सच्चा युग अखबार गाजियाबाद

गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

शनिवार, 26 जुलाई 2025

गाजियाबाद: कागजों में हुई सड़कों की रोशनी, हकीकत में अब भी छाया अंधेरा




 वसुंधरा सेक्टर 15 शिखर एनक्लेव सोसाइटी के निवासियों को भी भारी समस्या,शाम ढलते ही , बाहर निकलने से पहले 10 बार सोचना पड़ रहा


गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर-15 में स्ट्रीट लाइटें महीनों से बंद पड़ी हैं, जिससे इलाके में अंधेरा और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर इसकी शिकायत की, लेकिन नगर निगम ने लाइटों को ठीक दिखाकर फर्जी निस्तारण कर दिया।


अग्रसेन चौक से परशुराम चौक तक दोनों ओर की स्ट्रीट लाइटें पिछले दो महीने से बंद हैं। अंधेरे की वजह से राहगीरों, खासकर महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। राहुल डेरी चौक पर लगी हाई मास्क लाइट की खराबी को लेकर निवासी संदीप गुप्ता ने पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। जवाब में नगर निगम ने लाइटें ठीक होने की रिपोर्ट लगा दी, जबकि जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल उलट है।


संदीप गुप्ता का कहना है कि नगर निगम की रिपोर्ट सरासर झूठ है, क्योंकि आज भी इलाके में घना अंधेरा रहता है। उन्होंने दोबारा पोर्टल पर शिकायत कर लाइटें जल्द सुधारने की मांग की है।


स्थानीय निवासियों का कहना है कि अंधेरे के कारण शाम ढलते ही लोग घरों में कैद हो जाते हैं। बच्चे खेलने से डरते हैं और महिलाएं अकेले बाहर निकलने से घबराती हैं।


वसुंधरा जोन के जोनल प्रभारी सुनील राय का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी। संभव है कि लाइटें एक बार ठीक की गई हों, लेकिन बाद में दोबारा खराब हो गई हों। अधिकारियों को मौके पर भेजकर स्ट्रीट लाइटें जल्द दुरुस्त कराने का आश्वासन दिया गया है।


गाजियाबाद: हापुड़ रोड पर स्कूटी-बाइक की टक्कर, धार्मिक शिक्षक की मौत, दो घायल

 





गाजियाबाद के हापुड़ रोड पर गुरुवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। गोविंदपुरम कट के पास स्कूटी और बाइक की आमने-सामने की जोरदार टक्कर में 37 वर्षीय धार्मिक शिक्षक इकरामुद्दीन की मौत हो गई, जबकि स्कूटी सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।


इकरामुद्दीन, पिपलैड़ा के निवासी थे और इंदिरापुरम की बड़ी मस्जिद में बच्चों को धार्मिक शिक्षा दिया करते थे। गुरुवार रात करीब 11:30 बजे वह अपनी बाइक से इंदिरापुरम से घर लौट रहे थे। इसी दौरान गोविंदपुरम कट के पास सामने से तेज रफ्तार स्कूटी ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।


हादसे में इकरामुद्दीन और स्कूटी पर सवार रिंकू गौतम (निवासी महिंद्रा एंक्लेव) और अंकित कुमार (निवासी बागवाली कॉलोनी) गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने इकरामुद्दीन को मृत घोषित कर दिया।


पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस का कहना है कि हादसे की जांच जारी है और परिजनों की शिकायत पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


गाजियाबाद: तीन बच्चों की मां प्रेमी संग फरार, पति ने थाने में लगाई गुहार

 


रिपोर्ट :- सौरव दिक्षित समाचार प्रभारी 

गाजियाबाद के विजयनगर इलाके से तीन बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। महिला के पति अनिलपाल ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए पत्नी की बरामदगी और आरोपी युवक की गिरफ्तारी की मांग की है। अनिलपाल का कहना है कि उसकी पत्नी के प्रेम संबंधों को लेकर उसे पहले से शक था।


