सच्चा युग अखबार गाजियाबाद

गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

मंगलवार, 8 जुलाई 2025

क्रिकेटर यश दयाल पर गंभीर आरोप: युवती ने दर्ज कराई रेप की FIR, बोली- अब आत्मसम्मान के लिए लड़ूंगी

 

पीड़ित ने 25 जून को सोशल मीडिया में फोटो पोस्ट की। इसमें उसके साथ यश दयाल नजर आ रहे हैं।

आईपीएल चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के तेज गेंदबाज यश दयाल पर गाजियाबाद की एक युवती ने गंभीर आरोप लगाते हुए रेप की FIR दर्ज कराई है। युवती का आरोप है कि यश ने शादी का झांसा देकर पांच साल तक उसका यौन शोषण किया। मामले में पुलिस ने यश के खिलाफ आईपीसी की धारा 69 बीएनएस के तहत केस दर्ज कर लिया है।

पीड़िता का कहना है कि यह तस्वीर गुजरात टाइटंस के एक मैच के दौरान की है, जिसमें वह यश दयाल के साथ नजर आ रही हैं।




❝ मानसिक रूप से टूट गई थी, आत्महत्या की कोशिश भी की ❞


पीड़िता का कहना है कि वह यश के साथ पिछले पांच वर्षों से रिलेशनशिप में थी। उसने आरोप लगाया कि यश ने न सिर्फ शादी का झूठा वादा किया, बल्कि भावनात्मक और शारीरिक तौर पर उसका शोषण किया। “मैं डिप्रेशन में चली गई, इलाज भी करवाया, लेकिन नार्मल ज़िंदगी जीना मुश्किल हो गया। कई बार आत्महत्या की कोशिश की, मगर अब आत्मसम्मान और न्याय के लिए लड़ना जरूरी है।”


यश दयाल ने इस पोस्ट के जरिए विवाद पर सफाई दी थी।


---

पीड़िता ने X पोस्ट के जरिए ऑनलाइन शिकायत की जानकारी साझा की और एक तस्वीर भी अपलोड की, जिसमें वह क्रिकेटर यश दयाल के साथ नजर आ रही है।




⚖️ FIR में पीड़िता के आरोप:


2019 में यश से सोशल मीडिया पर हुई पहचान, फिर रिश्ता शुरू हुआ।


शादी का वादा कर शारीरिक संबंध बनाए, बेंगलुरु, दिल्ली, प्रयागराज में रखा।


अपने परिवार से मिलवाया और ‘बहू’ जैसा दर्जा दिया।


दूसरी लड़कियों से संबंध पर सवाल उठाने पर मारपीट की।


कुछ समय पहले सोशल मीडिया व फोन से ब्लॉक कर दिया।


जब शादी की बात की तो इनकार कर दिया और रिश्ता खत्म कर लिया।




---


📢 "मेरे पास सबूत हैं"


पीड़िता ने दावा किया है कि उसके पास यश के साथ चैट्स, कॉल रिकॉर्डिंग, फोटो और वीडियो कॉल्स के स्क्रीनशॉट मौजूद हैं, जिन्हें वह पुलिस को सौंपने को तैयार है।



---


📌 घटना की टाइमलाइन:


2019: यश दयाल से दोस्ती हुई, फिर रिलेशनशिप शुरू।


2021-2024: बेंगलुरु, प्रयागराज व दिल्ली में साथ रहना, परिवार से मिलवाना।


जून 2025: सोशल मीडिया पर ब्लॉक किया, शादी से इंकार किया।


21 जून 2025: सीएम योगी को IGRS पोर्टल पर शिकायत की।


25 जून 2025: सोशल मीडिया पर पोस्ट कर न्याय की गुहार लगाई


1 जुलाई 2025: बयान दर्ज हुए, FIR दर्ज की गई।




---


👮‍♂️ पुलिस की कार्रवाई:


