गाजियाबाद साइबर क्राइम थाना पुलिस ने फर्जी शेयर ट्रेडिंग के जरिये करोड़ों की ठगी करने वाले गैंग के सदस्य मोहित चौधरी (28), निवासी गौतमबुद्धनगर, को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 1 पासबुक, 12 चेकबुक, 5 पैन कार्ड, 1 वोटर आईडी, 1 वाहन आरसी, 6 डेबिट/क्रेडिट कार्ड, 3 आधार कार्ड, 6 मोबाइल फोन, 1 पीओएस मशीन और 1 मोहर बरामद की गई।
पीड़ित सुबोध त्यागी ने शिकायत में बताया कि ‘रिया जायसवाल’ नाम की फेसबुक आईडी से दोस्ती कर उन्हें व्हाट्सऐप ग्रुप में जोड़ा गया। वहां फर्जी वेबसाइट के जरिये निवेश का झांसा देकर 18.10 लाख रुपये की ठगी की गई। जांच में सामने आया कि इसी तरीके से 6 नवंबर 2024 को जितेंद्र कुमार से भी 8.77 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई थी।
पूछताछ में मोहित चौधरी उर्फ हर्ष आदित्य ने खुलासा किया कि वह अपने भाई मोनू उर्फ प्रशांत, आशीष यादव और मनीष के साथ मिलकर फर्जी आधार व पैन कार्ड बनवाकर करंट अकाउंट खोलते थे। इन खातों में ठगी की रकम मंगाई जाती और फिर कमीशन बांटकर आगे भेज दी जाती थी।
साइबर क्राइम इंस्पेक्टर संतोष तिवारी ने बताया कि फरार आरोपी मोनू, आकाश और आशीष की तलाश जारी है। उनके पकड़े जाने पर और भी ठगी के मामलों का खुलासा हो सकता है, साथ ही यह भी पता लगाया जाएगा कि अब तक कितने लोग इनके गैंग का शिकार बने और कितने इसमें शामिल हैं।