सच्चा युग अखबार गाजियाबाद

गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

सोमवार, 18 अगस्त 2025

गाजियाबाद में सड़क हादसे: किशोर की मौत, दो बहनें घायल



रिपोर्ट :- सौरव दीक्षित 


गाजियाबाद। साहिबाबाद क्षेत्र में अलग-अलग सड़क हादसों ने एक परिवार का चिराग बुझा दिया और दो बहनों को अस्पताल पहुंचा दिया। पुलिस ने दोनों मामलों में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है


खोड़ा कॉलोनी निवासी अतीक अहमद का 16 वर्षीय बेटा समीर रविवार सुबह पिता के साथ मंडी जा रहा था। रास्ते में तेज रफ्तार पिकअप ने उसे टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने आरोपी वाहन चालक को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह फरार हो गया।

एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से पिकअप की पहचान की जा रही है और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी होगी।


दूसरा हादसा शनिवार देर रात वैशाली मेट्रो स्टेशन के पास हुआ, जहां गलत दिशा से आ रही बाइक ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी। इस हादसे में वसुंधरा सेक्टर-18 की अनीशा रावत और उनकी बहन घायल हो गईं। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।



गाजियाबाद की राज्य कर अधिकारी रेनू पांडेय सस्पेंड, 3.5 लाख रुपए घूस लेने का आरोप





रिपोर्ट : सौरव दीक्षित 

गाजियाबाद में सचल दल यूनिट-10 में तैनात राज्य कर अधिकारी रेनू पांडेय को भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। आयुक्त राज्य कर डॉ. नितिन बंसल ने रविवार को उनका निलंबन आदेश जारी किया।


आरोप है कि रेनू पांडेय ने लखनऊ की कंपनी बड्डी इंटरप्राइजेज की गाड़ी (UP25ET2138) रोककर 3.5 लाख रुपए घूस ली। शिकायत में कॉल रिकॉर्डिंग और वीडियो को सबूत के तौर पर प्रस्तुत किया गया है।


दिल्ली हाईकोर्ट के एडवोकेट शशांक सिंघल ने यह शिकायत अपर आयुक्त (ग्रेड-1) संदीप भागिया को भेजी थी। इसके आधार पर जांच की जिम्मेदारी वाराणसी की विशेष अनुसंधान शाखा के संयुक्त आयुक्त मनोज कुमार सिंह को सौंपी गई है।




गाजियाबाद में दर्दनाक हादसा: महिला दरोगा की सड़क दुर्घटना में मौत, IAS बनने का था सपना

रिचा सचान मृतक


रिपोर्ट :- सौरव दीक्षित 

गाजियाबाद में ड्यूटी से लौट रही महिला दरोगा की सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना रविवार देर रात करीब 2 बजे कार्ट चौक पर हुई। 25 वर्षीय रिचा सचान बुलेट से आवास जा रही थीं, तभी अचानक सामने कुत्ता आ गया। बाइक टकराने से वह गिर गईं और पीछे से आ रही कार ने उन्हें कुचल दिया। गंभीर चोट लगने पर पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।



रिचा कानपुर नगर की रहने वाली थीं और 2023 में यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती हुई थीं। मेरठ PTS से ट्रेनिंग पूरी करने के बाद उनकी पहली पोस्टिंग गाजियाबाद के कविनगर थाने की शास्त्रीनगर चौकी पर हुई थी। हादसे के वक्त वह हेलमेट लगाए थीं, जो टक्कर में क्षतिग्रस्त हो गया।


परिवार के अनुसार, रिचा IAS की तैयारी कर रही थीं और अगले साल उनकी शादी तय थी। पिता रामबाबू सचान ने कहा, “तीन बेटे और दो बेटियों में रिचा सबसे छोटी थी। वह बहुत होनहार थी और हमेशा कहती थी कि IAS बनकर परिवार का नाम रोशन करूंगी।


पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। हादसे की वजह सामने आए कुत्ते को माना जा रहा है। इस घटना से परिवार व पुलिस विभाग में शोक की लहर है।


रविवार, 17 अगस्त 2025

गाजियाबाद में बिना पंजीकरण वाले होटल व सराय पर गाज, सीलिंग के साथ प्रबंधन और कर्मचारियों पर कार्रवाई