एडिशनल पुलिस कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि यश दयाल के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है और उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। अब पुलिस पीड़िता के 161 CrPC के तहत बयान दर्ज करेगी, फिर मेडिकल जांच होगी। इसके बाद 164 के तहत कोर्ट में बयान दर्ज किए जाएंगे।



---


📍 पूर्व में भी विवादों में रहे हैं यश दयाल


यश दयाल दो साल पहले उस वक्त विवादों में आए थे जब उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से मुस्लिम विरोधी पोस्ट वायरल हुई थी। हालांकि उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि वह पोस्ट उन्होंने नहीं की थी।



---


🏏 यश दयाल का क्रिकेट करियर:


2022: गुजरात टाइटंस के साथ IPL चैंपियन बने।


2025: RCB के साथ दूसरी बार खिताब जीता।


2023: KKR के रिंकू सिंह के एक ओवर में 5 छक्के खाने पर सुर्खियों में आए।


2024: RCB में शामिल हुए, 15 विकेट लिए, धोनी का अहम विकेट लिया।


2025: 13 विकेट चटकाए, 9.72 की इकोनॉमी से बॉलिंग की।




---


🔍 आगे क्या होगा?


पीड़िता का मेडिकल टेस्ट होगा।


कोर्ट में बयान दर्ज होंगे।


यश दयाल की गिरफ्तारी संभव है।


पीड़िता के सबूतों की जांच की जाएगी।




---


❝ मैं नफरत नहीं, न्याय चाहती हूं ❞


पीड़िता ने अपनी एफआईआर में लिखा: “मैं चाहती हूं कि मेरी आवाज सुनी जाए। अगर सिस्टम सच के साथ खड़ा होता है, तो हर चुप रहने वाली लड़की को ताकत मिलती है।


गाजियाबाद में आधी रात नकाबपोशों का हमला: HR मैनेजर की कार पर बरसाईं ईंटें-डंडे, CCTV में कैद हुई वारदात

 



गाजियाबाद के कोतवाली थाना क्षेत्र में देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब कुछ नकाबपोश हमलावरों ने एक घर के बाहर खड़ी कार पर अचानक हमला बोल दिया। हमलावरों ने पहले कार पर ईंटें फेंकी, फिर डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर विंडस्क्रीन सहित कार के शीशे चकनाचूर कर दिए। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।


घटना कोतवाली क्षेत्र के पंचवटी इलाके की है। कार HR मैनेजर अनूप दुबे की बताई जा रही है। पीड़ित ने बताया कि उसका टोनी नामक व्यक्ति से पुराना विवाद चल रहा है और उसी के कहने पर उसके कुछ रिश्तेदारों ने इस घटना को अंजाम दिया है।


पुलिस को दी गई लिखित शिकायत में अनूप दुबे ने आरोप लगाया कि टोनी के उकसावे पर ही हमला किया गया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है।


इस मामले में एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी ने संबंधित थाना पुलिस को जल्द से जल्द आरोपियों की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद से दहशत का माहौल है।


गाजियाबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता,ठगी किए हुए रुपए वापस दिलवाई


रिपोर्ट -: समाचार प्रभारी सौरव दिक्षित 


 इंदिरापुरम थाना क्षेत्र की साइबर सेल टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए साइबर ठगी के शिकार व्यक्ति की मदद की और ठगी गई रकम को वापस दिलवाया। शिकायतकर्ता के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी के जरिए 99,570 रुपये की ठगी की गई थी।


शिकायत मिलने के बाद साइबर सेल ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तकनीकी विश्लेषण, बैंक डिटेल्स और लेन-देन की निगरानी के माध्यम से ठगी की रकम को ट्रेस किया। कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने संबंधित बैंक और भुगतान गेटवे से संपर्क कर पूरी राशि होल्ड करवा ली और फिर प्रक्रिया पूरी कर पीड़ित को 99,570 रुपये की धनराशि वापस दिला दी गई।


इस कार्रवाई के लिए पीड़ित ने पुलिस विभाग का आभार जताया। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध लिंक, कॉल या ऐप के जरिए लेन-देन से पहले सतर्क रहें और धोखाधड़ी की स्थिति में तुरंत 1930 हेल्पलाइन नंबर या साइबर पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएं।


सोमवार, 7 जुलाई 2025

खोड़ा में पानी की टंकी पर ताला, लोगों में नाराजगी: "जब ताला लगाना था, तो टंकी क्यों लगाई?"

