रिपोर्ट:- सौरव दिक्षित समाचार प्रभारी
गाजियाबाद: इलाज में देरी पर कांवड़ियों का बवाल, स्वास्थ्यकर्मियों से मारपीट, दरोगा की वर्दी फाड़ी
गाजियाबाद। मेरठ रोड स्थित कनौजा गांव में रविवार देर रात कांवड़ियों ने चिकित्सा शिविर में जमकर हंगामा किया। इलाज में देरी का आरोप लगाकर उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों से मारपीट की, दवाएं फेंक दीं और इंजेक्शन नष्ट कर दिए। बीच-बचाव करने पहुंचे पुलिसकर्मी पर भी हमला हुआ और एक दरोगा की वर्दी फाड़ दी गई। पुलिस ने मौके से एक आरोपित को हिरासत में लिया है।
चिकित्सा शिविर में जमकर तोड़फोड़
हनुमान मंदिर के पास लगे स्वास्थ्य शिविर में शिवभक्तों की सेवा के लिए चिकित्सा टीम तैनात थी। लेकिन इलाज में देरी और व्यवस्था को लेकर कुछ कांवड़िए भड़क गए। उन्होंने न केवल मारपीट की बल्कि मेडिकल सामग्री को भी नुकसान पहुंचाया। दवाइयां और इंजेक्शन बर्बाद हो गए।
पुलिस पर भी हमला, एक हिरासत में
पुलिस जब स्थिति को संभालने पहुंची तो उपद्रवियों ने दरोगा पर हमला कर दिया और उनकी वर्दी फाड़ दी। पुलिस ने तत्काल एक आरोपित को हिरासत में लिया, जबकि अन्य की पहचान कर गिरफ्तारी की कोशिशें जारी हैं।
शासन-प्रशासन के लिए चुनौती
कांवड़ यात्रा के दौरान लगातार बढ़ रही अराजकता ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है। बीते कुछ दिनों में कांवड़ियों द्वारा की गई तोड़फोड़, सड़क पर मनमानी और हादसों की घटनाएं चिंता का विषय बन चुकी हैं। चार से ज्यादा कांवड़िए सड़क दुर्घटनाओं में जान गंवा चुके हैं।
नशे में थे कई कांवड़िए, मुरादनगर CHC में भी हंगामा
सूत्रों के अनुसार, हमला करने वाले कांवड़िए नशे की हालत में थे। हमले के दौरान कई स्वास्थ्यकर्मी जान बचाकर भाग खड़े हुए। इसके बाद कांवड़ियों ने मुरादनगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी हंगामा किया और इमरजेंसी गेट तोड़ दिया।
जांच जारी
पुलिस और प्रशासन ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आरोपियों की पहचान की जा रही है। अधिकारियों ने स्थिति पर कड़ी नजर रखने और स्वास्थ्य शिविरों की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।