 



गाजियाबाद। जिले में संचालित अपंजीकृत होटल, सराय, लॉज और ओयो होटलों पर प्रशासन अब सख्त कदम उठाने जा रहा है। नगर मजिस्ट्रेट डॉ. संतोष कुमार उपाध्याय ने साफ किया है कि बिना पंजीकरण के चल रहे प्रतिष्ठान सील किए जाएंगे और उनके संचालक, प्रबंधक व कर्मचारियों पर भी कार्रवाई होगी।


जिले में लगभग 2500 होटल, सराय, मैरिज होम व ओयो होटल संचालित हैं। इनमें से सिर्फ 350 पंजीकृत हैं, जबकि उन 350 में से भी करीब 200 होटलों की फायर एनओसी की वैधता खत्म हो चुकी है, जिनको नोटिस जारी किए जा चुके हैं। वहीं, 413 होटल संचालकों ने पंजीकरण के लिए आवेदन तो किया है, लेकिन सभी विभागों से अनिवार्य एनओसी नहीं ली है।


नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि सभी होटल, सराय, लॉज, मैरिज होम व ओयो होटल ‘सराय अधिनियम नीति’ के तहत आते हैं और इनका पंजीकरण अनिवार्य है। निशुल्क पंजीकरण फार्म किसी भी कार्यदिवस पर कलक्ट्रेट से लेकर वहीं जमा किया जा सकता है। इसके लिए सिंगल विंडो सिस्टम की सुविधा भी उपलब्ध है।


पंजीकरण के लिए पुलिस, फायर, पर्यटन, विद्युत, राजस्व और नगर निकाय से एनओसी लेना जरूरी है। नगर मजिस्ट्रेट ने स्पष्ट किया कि जो संचालक नियमों का पालन नहीं करेंगे, उनके होटल सील कर दिए जाएंगे और जिम्मेदार प्रबंधन व कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


इंदिरापुरम में सड़क पर उतरे डॉग लवर्स




गाजियाबाद में फिर सड़क पर डॉग लवर्स, हिंदू संगठनों से भिड़ंत

सुप्रीम कोर्ट के आवारा कुत्तों पर दिए फैसले के बाद गाजियाबाद में विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है। शनिवार को इंदिरापुरम में बड़ी संख्या में डॉग लवर्स सड़कों पर उतरे और मार्च निकाला। इस दौरान उनकी देवसेना अध्यक्ष ललित गोयल व समर्थकों से तीखी बहस और हाथापाई हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को अलग किया।



हिंदू संगठनों का आरोप
ललित गोयल ने कहा कि आवारा कुत्तों से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। कुत्ते बच्चों और बुजुर्गों पर हमले कर रहे हैं, लेकिन डॉग लवर्स सिर्फ पशु अधिकारों की बात कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि करोड़ों रुपये मिलने के बावजूद एनजीओ कुत्तों की संख्या पर काबू पाने में नाकाम रहे।

डॉग लवर्स का पक्ष
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि आवारा कुत्तों को कैद करना अमानवीय है। सरकार को नसबंदी और टीकाकरण जैसी नीतियां अपनानी चाहिए, न कि कुत्तों को शेल्टरों में बंद करना।



भाजपा सांसद की प्रतिक्रिया
गाजियाबाद सांसद अतुल गर्ग ने कहा कि आवारा कुत्तों के हमले लगातार बढ़ रहे हैं। डर के कारण लोग मॉर्निंग वॉक तक करने से घबराते हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि जब अनाथ बच्चों को आश्रम में रखा जा सकता है तो आवारा कुत्तों को शेल्टर में क्यों नहीं भेजा जा सकता।

सुप्रीम कोर्ट का आदेश
11 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने एनसीआर में आवारा कुत्तों को पकड़कर शेल्टर में रखने के निर्देश दिए थे। कोर्ट ने कहा कि छोटे बच्चे किसी भी हालत में रेबीज के शिकार नहीं होने चाहिए।



गाजियाबाद की स्थिति
सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन के अनुसार 2024 में 85 हजार लोग कुत्तों के हमले का शिकार हुए, जबकि 2025 में जुलाई तक 50 हजार से ज्यादा केस दर्ज हो चुके हैं। नगर निगम हर महीने करीब 1500 कुत्तों का बधियाकरण कर रहा है, लेकिन बढ़ती संख्या पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है।