 



खोड़ा। जल संकट से जूझ रही खोड़ा नगरपालिका परिषद में अप्रैल 2025 में लगाई गई पानी की टंकी पर ताला लगने से स्थानीय लोगों में गहरी नाराजगी है। वायरल हो रहे एक वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि करीब 5 हजार लीटर की क्षमता वाली टंकी पर ताला जड़ा गया है। यह टंकी गर्मी को देखते हुए नगरपालिका द्वारा सार्वजनिक उपयोग के लिए लगाई गई थी।


अप्रैल में नगरपालिका ने क्षेत्र में 10 जगहों पर पानी की टंकियां लगवाई थीं, जिनमें हर रोज सुबह-शाम टैंकरों के जरिए गंगाजल भरवाया जाता था। स्थानीय लोग पीने के लिए इसी पानी का इस्तेमाल कर रहे थे। गर्मी में पानी की कमी से राहत की उम्मीद कर रहे लोगों को अब यह कदम भारी पड़ गया, क्योंकि प्रगति विहार में स्थित टंकी दो महीने बाद ही बंद कर दी गई है।


रेजिडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक जोशी ने फेसबुक पर वीडियो पोस्ट करते हुए नाराजगी जताई और सवाल उठाया – "जब टंकी को बंद ही करना था तो फिर लगाई क्यों गई?" वीडियो के माध्यम से स्थानीय लोग नगरपालिका से जवाब मांग रहे हैं।


इस मामले पर नगरपालिका के अधिशासी अभियंता अभिषेक कुमार ने कहा,

"मामला अभी तक संज्ञान में नहीं आया है। यदि ऐसी कोई समस्या है, तो मौके पर जाकर जांच की जाएगी।"


स्थानीय लोगों की चिंता बनी हुई है – अब उनकी प्यास कैसे बुझेगी?


गाजियाबाद: भूखंड के नाम पर दो करोड़ की ठगी, पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 


साहिबाबाद। लिंकरोड थाना क्षेत्र की रामप्रस्थ कॉलोनी निवासी पुरुषोत्तम कुमार चौबे ने भूखंड खरीद के नाम पर ठगी का आरोप लगाते हुए छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित समता कॉलोनी निवासी केशव बजाज और उनके बेटे कैलाश के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है।


शिकायतकर्ता का आरोप है कि पिता-पुत्र ने रायपुर में प्लॉट में निवेश कर भविष्य में मोटा मुनाफा कमाने का झांसा दिया और साझेदारी का भरोसा दिलाकर उनसे कुल दो करोड़ रुपये ऐंठ लिए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


पुरुषोत्तम चौबे के मुताबिक, 2 अप्रैल 2024 को कौशांबी स्थित एक होटल में उनकी मुलाकात केशव बजाज और उनके बेटे कैलाश से हुई थी। दोनों ने उन्हें रायपुर में एक प्लॉट खरीदकर मुनाफे के साथ बेचने की योजना बताई और व्यापार में साझेदार बनाने का भरोसा भी दिया।


इसके बाद 20 अप्रैल को उन्होंने 35 लाख रुपये चेक के माध्यम से दिए। 3 मई को 1.40 करोड़ और 15 मई को 25 लाख रुपये भी उनके कहने पर दे दिए गए। आरोप है कि केशव और कैलाश ने पूरी रकम हड़पकर भूखंड की रजिस्ट्री अपने नाम करा ली।


एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव ने बताया कि मामले में धोखाधड़ी की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।


