रिपोर्ट :- सौरव दिक्षित समाचार प्रभारी
गाजियाबाद के विजयनगर इलाके से तीन बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। महिला के पति अनिलपाल ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए पत्नी की बरामदगी और आरोपी युवक की गिरफ्तारी की मांग की है। अनिलपाल का कहना है कि उसकी पत्नी के प्रेम संबंधों को लेकर उसे पहले से शक था।
5 साल पहले की थी लव मैरिज, धर्म बदलकर अपनाया था नया नाम
यूपी के फतेहपुर निवासी अनिलपाल फिलहाल गाजियाबाद के विजयनगर में रहकर मंडी में काम करता है। उसने बताया कि करीब पांच साल पहले उसकी मुलाकात रुखसार नाम की युवती से हुई थी, जो मुस्लिम समुदाय से थी। दोनों के बीच प्रेम हुआ, जिसके बाद रुखसार ने धर्म परिवर्तन कर ‘पूजा’ नाम अपनाया और अनिलपाल से शादी कर ली। दोनों के तीन बच्चे भी हैं।
पत्नी पर था शक, एक महीने पहले पकड़ी थी मोबाइल पर बात
अनिलपाल ने बताया कि पिछले कुछ समय से पत्नी के व्यवहार में बदलाव था और उसे शक हो गया था कि वह किसी और से बात करती है। करीब एक महीने पहले उसने पत्नी को मोबाइल पर किसी युवक से बात करते हुए रंगे हाथों पकड़ भी लिया था।
19 जुलाई की रात प्रेमी संग भागी, फोन छोड़ गई पीछे
शिकायत में अनिलपाल ने बताया कि 19 जुलाई की रात उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ घर से फरार हो गई। जाते समय वह अपना मोबाइल फोन भी घर पर छोड़ गई, जिससे उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। अनिलपाल ने यह आशंका भी जताई कि पत्नी का प्रेमी उसके साथ कोई अनहोनी कर सकता है।
पुलिस ने जांच का दिया आश्वासन
विजयनगर थाना प्रभारी ने पीड़ित को भरोसा दिलाया है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अब महिला और आरोपी युवक की तलाश में जुटी हुई है।