बंधक मकान बेचने पर दंपती समेत चार पर केस दर्ज

 



गाजियाबाद। साहिबाबाद क्षेत्र में बैंक में बंधक मकान बेचने के मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दंपती समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।


खोड़ा थाना क्षेत्र निवासी अखिलेश गुप्ता ने बताया कि उन्होंने पिछले साल अप्रैल में अजंता विहार में 50 गज का मकान 33 लाख रुपये में खरीदा था और पत्नी के नाम रजिस्ट्री कराई थी। इस मकान पर उन्होंने निजी फाइनेंस कंपनी से 28.58 लाख रुपये का लोन भी लिया।


अखिलेश का आरोप है कि बाद में अन्य बैंक के कर्मचारी घर पहुंचे और मकान खाली करने का दबाव बनाने लगे। जांच में पता चला कि मकान मालिक अजय खोसला और उनकी पत्नी कुसुम ने उसी संपत्ति पर पहले से ही लोन ले रखा था, जिसकी अदायगी नहीं की गई थी।


अखिलेश ने 29 अप्रैल को खोड़ा थाने में शिकायत की, लेकिन कार्रवाई न होने पर 6 जून को कमिश्नर से गुहार लगाई और अंततः कोर्ट का सहारा लिया। कोर्ट के आदेश पर 14 अगस्त को पुलिस ने दंपती और दो अज्ञात बैंक कर्मियों के खिलाफ केस दर्ज किया।


एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों फाइनेंस कंपनियों से दस्तावेज मंगाए गए हैं और आरोपित दंपती का पता लगाया जा रहा है।

गाजियाबाद पुलिस में बड़ा फेरबदल, 30 इंस्पेक्टरों की नई तैनाती

 



गाजियाबाद। पुलिस आयुक्त जे. रविंदर गौड़ ने जिले में 30 इंस्पेक्टरों को नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं। इनमें 12 इंस्पेक्टरों को क्राइम ब्रांच इंवेस्टीगेशन टीम और 12 को साइबर क्राइम इंवेस्टीगेशन टीम में शामिल किया गया है, जबकि 6 अन्य निरीक्षकों को विभिन्न थानों और इकाइयों में तैनात किया गया है।


🔹 क्राइम ब्रांच इंवेस्टीगेशन टीम में शामिल किए गए निरीक्षक हैं – अशोक कुमार, अमित प्रताप सिंह, रविंद्र चंद्र पंत, जयवीर सिंह, महेंद्र पाल सिंह, कुलदीप कुमार, राजबीर सिंह, राजेश कुमार, ऐशवीर सिंह, सुभाषचंद्र पांडेय, रूप किशोर निगम और विजयकांत मिश्रा।


🔹 साइबर क्राइम इंवेस्टीगेशन टीम में तैनात किए गए निरीक्षक हैं – अंकित वर्मा, पवन कुमार, अनिल यादव, मनीष बिष्ट, राजेश कुमार, लालबाबू मिश्रा, संजीव सिंह चौहान, प्रवीण सिंह, दिनेश कुमार सिंह, जितेंद्र सिंह, सुरेंद्र पाल सिंह और पंकज कुमार।


इसके अलावा कुछ निरीक्षकों का स्थानांतरण भी किया गया है:


नीरज कुमार अत्री (क्राइम ब्रांच) → अंकुर विहार थाने में


रजनीश कुमार (इंदिरापुरम थाना) → लिंक रोड थाना


अरुण कुमार (एसीपी लोनी कार्यालय) → कविनगर थाना


कमल किशोर (पुलिस लाइन) → प्रभारी न्यायालय सुरक्षा


नेहा चौहान (एसीपी वेव सिटी कार्यालय) → फील्ड यूनिट प्रभारी


दिनेश कुमार (एसीपी लोनी कार्यालय) → कौशांबी थाना

गाजियाबाद में सड़क हादसे: किशोर की मौत, दो बहनें घायल

रिपोर्ट :- सौरव दीक्षित   गाजियाबाद। साहिबाबाद क्षेत्र में अलग-अलग सड़क हादसों ने एक परिवार का चिराग बुझा दिया और दो बहनों को अस्पताल पहुंचा...