गाजियाबाद के मुरादनगर में तीन लाख रुपये की दहेज मांग पूरी न होने पर एक विवाहिता को तीन तलाक देकर घर से निकालने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने पति समेत आठ ससुराल वालों पर मारपीट और दहेज उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता रोहीन की शादी जून 2019 में मेरठ जिले के फलावदा निवासी इरशाद से हुई थी। शुरूआती कुछ समय तक सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन शादी के एक साल बाद से ही ससुराल पक्ष ने दहेज में तीन लाख रुपये की मांग करनी शुरू कर दी।
रोहीन पर लगातार दबाव बनाया गया और जब उसने मना किया तो उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। पीड़िता के अनुसार, उसका पति इरशाद शराब के नशे में आए दिन उसके साथ मारपीट करता था।
इस मामले को लेकर पंचायत भी हुई थी, जिसमें ससुराल वालों ने भविष्य में कोई दहेज की मांग न करने का वादा किया था, लेकिन कुछ समय बाद फिर से प्रताड़ना शुरू हो गई। हाल ही में रोहीन को दोबारा बुरी तरह पीटा गया और पति ने उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया।
पीड़िता मुरादनगर स्थित मायके पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई। इसके बाद उसने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई।
एसीपी मसूरी के अनुसार, आरोपितों में पति इरशाद, सास शहीदा, ससुर कमरूद्दीन, जेठ आस मोहम्मद, शहजाद, जेठानी गुलिस्ता, देवर वसीम और नदीम शामिल हैं। पुलिस ने IPC और मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। दोषियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।