सच्चा युग अखबार गाजियाबाद

गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

रविवार, 27 जुलाई 2025

गाजियाबाद: आढ़ती आत्महत्या मामले में चौकी प्रभारी के खिलाफ जांच शुरू, लेनदेन विवाद में दबाव डालकर समझौता कराने का आरोप

 रिपोर्ट सौरव दीक्षित 


गाजियाबाद के साहिबाबाद में सब्जी मंडी के आढ़ती योगेंद्र राघव की आत्महत्या मामले में रेलवे रोड चौकी प्रभारी लालचंद कनौजिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उन पर लेनदेन विवाद में जबरन समझौता कराने और मृतक को अवैध रूप से हिरासत में रखने का आरोप लगा है। इस मामले में उनके खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी गई है।

डीसीपी निमिष पाटिल


परिवार नाराज़, आरोपियों की गिरफ्तारी की कर रहे मांग

62 वर्षीय योगेंद्र राघव ने शुक्रवार सुबह अपने घर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ जिसमें उन्होंने कारोबारी साझेदार राशिद और उसके साथियों पर धमकी देने और चौकी प्रभारी लालचंद कनौजिया पर जबरन समझौता लिखवाने का आरोप लगाया।


मृतक के भाई नरेंद्र राघव और परिवार के अन्य सदस्यों ने दो दिन बीतने के बावजूद किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने आरोपी दरोगा को निलंबित कर तत्काल गिरफ्तारी और अन्य आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।


डीसीपी ने जांच एसीपी को सौंपी

डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने चौकी प्रभारी की भूमिका की जांच एसीपी साहिबाबाद को सौंपी है और शीघ्र रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने कहा कि जांच के निष्कर्ष के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, डीसीपी देहात सुरेंद्रनाथ तिवारी ने बताया कि सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं और जल्द ठोस कार्रवाई होगी।


साजिश और धमकी का आरोप

मृतक योगेंद्र राघव "बाबा भोलेनाथ फ्रूट एंड कंपनी" के नाम से साहिबाबाद सब्जी मंडी में फलों का कारोबार करते थे। सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा कि कारोबारी साझेदार राशिद ने अन्य लोगों के साथ मिलकर घर में घुसकर धमकाया और पुलिस की मिलीभगत से चौकी में बंद कर दबाव बनाया गया।


मुकदमा दर्ज, जांच जारी

मृतक के पुत्र की शिकायत पर मसूरी थाने में दरोगा लालचंद कनौजिया, राशिद, अतुल, राशिद के भाई सानू और कल्लू के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने, धमकी देने और अवैध हिरासत जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।


पुलिस जांच कर रही है, लेकिन परिवार अब भी इंसाफ की आस में है।


गाजियाबाद: इंदिरापुरम की सोसायटी में अवैध रेस्टोरेंट और किचन सील, GDA ने चस्पा किया नोटिस

 


गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) ने साहिबाबाद स्थित इंदिरापुरम की शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसायटी में बिना अनुमति चल रहे अवैध रेस्टोरेंट और किचन पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सील कर दिया है। यह कार्रवाई स्थानीय निवासियों की शिकायत पर की गई।


बिना अनुमति हो रहा था व्यावसायिक निर्माण

स्थानीय लोगों ने शिकायत की थी कि सोसायटी के क्लब हाउस में अवैध रूप से रेस्टोरेंट और किचन संचालित किए जा रहे हैं। मामले की जांच के बाद GDA ने पाया कि संबंधित निर्माण बिना किसी स्वीकृति के किया गया है। इससे पहले 18 जुलाई को AOA (अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन) को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर अंततः सीलिंग की गई।


GDA की टीम ने मौके पर चस्पा किया नोटिस

कार्रवाई के दौरान GDA अधिकारियों ने मौके पर नोटिस चस्पा किया जिसमें लिखा गया है कि सोसायटी परिसर में बिना सक्षम प्राधिकरण की अनुमति के व्यावसायिक गतिविधि और निर्माण कार्य गैरकानूनी है। भविष्य में यदि फिर से ऐसा उल्लंघन पाया गया तो कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


