन क्षेत्रों में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने और स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के लिए आशा कार्यकर्ताओं की जरूरत है।


कब और कैसे हुए ये क्षेत्र ‘स्लम’ घोषित?


स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह स्पष्ट नहीं किया गया कि इन विकसित कॉलोनियों को स्लम क्षेत्र घोषित करने का आधार क्या है। ना तो कोई सर्वे सामने आया और ना ही सार्वजनिक रूप से कोई प्रक्रिया बताई गई।


आशा कार्यकर्ताओं की भर्ती राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन (NUHM) के तहत


NUHM के तहत चयनित आशा कार्यकर्ताओं को शहरी स्लम क्षेत्रों में नियुक्त किया जाना है। चयन की प्रक्रिया के लिए शहर के कई क्षेत्रों को चिन्हित किया गया है। इन क्षेत्रों में घर-घर जाकर महिलाओं और बच्चों को स्वास्थ्य सेवाएं देने का लक्ष्य है।


कहां कितनी आशा कार्यकर्ताओं की जरूरत


अर्थला मोहननगर: 11


भोपुरा: 9


बुद्ध विहार विजयनगर: 13


दीनदयालपुरी: 9


घूकना: 8


महाराजपुर: 24


मकनपुर: 9


शिप्रा सन सिटी: 6


वसुंधरा: 12


राजनगर: 10


शास्त्रीनगर: 3

इसके अलावा विजयनगर, खोड़ा, लोनी, खैरातीनगर, न्यू डिफेंस कॉलोनी, न्यू शालीमार गार्डन और शालीमार गार्डन में भी आशा कार्यकर्ताओं की भर्ती की जाएगी।



अधिकारियों की सफाई


सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन का कहना है कि यह वर्गीकरण WHO द्वारा तय मानकों के आधार पर किया गया है। वहीं एनयूएचएम के नोडल अधिकारी आर.के. गुप्ता के अनुसार “अर्बन स्लम” से आशय उन घनी बसी शहरी आबादियों से है जो अर्बन पीएचसी के दायरे में आती हैं।


आशा कार्यकर्ताओं की भूमिका


चयनित आशा कार्यकर्ताओं को स्लम घोषित क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण, टीकाकरण, प्रसव पूर्व और बाद की देखभाल, और स्वास्थ्य जागरूकता जैसे कार्यों की जिम्मेदारी दी जाएगी। इन्हें इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।


क्यों उठाया गया यह कदम?


सरकार का मानना है कि स्लम क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना बेहद जरूरी है। इस प्रयास से मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने और गरीब परिवारों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने की दिशा में मदद मिलेगी।


हालांकि, पॉश इलाकों को स्लम घोषित करना न केवल सवाल खड़े करता है, बल्कि यह स्थानीय निवासियों के लिए भ्रम और चिंता का विषय भी बन गया है। क्या यह सिर्फ एक तकनीकी वर्गीकरण है या प्रशासनिक चूक? यह स्पष्ट होना बाकी है।


गाजियाबाद में 11 दारोगाओं का फेरबदल,पढ़िए किसे मिली कहां की जिम्मेदारी

 


गाजियाबाद पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 11 दारोगाओं के कार्यक्षेत्र में बदलाव

गाजियाबाद। पुलिस विभाग में अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बड़ा बदलाव किया गया है। डीसीपी सिटी धवल जायसवाल ने 11 दारोगाओं को नई तैनाती दी है। इस फेरबदल में कई थानों और चौकियों के प्रभारी बदले गए हैं।

  • विनीत कुमार चौधरी को थाना नंदग्राम से हटाकर प्रताप विहार चौकी प्रभारी बनाया गया है।
  • मानवेंद्र सिंह, जो डीसीपी सिटी के पीआरओ थे, अब उन्हें हल्का प्रभारी पुराना बस अड्डा की जिम्मेदारी दी गई है।
  • कुलवंत सिंह को थाना सिहानी गेट से स्थानांतरित कर लोहिया नगर चौकी का इंचार्ज बनाया गया है।
  • सतेंद्र कुमार बघेल को कोतवाली से कैला भट्ठा चौकी प्रभारी बनाया गया है।
  • विक्रांत सिंह को थाना नंदग्राम से मोरटा चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है।
  • विकास कुमार को नंदग्राम से लोहा मंडी चौकी प्रभारी के पद पर भेजा गया है।
  • राहुल दीक्षित को मधुबन बापूधाम थाने से राजनगर सेक्टर-9 चौकी प्रभारी बनाया गया है।
  • संजीव कुमार को विजयनगर थाने से स्थानांतरित कर नया बस अड्डा चौकी प्रभारी बनाया गया है।
  • मनोज कुमार को विजयनगर से कचहरी चौकी का इंचार्ज नियुक्त किया गया है।
  • जूली सिंह, महिला दारोगा को पुराना बस अड्डा पिंक बूथ प्रभारी बनाया गया है।
  • वहीं देवेश कुमार को डीसीपी सिटी का नया पीआरओ नियुक्त किया गया है।

पुलिस विभाग का यह आंतरिक फेरबदल कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने की दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है।

जुमे की नमाज को लेकर बजरंग दल की चेतावनी

 



गाजियाबाद में विकास भवन के सामने स्थित पार्क में हर शुक्रवार को जुमे की नमाज अदा की जाती है। इस पर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल ने आपत्ति जताई है। गुरुवार को दोनों संगठनों के कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपा और सार्वजनिक स्थल पर नमाज पढ़ने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की।


संगठनों का कहना है कि सरकारी कार्यालय के सामने सार्वजनिक पार्क में नमाज अदा करना नियमों का उल्लंघन है और इससे आम नागरिकों को आवागमन में दिक्कत होती है। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि इस शुक्रवार को किसी भी कीमत पर पार्क में नमाज नहीं होने दी जाएगी। उनका कहना है कि यदि प्रशासन ने उचित कदम नहीं उठाए, तो वे स्वयं नमाज रोकने के लिए मैदान में उतरेंगे।


स्थिति की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लिया है। शुक्रवार को विकास भवन और आसपास के क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए जाने की संभावना है ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे।


गाजियाबाद में विरोध के चलते विकास भवन पार्क में नहीं हुई नमाज, इलाके में तनाव; पुलिस तैनात

  गाजियाबाद। शुक्रवार को विकास भवन के सामने स्थित पार्क में नमाज नहीं पढ़ी गई। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के विरोध के चलते यह निर्णय लिया...