गाजियाबाद। वेव सिटी थाना क्षेत्र की उस्मान कॉलोनी में शनिवार को अफरातफरी का माहौल बन गया, जब एक युवक को संदिग्ध हालत में घूमते देख स्थानीय लोगों ने उसे चोर समझ लिया। बिना सच्चाई जाने, भीड़ ने युवक को पकड़कर पेड़ से बांधा और लाठी-डंडों से बेरहमी से पीट डाला।
स्थानीय निवासियों का कहना था कि उन्होंने युवक को कॉलोनी में संदिग्ध रूप से घूमते देखा और शोर मचाया, जिसके बाद "चोर-चोर" की आवाज सुनते ही दर्जनों लोग इकट्ठा हो गए। भीड़ ने युवक को तालिबानी तरीके से सज़ा देते हुए पेड़ से बांधा और मारपीट शुरू कर दी।
सूचना मिलने पर वेव सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ के चंगुल से युवक को सुरक्षित बाहर निकाला। पुलिस ने बताया कि युवक की पहचान पिंकी पुत्र डोरीलाल, निवासी पहासू, बुलंदशहर के रूप में हुई है। एसीपी प्रियाश्री पाल ने बताया कि युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ है और कुछ दिन पहले ही अपने घर से लापता हो गया था।
पुलिस ने परिजनों से संपर्क कर पुष्टि की कि युवक का इलाज चल रहा था और वह लापता था। फिलहाल उसे चिकित्सकीय निगरानी में भेजा गया है और मामले की जांच जारी है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध स्थिति में कानून अपने हाथ में न लें, बल्कि तत्काल पुलिस को सूचित करें।