खोड़ा क्षेत्र के प्रकाश नगर, आजाद विहार, इंदिरा विहार समेत कई इलाकों में बिना डिग्री क्लीनिक चला रहे 13 झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी की तहरीर पर की गई है।
तीन जून को की गई छापेमारी में सभी 13 लोगों के पास कोई मान्यता प्राप्त डिग्री नहीं मिली थी। विभाग ने उन्हें दो जुलाई तक प्रमाणपत्र जमा करने का मौका दिया, लेकिन तय समय तक दस्तावेज न देने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई।
जिनके खिलाफ केस दर्ज हुआ है उनमें मलिक जनरल फिजिशियन एंड चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ. अब्दुल्ला मलिक, स्किन क्लीनिक के डॉ. एनडी प्रसाद, आरव क्लीनिक के डॉ. एसके खान, आसिफ क्लीनिक के डॉ. वाजिद अली, साहिल हेल्थ क्लीनिक के डॉ. साहिल, दीपक मेडिकल सेंटर के बीडी सिंह, शिफा क्लीनिक के डॉ. अनादिल, एमएस क्लीनिक के डॉ. मनवीर, ब्राइट हेल्थ केयर के डॉ. सैफी, कार्डियो डायबिटीज एंड जनरल ओपीडी के डॉ. विकास व डॉ. विश्वास शामिल हैं।
एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है। जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।