स्थानीयों ने जताई राहत की भावना

इस कार्रवाई के बाद सोसायटी के निवासियों ने राहत की सांस ली और कहा कि रिहायशी परिसर में इस तरह की अवैध गतिविधियां सुरक्षा और शांति दोनों के लिए खतरा बनती हैं।


GDA की यह सख्त कार्रवाई एक बार फिर यह संदेश देती है कि बिना अनुमति के व्यावसायिक निर्माण करने वालों पर अब सख्ती से नकेल कसी जाएगी।


गाजियाबाद: ड्रिल मशीन से एटीएम में सेंध, 10 लाख की नकदी चोरी; केस दर्ज

 


गाजियाबाद के कोतवाली क्षेत्र में एटीएम से नकदी चोरी का मामला सामने आया है। अज्ञात चोरों ने ड्रिल मशीन से एटीएम में छेद कर करीब 10 लाख रुपये उड़ा लिए। ब्रांच मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।


सीसीटीवी पर स्प्रे, फुटेज धुंधले

हिताची कंपनी के ब्रांच मैनेजर आशीष कुमार सिंह के अनुसार, 17 जुलाई को कंपनी के कर्मचारियों बबलू और सत्य ने एटीएम में 14.04 लाख रुपये डाले थे। अगले दिन यानी 18 जुलाई को मशीन से सामान्य लेनदेन हुआ, लेकिन इसके बाद एटीएम ने काम करना बंद कर दिया।


25 जुलाई को जब कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो पता चला कि एटीएम मशीन को ड्रिल मशीन से काटकर नकदी चोरी की गई है। चोरों ने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों पर स्प्रे कर दिया था, जिससे फुटेज साफ नहीं हैं।


कोतवाली पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि टेक्निकल टीम की मदद से सुराग जुटाए जा रहे हैं।

"सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा," – एसीपी ने कहा।


यह मामला पुलिस के लिए चुनौती बन गया है, क्योंकि अपराधियों ने योजना बनाकर घटना को अंजाम दिया और तकनीकी साक्ष्य भी मिटाने की कोशिश की।


गाजियाबाद: RO-ARO परीक्षा में कड़ी सुरक्षा, चेन-जूड़े तक खुलवाए, STF की निगरानी में परीक्षा

 



गाजियाबाद में रविवार को समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) की प्रारंभिक परीक्षा कड़ी निगरानी के बीच आयोजित की गई। नकल रोकने के लिए इस बार प्रशासन ने बेहद सख्त कदम उठाए। महिला अभ्यर्थियों से गले की चेन और बालों के जुड़े तक खुलवाए गए, जबकि पुरुषों को बेल्ट और पानी की बोतल बाहर रखनी पड़ी। कुछ केंद्रों पर जूतों की तलाशी भी ली गई।



50 सेंटर, 23,800 अभ्यर्थी, चाक-चौबंद व्यवस्था

जिले में कुल 50 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जहां लगभग 23,802 परीक्षार्थी शामिल हुए। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि परीक्षा की निगरानी के लिए 50 केंद्र व्यवस्थापक, 50 सेक्टर मजिस्ट्रेट और भारी पुलिस बल तैनात किया गया। सभी अभ्यर्थियों को सुबह 8:00 से 8:45 बजे तक ही केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी गई, इसके बाद किसी को अंदर नहीं जाने दिया गया।


नकल पर पूरी तरह नकेल, STF की तैनाती

प्रशासन ने परीक्षा को नकलमुक्त और निष्पक्ष कराने के लिए यूपी एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) और सर्विलांस टीमों को भी मैदान में उतारा। आसपास के सभी साइबर कैफे को बंद करा दिया गया। सभी परीक्षा कक्षों में पेयजल, प्रकाश, पंखे और शौचालय जैसी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की गईं।


डीएम ने दिए सख्त निर्देश

डीएम दीपक मीणा ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होनी चाहिए। परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इस पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। उन्होंने साफ किया कि परीक्षा में अनुशासन और पारदर्शिता से कोई समझौता नहीं होगा।


महिलाओं के जुड़े और चेन, पुरुषों की बेल्ट तक जांची गई

कई केंद्रों से खबर आई कि महिला अभ्यर्थियों को चेन, हेयर पिन और जूड़े खोलने पड़े। पुरुष अभ्यर्थियों से बेल्ट, घड़ी और पानी की बोतल बाहर रखवाई गई। यह कदम इसलिए उठाया गया ताकि किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण या छिपे हुए नकल सामग्री को अंदर ले जाने से रोका जा सके।


प्रशासन की सख्ती और पुख्ता तैयारियों के बीच यह परीक्षा शांतिपूर्ण और नकलमुक्त ढंग से संपन्न हुई।


गाजियाबाद में दो मुस्लिम महिलाओं ने अपनाया हिंदू धर्म: कहा- "मुस्लिम धर्म में नहीं मिलती महिलाओं को इज्जत"

 


गाजियाबाद के शालीमार गार्डन इलाके में दो मुस्लिम महिलाओं ने शनिवार को हिंदू धर्म अपना लिया। दोनों ने आरोप लगाया कि मुस्लिम समाज में महिलाओं के साथ भेदभाव होता है, उन्हें चार शादी और हलाला जैसी प्रथाओं का डर सताता है। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म में उन्हें आत्मसम्मान और सुरक्षा का एहसास हुआ।


खुशबू खान ने छोड़ा पिछला जीवन, कहा- "विपिन ने सम्मान दिया, इसलिए उसके साथ हूं"

12 साल पहले यूसुफ से शादी करने वाली खुशबू खान ने बताया कि शादी के बाद से ही पति और ससुराल वाले मारपीट करते थे और जबरन बुर्का पहनने का दबाव डालते थे। एक बार किसी अन्य पुरुष के सामने बुर्का उतारने पर उसे बेरहमी से पीटा गया। इसी दौरान उसकी मुलाकात विपिन साहू से हुई, जिसने उसे और उसके बच्चों को सम्मान दिया।

“अब मैं तीन साल से विपिन के साथ रह रही हूं, मांग में सिंदूर भरती हूं और मंगलसूत्र पहनती हूं। मुस्लिम समाज में महिलाओं की कोई इज्जत नहीं, लेकिन हिंदू धर्म में हमें देवी का दर्जा मिलता है,” – खुशबू ने कहा।


सोनिया खान बनीं सोनिया चौधरी, कहा- "बुर्का, हलाला और बहुविवाह से थी नफरत"

26 वर्षीय सोनिया खान ने बताया कि उनका झुकाव बचपन से ही हिंदू धर्म की ओर था। मुस्लिम समाज की कट्टरपंथी परंपराएं जैसे बुर्का, हलाला और बहुविवाह उन्हें कभी स्वीकार नहीं थीं।

छह साल पहले उन्होंने अपनी मर्जी से धीरज जायसवाल से शादी की थी। परिवार ने धमकियां दीं, लेकिन उन्होंने साथ नहीं छोड़ा।

“आज हमारे दो बेटे हैं और मैं पूरी श्रद्धा से हिंदू धर्म अपना चुकी हूं,” सोनिया ने बताया।


पूरे विधि-विधान से कराया गया धर्म परिवर्तन

हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने बताया कि दोनों महिलाओं का विधिवत हवन-पूजन और मंत्रोच्चारण के साथ धर्म परिवर्तन कराया गया है।

"दोनों ने अपनी मर्जी से हिंदू धर्म अपनाने की इच्छा जताई थी, हम सिर्फ उनका मार्गदर्शन कर रहे हैं," – पिंकी चौधरी ने कहा।


