![]() |
इंदिरापुरम के शक्ति खंड-चार के मोक्षस्थल में मोबाइल की लाइट में अंतिम संस्कार करते लोग। |
रिपोर्ट:- सौरव दीक्षित समाचार प्रभारी
साहिबाबाद। इंदिरापुरम शक्तिखंड-4 स्थित श्मशान घाट में पिछले 45 दिनों से बिजली और पानी की सप्लाई बंद पड़ी है। हालात इतने खराब हैं कि शवों का अंतिम संस्कार मोबाइल टॉर्च की रोशनी में करना पड़ रहा है। पानी की किल्लत के कारण संस्कार के बाद की धार्मिक क्रियाओं में भी लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
सोमवार को भारतीय किसान यूनियन (क्रांति) के कार्यकर्ताओं ने इस समस्या के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और एसडीओ को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष विजय नागर ने बताया कि लगातार शिकायतों के बावजूद विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे लोगों को अपमानजनक स्थिति का सामना करना पड़ रहा है।
संगठन ने मांग की कि श्मशान घाट पर तत्काल बिजली और पानी की आपूर्ति बहाल की जाए, ताकि धार्मिक और मानवीय कार्य प्रभावित न हों। वहीं बिजली विभाग ने दावा किया है कि नई लाइन डाल दी गई है और देर शाम तक आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
बीकेयू क्रांति के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द समस्या हल नहीं हुई तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे।