साहिबाबाद मंडी में हुई बैठक के दौरान कांग्रेस नेता एवं पूर्व जिलाध्यक्ष बिजेंद्र यादव पर मंडी सचिव और उनकी पत्नी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगा है। मंडी सचिव की पत्नी की तहरीर पर लिंकरोड पुलिस ने यादव समेत 150 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
शिकायत में कहा गया है कि शासन के आदेश पर मंडी परिसर से अवैध अतिक्रमण हटाने के बाद, कुछ माफिया व अवैध व्यापारी सचिव से नाराज थे और व्यक्तिगत रंजिश के चलते अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया।
बैठक में दोनों पक्षों में विवाद, मारपीट और कुर्सियां फेंकने तक की नौबत आ गई। इसी दौरान हरीश चौधरी और उसके साथियों ने फायरिंग की, जिसमें एक पल्लेदार घायल हुआ। पुलिस ने चौधरी, उसके बेटे और छह अन्य को गिरफ्तार कर अवैध हथियार बरामद किए।
घटना के बाद पीड़िता ने लखनऊ में डीजीपी से मिलकर सुरक्षा की गुहार लगाई और वीडियो फुटेज पुलिस को सौंपे।
डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटील ने बताया कि फुटेज की जांच जारी है और तथ्यों के आधार पर आगे कार्रवाई होगी।