5 साल पहले की थी लव मैरिज, धर्म बदलकर अपनाया था नया नाम

यूपी के फतेहपुर निवासी अनिलपाल फिलहाल गाजियाबाद के विजयनगर में रहकर मंडी में काम करता है। उसने बताया कि करीब पांच साल पहले उसकी मुलाकात रुखसार नाम की युवती से हुई थी, जो मुस्लिम समुदाय से थी। दोनों के बीच प्रेम हुआ, जिसके बाद रुखसार ने धर्म परिवर्तन कर ‘पूजा’ नाम अपनाया और अनिलपाल से शादी कर ली। दोनों के तीन बच्चे भी हैं।


पत्नी पर था शक, एक महीने पहले पकड़ी थी मोबाइल पर बात

अनिलपाल ने बताया कि पिछले कुछ समय से पत्नी के व्यवहार में बदलाव था और उसे शक हो गया था कि वह किसी और से बात करती है। करीब एक महीने पहले उसने पत्नी को मोबाइल पर किसी युवक से बात करते हुए रंगे हाथों पकड़ भी लिया था।


19 जुलाई की रात प्रेमी संग भागी, फोन छोड़ गई पीछे

शिकायत में अनिलपाल ने बताया कि 19 जुलाई की रात उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ घर से फरार हो गई। जाते समय वह अपना मोबाइल फोन भी घर पर छोड़ गई, जिससे उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। अनिलपाल ने यह आशंका भी जताई कि पत्नी का प्रेमी उसके साथ कोई अनहोनी कर सकता है।


पुलिस ने जांच का दिया आश्वासन

विजयनगर थाना प्रभारी ने पीड़ित को भरोसा दिलाया है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अब महिला और आरोपी युवक की तलाश में जुटी हुई है।


कांवड़ यात्रा के दौरान दर्दनाक हादसा: चौथे शिवभक्त की भी इलाज के दौरान मौत, छह दिन पहले एंबुलेंस ने मारी थी टक्कर

 



गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में छह दिन पहले हुए एक भीषण सड़क हादसे में घायल अंतिम शिवभक्त अजय कुमार ने भी शुक्रवार दोपहर दम तोड़ दिया। हादसा 19 जुलाई की रात दिल्ली-मेरठ मार्ग पर कादराबाद स्थित जैन शिकंजी के सामने हुआ था, जब एक बेकाबू एंबुलेंस ने चार कांवड़ियों को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में पहले ही तीन की जान जा चुकी थी।


जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद के भोजपुरा निवासी सचिन उर्फ जोनी (38) अपने दोस्त अजय कुमार (30) के साथ हरिद्वार कांवड़ लेने जा रहे थे। अजय पूर्वी दिल्ली के हर्ष विहार मंडौली का रहने वाला था। इसी दौरान कृष्णानगर कॉलोनी, सिहानी गेट निवासी रितिक (23) और कविनगर के शताब्दीपुरम निवासी अभिनव समानिया (25) भी बाइक से हरिद्वार जा रहे थे।


रात करीब 11:45 बजे जब चारों कांवड़िये कादराबाद में जैन शिकंजी के सामने पहुंचे, तभी मेरठ की ओर से आ रही जीवन अस्पताल की एक अनियंत्रित एंबुलेंस ने उनकी स्कूटी और बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहन एंबुलेंस के नीचे फंस गए और काफी दूर तक घसीटे गए।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई। चारों कांवड़िये गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रितिक और अभिनव को मृत घोषित कर दिया गया। थोड़ी देर बाद सचिन ने भी दम तोड़ दिया। अब इलाज के दौरान अजय की भी मौत हो गई है।


एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि हादसे के बाद एंबुलेंस को जब्त कर लिया गया है और चालक मोनू को हिरासत में ले लिया गया है। अजय का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।


