गाजियाबाद ज्वेलर्स लूटकांड: तीसरा आरोपी एनकाउंटर में गिरफ्तार, दोनों पैरों में लगी गोली; फर्जी डिलीवरी ड्रेस से देता था वारदात को अंजाम
गाजियाबाद के चर्चित मानसी ज्वेलर्स लूटकांड में पुलिस ने तीसरे आरोपी को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार देर रात लिंक रोड थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली आरोपी के दोनों पैरों में लगी। गिरफ्तार आरोपी की पहचान अभिषेक पुत्र लवकुश निवासी बहेटा हाजीपुर, थाना लोनी बॉर्डर, गाजियाबाद के रूप में हुई है।
पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश
स्वाट टीम और लिंक रोड पुलिस की संयुक्त चेकिंग के दौरान औद्योगिक क्षेत्र चौकी के पास एक बिना नंबर प्लेट वाली बाइक पर सवार युवक को रोकने की कोशिश की गई। रोकने पर उसने पुलिस पर तमंचे से फायरिंग कर दी और भागने लगा। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई, जिससे वह घायल हो गया और गिरफ्तार कर लिया गया।
बड़ा मास्टरमाइंड निकला आरोपी
पूछताछ में अभिषेक ने स्वीकार किया कि मानसी ज्वेलर्स लूट की साजिश में उसकी अहम भूमिका थी। उसी ने अपने साथियों को चोरी की बाइक और Blinkit तथा Swiggy जैसी डिलीवरी कंपनियों की फर्जी यूनिफॉर्म उपलब्ध कराई थी, ताकि वारदात के बाद पहचान छुपाई जा सके।
24 जुलाई को लिंक रोड थाना क्षेत्र में स्थित मानसी ज्वेलर्स से दो बदमाशों ने दिनदहाड़े हथियारों के बल पर करीब 20 किलो चांदी और 125 ग्राम सोना लूट लिया था। इस दौरान दुकान मालिक को धमकाया गया था। पुलिस ने इससे पहले दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।
अभिषेक के पास से तमंचा, नकदी और चोरी की बाइक बरामद
मौके से पुलिस ने अभिषेक के पास से एक तमंचा, 6 हजार रुपये नकद, चोरी की स्प्लेंडर बाइक और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। आरोपी का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है—दिल्ली में वह पहले भी डकैती और लूट के मामलों में जेल जा चुका है।
ACP ने दी जानकारी
ACP श्वेता यादव ने बताया कि आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस अब इस गिरोह में शामिल अन्य लोगों की तलाश में जुटी है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि फर्जी डिलीवरी यूनिफॉर्म कहां से और कैसे हासिल की गईं।
मुख्य बिंदु संक्षेप में:
तीसरा आरोपी अभिषेक एनकाउंटर में घायल होकर गिरफ्तार
Blinkit-Swiggy की फर्जी यूनिफॉर्म से लूट को दिया गया अंजाम
आरोपी के पास से तमंचा, नकदी, चोरी की बाइक बरामद
आरोपी का आपराधिक इतिहास, दिल्ली में भी लूट के केस