गाजियाबाद में एक ही दिन में तीन बड़े हादसे: होटल, फैक्ट्री और बैंक में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी

 


रिपोर्ट :- समाचार प्रभारी सौरव दिक्षित 

गाजियाबाद। शहर में सोमवार को आगजनी की तीन बड़ी घटनाओं ने हड़कंप मचा दिया। एक होटल, दो फैक्ट्रियां और एक बैंक आग की चपेट में आ गए। हालांकि राहत की बात यह रही कि किसी भी घटना में जनहानि नहीं हुई, लेकिन भारी संपत्ति का नुकसान हुआ है।



---

🔥 प्लूटो होटल में सुबह-सवेरे लगी आग, लपटों से मचा हड़कंप


थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित प्लूटो होटल में सोमवार सुबह करीब 5:29 बजे अचानक आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग सबसे पहले ऊपरी मंजिल के रसोईघर और एलिवेशन पाइप में देखी गई।


राहगीरों ने होटल स्टाफ को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस और दमकल विभाग को बुलाया गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) राहुल पाल ने बताया कि साहिबाबाद, कोतवाली और वैशाली फायर स्टेशनों से दमकल की टीमें मौके पर पहुंचीं।


आग फैलते हुए होटल के अन्य हिस्सों में पहुंच गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। होटल स्टाफ ने सतर्कता दिखाते हुए वहां ठहरे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया और 20 मिनट तक कूलिंग की गई। आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है, जांच की जा रही है।




---


🏭 दो पेपर फैक्ट्रियों में लगी भीषण आग, दमकल की 18 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं


साइट-4 औद्योगिक क्षेत्र में ईशान पेपर्स प्राइवेट लिमिटेड और विकास ओवरसीज क्राफ्ट्स फैक्ट्री में भी सोमवार सुबह करीब 7 बजे आग लग गई। आग लगने के समय फैक्ट्रियों में कर्मचारी मौजूद थे, जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया।


CFO राहुल पाल ने बताया कि ईशान पेपर्स के बेसमेंट में रखे पेपर रोल ने आग को भयावह रूप दे दिया। वहीं विकास ओवरसीज की पहली मंजिल पर भी कागज का भारी भंडार था, जो जलने लगा। आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की 18 गाड़ियां (वैशाली, साहिबाबाद, मुरादनगर, लोनी, हापुड़ से) मौके पर भेजी गईं।


दमकल कर्मियों ने दीवारें तोड़कर आग पर काबू पाया। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। कूलिंग का कार्य अभी जारी है।



---


🏦 बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में लगी आग, दस्तावेज जलकर खाक


महरौली क्षेत्र स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में भी सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग लगने से बैंक के कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक हो गए।


दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चला है।



---





📌 CFO का बयान:


मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया, "तीनों घटनाओं में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन संपत्ति का बड़ा नुकसान हुआ है। सभी घटनाओं की जांच की जा रही है ताकि आग लगने के कारणों का पता चल सके।"



---


सच्चा युग न्यूज़

ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए


शनिवार, 5 जुलाई 2025

ट्रॉनिका सिटी थाने के मालखाने में लगी आग, छत गिरी; दस्तावेज और सामान जलकर राख

 


गाजियाबाद। ट्रॉनिका सिटी थाने के मालखाने में शनिवार सुबह अचानक आग लग गई, जिससे कमरे की छत ढह गई। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन कई सरकारी दस्तावेज और जब्त सामान जलकर खाक हो गए।


एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। आग बुझा दी गई है और मामले की जांच जारी है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है।


क्रिकेटर यश दयाल पर गंभीर आरोप: युवती ने दर्ज कराई रेप की FIR, बोली- अब आत्मसम्मान के लिए लड़ूंगी

  पीड़ित ने 25 जून को सोशल मीडिया में फोटो पोस्ट की। इसमें उसके साथ यश दयाल नजर आ रहे हैं। आईपीएल चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के त...