गाजियाबाद में बिजली कटौती को लेकर उपभोक्ताओं का फूटा गुस्सा, आधी रात को डीएम आवास पर किया प्रदर्शन

 


गाजियाबाद के लाल कुआं क्षेत्र में तीन दिनों से बिजली आपूर्ति ठप होने से लोगों का सब्र टूट गया। शुक्रवार देर रात नाराज उपभोक्ता पहले तो स्थानीय बिजलीघर पहुंचे, लेकिन कोई ठोस जवाब न मिलने पर करीब 15 किलोमीटर का सफर तय कर आधी रात करीब एक बजे डीएम आवास पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया।


लाल कुआं की पांच कॉलोनियों और आसपास के इलाकों में भारी बारिश के चलते बिजली आपूर्ति बाधित हो गई थी, जो तीन दिन बाद भी बहाल नहीं की गई। इसको लेकर शुक्रवार रात करीब नौ बजे महिलाओं ने लाल कुआं स्थित बिजलीघर पर हंगामा किया। उपभोक्ताओं का कहना था कि लगातार शिकायतों के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई।


जब बिजली विभाग के अधिकारियों ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया, तो लोगों ने रिक्शा और टेम्पो में बैठकर डीएम आवास का रुख किया। प्रदर्शनकारियों ने बिजलीघर के जूनियर इंजीनियर पर लापरवाही के आरोप लगाए।


डीएम प्रतिनिधि से मुलाकात के बाद प्रदर्शन कर रहे लोगों को जल्द बिजली बहाल होने का आश्वासन मिला, जिसके बाद सभी लोग शांतिपूर्वक लौट गए।


गाजियाबाद में महिला के जबरन धर्मांतरण और लव जिहाद का मामला: आरोपी ने शादी का झांसा देकर किया शोषण, छांगुर बाबा के पास भी ले गया था

 



गाजियाबाद में जबरन धर्मांतरण और लव जिहाद से जुड़ा एक और मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक में फैजान उर्फ अक्षय, उसकी मां शगुप्ता परवीन उर्फ हेमलता और बहन फौजिया उर्फ कंचन के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। यह मामला वर्ष 2024 में दर्ज हुआ था और अब पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है।


पीड़िता की कहानी


पीड़िता मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के वजीरबाग की रहने वाली है और इस समय नोएडा सेक्टर-63 के गिझोड़ इलाके में रह रही है। उसने बताया कि 2015 में जब वह लखनऊ के ITM कॉलेज में बीटेक द्वितीय वर्ष की छात्रा थी, तब उसकी फेसबुक पर एक युवक से पहचान हुई, जिसने खुद को "अक्षय" नाम से परिचित कराया और खुद को लखनऊ की एक यूनिवर्सिटी का बीटेक छात्र व हिंदू बताया।


वह अक्सर तिलक लगाता, हाथों में कलावा बांधता और गले में तुलसी की माला पहनता था। धीरे-धीरे दोनों की नजदीकियां बढ़ीं, साथ में मंदिर जाना और घूमना-फिरना शुरू हो गया।


होटल में बलात्कार, फिर नौकरी के बहाने शोषण


पीड़िता के मुताबिक, एक दिन अक्षय ने शादी की बात कही और उसे लखनऊ के एक होटल में पार्टी के बहाने ले गया, जहां उसने जबरन शारीरिक संबंध बनाए। बाद में शादी का आश्वासन देकर उसे सफा पब्लिक स्कूल (लखनऊ) में नौकरी दिलवाई और वहीं भी उसका शोषण करता रहा।


पीड़िता ने बताया कि इस दौरान उसे पता चला कि उसका असली नाम फैजान है और वह मुस्लिम है। उसने उसे गोंडा में छांगुर बाबा के पास भी लेकर गया था।


