सच्चा युग अखबार गाजियाबाद

गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

बुधवार, 30 जुलाई 2025

प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक, ग्रामीणों ने ड्रोन ऑपरेटर समझकर पीटा

 




गाजियाबाद (मोदीनगर): भोजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार रात अजीबो-गरीब मामला सामने आया, जब प्रेमिका से मिलने आए युवक को ग्रामीणों ने ड्रोन ऑपरेटर समझकर पीट डाला। ग्रामीण इन दिनों रात में पहरा दे रहे हैं, क्योंकि हाल ही में गांव में उड़ते ड्रोन को लेकर दहशत का माहौल बना हुआ है।



रविवार रात ग्रामीण लाठी-डंडों से लैस होकर गश्त कर रहे थे, तभी एक मकान की छत पर उन्हें संदिग्ध हलचल दिखाई दी। शक होने पर युवक को आवाज लगाई गई, लेकिन वह घबरा कर भागने लगा। इससे ग्रामीणों को शक और गहरा हो गया, और उन्होंने युवक को ड्रोन ऑपरेटर समझकर पकड़ लिया।


पूछताछ में सच आया सामने

ग्रामीणों ने पहले युवक से पूछताछ की, लेकिन वह घबरा गया और स्पष्ट जवाब नहीं दे सका। इससे नाराज़ होकर लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह लहूलुहान हो गया और बेहोश हो गया। बाद में युवक को स्थानीय चिकित्सक के पास ले जाया गया।


होश में आने के बाद युवक ने पूरी सच्चाई बताई—वह हापुड़ का रहने वाला है और प्रेमिका से मिलने चुपचाप गांव आया था। पकड़े जाने के डर से वह छत पर चढ़ गया था, जिससे ग्रामीणों को शक हुआ।


घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। हालांकि, एसीपी मोदीनगर के अनुसार, अब तक किसी भी पक्ष ने पुलिस में तहरीर नहीं दी है। पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है।


सांप के काटने से 8वीं के छात्र की मौत, इलाज के बजाय झाड़-फूंक में गंवाए कीमती घंटे

 



गाजियाबाद (मुरादनगर): राधेश्याम विहार फेस-5 में मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसे में कक्षा 8वीं के छात्र रुद्र शर्मा (15) की सांप के काटने से मौत हो गई। रुद्र अपने दिव्यांग माता-पिता का इकलौता बेटा था, जिसकी असमय मौत से परिवार और इलाके में शोक की लहर है।


परिवार के मुताबिक, रुद्र सोमवार रात घर के बरामदे में चारपाई पर सोया हुआ था। तड़के करीब चार बजे उसके हाथ पर एक सांप लिपट गया। सांप को देखकर रुद्र चीख पड़ा, जिससे आसपास के लोग जाग गए और मौके पर पहुंच गए। किसी तरह सांप को उसके हाथ से हटाया गया।


इलाज के बजाय झाड़-फूंक में बीते 4 घंटे

गंभीर हालत में होने के बावजूद परिजन और मोहल्लेवालों ने रुद्र को अस्पताल ले जाने के बजाय पहले एक झाड़-फूंक करने वाले व्यक्ति के पास पहुंचाया। सुबह चार बजे से करीब आठ बजे तक झाड़-फूंक में वक्त जाया किया गया। जब तबीयत बिगड़ती गई, तब जाकर उसे गाजियाबाद के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय पर चिकित्सीय इलाज मिल जाता, तो रुद्र की जान बच सकती थी। मामले ने एक बार फिर झाड़-फूंक और अंधविश्वास के चलते अनमोल जीवन गंवाने की पीड़ा को उजागर कर दिया है।


गाजियाबाद में युवती पर अभद्र टिप्पणी को लेकर बवाल: दो पक्षों में मारपीट और पथराव, 5 गिरफ्तार

 

