गाजियाबाद में लगातार हो रही तेज बारिश के चलते शनिवार को दो अलग-अलग जगहों पर गंभीर हादसे हुए। हालांकि, दोनों ही घटनाओं में किसी की जान नहीं गई।
पहली घटना – बेसमेंट धंसने से लेंटर गिरा
क्रॉसिंग रिपब्लिक स्थित सेवियर ग्रीन सोसाइटी में बेसमेंट धंसने से अफरा-तफरी मच गई। निवासियों के अनुसार, पिछले 15 दिनों से सीवर लाइन में लीकेज की शिकायत की जा रही थी, लेकिन मेंटेनेंस टीम ने कोई कार्रवाई नहीं की। शनिवार को तेज बारिश और सीवर लाइन फटने से बेसमेंट में पानी भर गया और जमीन धंस गई, जिससे ग्राउंड फ्लोर का लेंटर भी गिर गया। गनीमत रही कि हादसे के समय वहां कोई मौजूद नहीं था। करीब 10 साल पुरानी इस सोसाइटी में 978 फ्लैट हैं। निवासियों ने आरडब्ल्यूए और बिल्डर से तुरंत मरम्मत कराने की मांग की है।
दूसरी घटना – 12 फीट ऊंची दीवार ढही
इंदिरापुरम के अहिंसा खंड-2 स्थित निहो स्कॉटिश सोसाइटी में देर रात से हो रही बारिश के चलते 12 फीट ऊंची दीवार अचानक गिर गई। यह 14 मंजिला और 20 साल पुरानी सोसाइटी है, जिसमें करीब 1,200 परिवार रहते हैं। दीवार गिरने से 5 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुईं, लेकिन कोई घायल नहीं हुआ। हादसे के समय दीवार के पास कोई नहीं था, जिससे बड़ा नुकसान टल गया। फिलहाल, इस मामले में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
दोनों घटनाओं ने एक बार फिर गाजियाबाद में इमारतों की सुरक्षा, समय पर रखरखाव और बारिश के दौरान सतर्कता की अहमियत को उजागर कर दिया है।