इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में जालसाजों ने घर बैठे लाखों कमाने का झांसा देकर एक महिला से दो लाख रुपये ठग लिए। पीड़िता ने गहनों पर लोन लेकर यह रकम जमा कराई थी। ठगी का अंदेशा होने पर महिला ने पुलिस में शिकायत दी, जिसके आधार पर अब मामला दर्ज कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार, ज्ञान खंड-1 की रहने वाली समीक्षा जैन अपने बेटे का पोर्टफोलियो किड्स प्लैनेट पेज पर बनवाना चाहती थीं। इसी सिलसिले में उन्होंने एक दिए गए नंबर पर संपर्क किया। आरोप है कि जालसाजों ने उन्हें एक लिंक भेजा और ऑनलाइन टास्क के जरिए मोटी कमाई का लालच दिया।
लिंक पर क्लिक करने के बाद टास्क पूरा करने के नाम पर पहले 5,000 रुपये की मांग की गई, लेकिन कोई रिटर्न नहीं मिला। इसके बाद एक साथ रकम वापस आने का भरोसा दिलाकर किश्तों में 2.09 लाख रुपये जमा करवा लिए गए।
पीड़िता का कहना है कि फंसी रकम वापस पाने की उम्मीद में उन्होंने गहने गिरवी रखकर लोन लिया और वह राशि भी जालसाजों को दे दी। इसके बावजूद ठग लगातार और पैसे मांगते रहे।
ठगी का अहसास होते ही समीक्षा जैन ने पुलिस को शिकायत दी। साइबर सेल की जांच के बाद सोमवार को मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।