थाना प्रभारी अजय चौधरी 

गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के भूड़गढ़ी इलाके में एक युवती पर अभद्र टिप्पणी को लेकर शनिवार देर रात भारी बवाल हो गया। आरोप है कि युवक ने न सिर्फ मोहल्ले की युवती पर अशोभनीय कमेंट किया, बल्कि सोशल मीडिया पर भी आपत्तिजनक पोस्ट किए। इस बात पर मोहल्ले के लोगों ने विरोध जताया, जिसके बाद दो पक्ष आमने-सामने आ गए।


बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले और ईंट-पत्थर बरसे। कुछ लोगों ने छतों से पत्थर फेंके, तो कुछ सड़क पर खड़े होकर हमला करते नजर आए। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें हिंसा साफ देखी जा सकती है।


सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद मसूरी थाना पुलिस ने स्थिति को काबू में लिया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कुल 11 नामजद और एक दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।


सोशल मीडिया पर भी की थी टिप्पणी

थाना प्रभारी के अनुसार आरोपी युवक जीशान, युवती की सोशल मीडिया पोस्ट पर भी आपत्तिजनक टिप्पणियां करता था। जब स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया, तो विवाद ने हिंसक रूप ले लिया।


फिलहाल इलाके में शांति बनी हुई है, लेकिन पुलिस लगातार गश्त कर रही है ताकि कोई नया तनाव न पैदा हो। मामले की जांच जारी है।


मंगलवार, 29 जुलाई 2025

गाजियाबाद में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा नगर निगम, जलभराव से कारोबारी की कार खराब — आम जनता भी बेहाल

 



गाजियाबाद में नगर निगम की लापरवाही और भ्रष्टाचार का खामियाजा अब आम लोगों और कारोबारियों को भुगतना पड़ रहा है। हाल ही में एक कारोबारी की मर्सिडीज कार शहर में हुए जलभराव के कारण खराब हो गई। कार को ठीक कराने में पांच लाख रुपये का खर्च आया, जिसके बाद कारोबारी ने नगर निगम को लीगल नोटिस भेजकर क्षतिपूर्ति की मांग की है।

कारोबारी का कहना है कि शहर में ड्रेनेज और जल निकासी की कोई उचित व्यवस्था नहीं है। हर बारिश में सड़कों पर तालाब जैसा नजारा हो जाता है। महंगी गाड़ियां ही नहीं, आम लोगों की दुपहिया और छोटे वाहन भी बर्बाद हो रहे हैं।

न केवल कारोबारी, बल्कि आम जनता भी नगर निगम की कार्यप्रणाली से बेहद परेशान है। जलभराव, टूटी सड़कें, कूड़े के ढेर और सफाई व्यवस्था की बदहाली लोगों के लिए रोजमर्रा की परेशानी बन गई है। नागरिकों का कहना है कि टैक्स देने के बावजूद उन्हें मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं।

स्थानीय लोगों ने मांग की है कि नगर निगम के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और जिनकी संपत्ति को नुकसान हुआ है, उन्हें मुआवजा दिया जाए।

गाजियाबाद: गोल्ड लोन कंपनी के लॉकर में नकली सोना मिला, पानीपत में बेच दिया गया था असली सोना; मैनेजर और चपरासी पर केस दर्ज

 



गाजियाबाद के शास्त्रीनगर स्थित मण्णापुरम गोल्ड लोन कंपनी के लॉकर में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। ऑडिट के दौरान यह खुलासा हुआ कि लॉकर में रखा गिरवी सोना नकली है। मामले की गहन जांच में सामने आया कि कंपनी का ब्रांच मैनेजर असली सोना पानीपत में एक सर्राफ को बेच चुका है और उसकी जगह नकली चूड़ियां लॉकर में रख दी गई थीं।