गर्भपात की दवाई मिलाकर दी


पीड़िता ने आरोप लगाया कि फैजान को नशे की लत लग चुकी थी। वह एलएसडी, केमिकल और कोकीन जैसे मादक पदार्थों के सेवन के बाद उससे अप्राकृतिक संबंध बनाता था। कई बार कोल्ड ड्रिंक, शिकंजी और खाने में गर्भपात की दवाइयां मिलाकर जबरन गर्भ गिरवाया गया।


एक बार उसे नर्सिंग होम भी ले जाकर जबरदस्ती अल्ट्रासाउंड कराया और गर्भपात कराया गया।


गाजियाबाद में बंधक बनाकर दरिंदगी


जनवरी और फरवरी 2016 में फैजान उसे दिल्ली घुमाने के बहाने गाजियाबाद ले आया और क्रॉसिंग रिपब्लिक स्थित पंचशील वेलिंगटन सोसाइटी के टावर 5 में किराए का फ्लैट लेकर रहने लगा। वहाँ भी उसने जबरन कई बार शारीरिक संबंध बनाए।


जब पीड़िता ने विरोध किया, तो उसने धमकी दी कि उसके पास अश्लील तस्वीरें और वीडियो हैं, जिन्हें वह सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा।


शादी के झांसे में फंसाकर किया यौन शोषण


पीड़िता ने बताया कि वह कई बार फैजान से शादी की बात करती रही, लेकिन वह टालता रहा। इस दौरान उसने ना केवल जबरन संबंध बनाए, बल्कि अप्राकृतिक यौनाचार भी किया। हर बार वह शादी का झूठा वादा करता रहा और मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता रहा।


पुलिस जांच जारी 🚨 


पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने IPC की संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की भूमिका और धर्मांतरण की साजिश को लेकर भी छानबीन कर रही है।



---


नोट: मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस सभी तथ्यों की गहराई से जांच कर रही है। पीड़िता की पहचान गोपनीय रखी गई है।


शुक्रवार, 25 जुलाई 2025

गाजियाबाद: तीन लाख दहेज की मांग पर विवाहिता को दिया तीन तलाक, पति समेत 8 पर केस दर्ज

 



गाजियाबाद के मुरादनगर में तीन लाख रुपये की दहेज मांग पूरी न होने पर एक विवाहिता को तीन तलाक देकर घर से निकालने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने पति समेत आठ ससुराल वालों पर मारपीट और दहेज उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़िता रोहीन की शादी जून 2019 में मेरठ जिले के फलावदा निवासी इरशाद से हुई थी। शुरूआती कुछ समय तक सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन शादी के एक साल बाद से ही ससुराल पक्ष ने दहेज में तीन लाख रुपये की मांग करनी शुरू कर दी।

रोहीन पर लगातार दबाव बनाया गया और जब उसने मना किया तो उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। पीड़िता के अनुसार, उसका पति इरशाद शराब के नशे में आए दिन उसके साथ मारपीट करता था।

इस मामले को लेकर पंचायत भी हुई थी, जिसमें ससुराल वालों ने भविष्य में कोई दहेज की मांग न करने का वादा किया था, लेकिन कुछ समय बाद फिर से प्रताड़ना शुरू हो गई। हाल ही में रोहीन को दोबारा बुरी तरह पीटा गया और पति ने उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया।

पीड़िता मुरादनगर स्थित मायके पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई। इसके बाद उसने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई।

एसीपी मसूरी के अनुसार, आरोपितों में पति इरशाद, सास शहीदा, ससुर कमरूद्दीन, जेठ आस मोहम्मद, शहजाद, जेठानी गुलिस्ता, देवर वसीम और नदीम शामिल हैं। पुलिस ने IPC और मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। दोषियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।

गाजियाबाद: कागजों में हुई सड़कों की रोशनी, हकीकत में अब भी छाया अंधेरा

  वसुंधरा सेक्टर 15 शिखर एनक्लेव सोसाइटी के निवासियों को भी भारी समस्या,शाम ढलते ही , बाहर निकलने से पहले 10 बार सोचना पड़ रहा गाजियाबाद के...