मुरादाबाद के डिलारी थाना क्षेत्र के बाढ़ग्रस्त गांव चटकाली में सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात गश्त के दौरान सिपाही मोनू रामगंगा नदी के तेज बहाव में बह गया। घटना करीब 2:30 बजे हुई।
मछुआरों ने इस इलाके में सड़कों पर जाल लगा रखे थे, ताकि बाढ़ का पानी जब सड़क पर बहे तो मछलियां उसमें फंस जाएं। गश्त के दौरान मोनू के पैर में यही जाल फंस गया। उसने पैर से जाल हटाने की कोशिश की, लेकिन इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह तेज धारा में बह गया।
मोनू गाजियाबाद जिले के रहने वाले हैं और 2018 बैच के सिपाही हैं। वह लैपर्ड पर तैनात थे। हादसे की जानकारी मिलते ही SSP सतपाल अंतिल समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।
सिपाही की तलाश के लिए SDRF, PAC और स्थानीय गोताखोर लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। SP ग्रामीण आकाश सिंह ने बताया कि रेस्क्यू अभियान का दायरा बढ़ाकर खोज तेज कर दी गई है।