रिपोर्ट :- समाचार प्रभारी सौरव दिक्षित
गाजियाबाद। शहर में सोमवार को आगजनी की तीन बड़ी घटनाओं ने हड़कंप मचा दिया। एक होटल, दो फैक्ट्रियां और एक बैंक आग की चपेट में आ गए। हालांकि राहत की बात यह रही कि किसी भी घटना में जनहानि नहीं हुई, लेकिन भारी संपत्ति का नुकसान हुआ है।
---
🔥 प्लूटो होटल में सुबह-सवेरे लगी आग, लपटों से मचा हड़कंप
थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित प्लूटो होटल में सोमवार सुबह करीब 5:29 बजे अचानक आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग सबसे पहले ऊपरी मंजिल के रसोईघर और एलिवेशन पाइप में देखी गई।
राहगीरों ने होटल स्टाफ को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस और दमकल विभाग को बुलाया गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) राहुल पाल ने बताया कि साहिबाबाद, कोतवाली और वैशाली फायर स्टेशनों से दमकल की टीमें मौके पर पहुंचीं।
आग फैलते हुए होटल के अन्य हिस्सों में पहुंच गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। होटल स्टाफ ने सतर्कता दिखाते हुए वहां ठहरे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया और 20 मिनट तक कूलिंग की गई। आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है, जांच की जा रही है।
---
🏭 दो पेपर फैक्ट्रियों में लगी भीषण आग, दमकल की 18 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं
साइट-4 औद्योगिक क्षेत्र में ईशान पेपर्स प्राइवेट लिमिटेड और विकास ओवरसीज क्राफ्ट्स फैक्ट्री में भी सोमवार सुबह करीब 7 बजे आग लग गई। आग लगने के समय फैक्ट्रियों में कर्मचारी मौजूद थे, जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
CFO राहुल पाल ने बताया कि ईशान पेपर्स के बेसमेंट में रखे पेपर रोल ने आग को भयावह रूप दे दिया। वहीं विकास ओवरसीज की पहली मंजिल पर भी कागज का भारी भंडार था, जो जलने लगा। आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की 18 गाड़ियां (वैशाली, साहिबाबाद, मुरादनगर, लोनी, हापुड़ से) मौके पर भेजी गईं।
दमकल कर्मियों ने दीवारें तोड़कर आग पर काबू पाया। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। कूलिंग का कार्य अभी जारी है।
---
🏦 बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में लगी आग, दस्तावेज जलकर खाक
महरौली क्षेत्र स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में भी सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग लगने से बैंक के कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक हो गए।
दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चला है।
---
📌 CFO का बयान:
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया, "तीनों घटनाओं में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन संपत्ति का बड़ा नुकसान हुआ है। सभी घटनाओं की जांच की जा रही है ताकि आग लगने के कारणों का पता चल सके।"
---
सच्चा युग न्यूज़
ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए