गाजियाबाद। हिंडन सिविल टर्मिनल से मुंबई के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानें 30 और 31 जुलाई को रद्द कर दी गई हैं। उड़ानों की संख्या में इजाफा होने के चलते टर्मिनल पर परिचालन और पार्किंग से जुड़ी समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। इससे पहले कोलकाता की एक फ्लाइट 18 घंटे की देरी से रवाना हुई थी, जिसकी सूचना यात्रियों को समय पर नहीं दी गई, जिससे उन्हें वैकल्पिक इंतजाम करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
यात्रियों का कहना है कि उन्हें एयरलाइन से कोई स्पष्ट या संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा है। एयर इंडिया के अधिकारियों ने माना है कि बढ़ती उड़ानों और हिंडन एयरबेस पर पहले से मौजूद भारतीय वायुसेना की सीमाओं के कारण संचालन प्रभावित हो रहा है। साथ ही, उड़ानों के बीच कम समय का अंतर भी चुनौती बन रहा है।
हिंडन एयरपोर्ट सलाहकार समिति के अध्यक्ष और गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग ने बताया कि इस मुद्दे को एविएशन चेयरमैन और रक्षा मंत्रालय के सामने उठाया गया है। उन्होंने कहा कि हाल ही में अहमदाबाद में हुए हादसे के बाद रखरखाव के लिए नए कड़े नियम लागू किए गए हैं, जिसके चलते फिलहाल उड़ानों की संख्या सीमित की जा रही है।
गौरतलब है कि इससे पहले इंडिगो ने भी मुंबई और अहमदाबाद की उड़ानें रद्द की थीं। वहीं, एयर इंडिया की कोलकाता फ्लाइट रविवार को तकनीकी खराबी के कारण नहीं उड़ सकी। यात्रियों को पहले विमान में बैठाया गया, फिर होटल भेजा गया और सोमवार सुबह दोबारा बोर्डिंग कराई गई, लेकिन अंततः सुबह 10 बजे उड़ान दोबारा रद्द कर दी गई।