यह मामला एक बार फिर धर्म, व्यक्तिगत आज़ादी और महिलाओं के अधिकारों को लेकर बहस छेड़ सकता है।


शनिवार, 26 जुलाई 2025

गाजियाबाद: कागजों में हुई सड़कों की रोशनी, हकीकत में अब भी छाया अंधेरा




 वसुंधरा सेक्टर 15 शिखर एनक्लेव सोसाइटी के निवासियों को भी भारी समस्या,शाम ढलते ही , बाहर निकलने से पहले 10 बार सोचना पड़ रहा


गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर-15 में स्ट्रीट लाइटें महीनों से बंद पड़ी हैं, जिससे इलाके में अंधेरा और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर इसकी शिकायत की, लेकिन नगर निगम ने लाइटों को ठीक दिखाकर फर्जी निस्तारण कर दिया।


अग्रसेन चौक से परशुराम चौक तक दोनों ओर की स्ट्रीट लाइटें पिछले दो महीने से बंद हैं। अंधेरे की वजह से राहगीरों, खासकर महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। राहुल डेरी चौक पर लगी हाई मास्क लाइट की खराबी को लेकर निवासी संदीप गुप्ता ने पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। जवाब में नगर निगम ने लाइटें ठीक होने की रिपोर्ट लगा दी, जबकि जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल उलट है।


संदीप गुप्ता का कहना है कि नगर निगम की रिपोर्ट सरासर झूठ है, क्योंकि आज भी इलाके में घना अंधेरा रहता है। उन्होंने दोबारा पोर्टल पर शिकायत कर लाइटें जल्द सुधारने की मांग की है।


स्थानीय निवासियों का कहना है कि अंधेरे के कारण शाम ढलते ही लोग घरों में कैद हो जाते हैं। बच्चे खेलने से डरते हैं और महिलाएं अकेले बाहर निकलने से घबराती हैं।


वसुंधरा जोन के जोनल प्रभारी सुनील राय का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी। संभव है कि लाइटें एक बार ठीक की गई हों, लेकिन बाद में दोबारा खराब हो गई हों। अधिकारियों को मौके पर भेजकर स्ट्रीट लाइटें जल्द दुरुस्त कराने का आश्वासन दिया गया है।


गाजियाबाद: हापुड़ रोड पर स्कूटी-बाइक की टक्कर, धार्मिक शिक्षक की मौत, दो घायल

 





गाजियाबाद के हापुड़ रोड पर गुरुवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। गोविंदपुरम कट के पास स्कूटी और बाइक की आमने-सामने की जोरदार टक्कर में 37 वर्षीय धार्मिक शिक्षक इकरामुद्दीन की मौत हो गई, जबकि स्कूटी सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।


इकरामुद्दीन, पिपलैड़ा के निवासी थे और इंदिरापुरम की बड़ी मस्जिद में बच्चों को धार्मिक शिक्षा दिया करते थे। गुरुवार रात करीब 11:30 बजे वह अपनी बाइक से इंदिरापुरम से घर लौट रहे थे। इसी दौरान गोविंदपुरम कट के पास सामने से तेज रफ्तार स्कूटी ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।


हादसे में इकरामुद्दीन और स्कूटी पर सवार रिंकू गौतम (निवासी महिंद्रा एंक्लेव) और अंकित कुमार (निवासी बागवाली कॉलोनी) गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने इकरामुद्दीन को मृत घोषित कर दिया।


पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस का कहना है कि हादसे की जांच जारी है और परिजनों की शिकायत पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


गाजियाबाद: आढ़ती आत्महत्या मामले में चौकी प्रभारी के खिलाफ जांच शुरू, लेनदेन विवाद में दबाव डालकर समझौता कराने का आरोप

 रिपोर्ट सौरव दीक्षित   गाजियाबाद के साहिबाबाद में सब्जी मंडी के आढ़ती योगेंद्र राघव की आत्महत्या मामले में रेलवे रोड चौकी प्रभारी लालचंद कन...