जानकारी के मुताबिक, यह धोखाधड़ी 7 जुलाई को की गई थी। मैनेजर ने लॉकर से असली सोने का पैकेट निकालकर पानीपत में बेच दिया और फिर चार नकली चूड़ियों को पैक करके उसकी जगह रख दिया। ऑडिट के दौरान पैकेट पर लगी सील संदिग्ध पाई गई, जिसके बाद गड़बड़ी का खुलासा हुआ।


इतना ही नहीं, इस मामले की भनक जब एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को लगी तो उसे चुप रहने के लिए कूलर, पंखा और 20 हजार रुपये दिए गए। कंपनी प्रबंधन ने पूरे मामले की शिकायत कविनगर थाने में की, जिसके आधार पर ब्रांच मैनेजर और चपरासी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


गाजियाबाद आत्महत्या मामला: आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर परिजनों में आक्रोश, कमिश्नर से की शिकायत

 



गाजियाबाद। साहिबाबाद में आढ़त कारोबारी योगेंद्र राघव उर्फ पप्पू (62) की आत्महत्या मामले में कार्रवाई न होने से परिजनों में गहरा रोष है। सोमवार को मृतक के परिजन क्षत्रिय समाज के उपाध्यक्ष नरेंद्र राघव के नेतृत्व में पुलिस आयुक्त जे. रविंदर गौड़ से मिले और चार दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर नाराजगी जताई।

चौकी इंचार्ज को सस्पेंड करने की मांग
परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने अब तक आरोपी दरोगा लालचंद कनोजिया और अन्य के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। यहां तक कि विवेचना अधिकारी ने पूछताछ तक नहीं की। उन्होंने चौकी इंचार्ज को तत्काल निलंबित करने की मांग की।

पुलिस पर दबाव में समझौता कराने का आरोप
परिवार ने बताया कि योगेंद्र राघव को आरोपी राशिद, उसके भाइयों और मुनीम अतुल द्वारा धमकाया गया था कि वे मकान, दुकान या औलाद बेचकर पैसे चुकाएं। पुलिस चौकी में उनसे जबरन समझौते पर दस्तखत भी कराए गए थे।

जांच के आदेश दिए गए
पुलिस आयुक्त ने मसूरी एसीपी लिपि नगायच को मामले की गहन जांच कर रिपोर्ट
भेजने के निर्देश दिए हैं। वहीं डीसीपी हिंडन निमिष पाटिल ने बताया कि लिंक रोड चौकी इंचार्ज की भूमिका की जांच एसीपी साहिबाबाद को सौंपी गई है।

गाजियाबाद की पॉश सोसाइटी में आत्महत्या की घटना: पति ने 30वीं मंजिल से लगाई छलांग

 



गाजियाबाद की SKARDI सोसाइटी में सोमवार रात एक व्यक्ति ने 30वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। गिरते ही उसका सिर फट गया और मौके पर ही मौत हो गई। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। मौके पर डायल 112 टीम और कविनगर थाना प्रभारी योगेंद्र मलिक भी पहुंचे और जांच शुरू की।


पत्नी से विवाद बना आत्महत्या की वजह

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान संजीव अग्रवाल के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि उन्होंने पत्नी से घरेलू विवाद के चलते यह कदम उठाया। पुलिस का कहना है कि पारिवारिक तनाव संजीव की आत्महत्या की मुख्य वजह रहा।


एक महीने में दूसरी आत्महत्या की घटना

SKARDI सोसाइटी में यह एक महीने के भीतर आत्महत्या की दूसरी घटना है। इससे पहले रविवार रात, सिहानी गेट क्षेत्र की गुलमोहर एनक्लेव सोसाइटी में 14 साल की छात्रा ने पिता की डांट से आहत होकर छठी मंजिल से कूदकर जान दे दी थी।


प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक, ग्रामीणों ने ड्रोन ऑपरेटर समझकर पीटा

  गाजियाबाद (मोदीनगर): भोजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार रात अजीबो-गरीब मामला सामने आया, जब प्रेमिका से मिलने आए युवक को ग्रामीणों न...