मोदीनगर।
विद्युत वितरण खंड मोदीनगर की टीम ने 24 अगस्त 2025 को गांव कलछीना में बड़ी कार्रवाई करते हुए बिजली चोरी और बकायेदारों पर शिकंजा कसा। अभियान महेश उपाध्याय (अधीक्षण अभियंता) के नेतृत्व में चलाया गया, जिसमें विभागीय अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस बल, गाजियाबाद प्रवर्तन टीम और अन्य स्टाफ मौजूद रहे।
अभियान के दौरान 187 उपभोक्ताओं की जांच की गई। इनमें से 52 मामलों में धारा 135 (बिजली चोरी), 22 मामलों में धारा 138 (बिना अनुमति कनेक्शन), 5 स्ट्रीट लाइटें और 5 ऐसे मीटर मिले जिनका डेटा उपलब्ध नहीं था।
इसके अलावा—
₹50,000 से अधिक बकाया वाले 20 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए।
₹1 लाख से अधिक बकाया वालों के भी कनेक्शन काटते हुए 5 मीटर उतारकर प्राथमिकी दर्ज की गई।
विद्युत विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे बिजली चोरी बंद करें और नया कनेक्शन स्वीकृत कराएं। जिन उपभोक्ताओं का बिल गलत है, उन्हें निकटतम जनसेवा केंद्र या ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर सुधार कराने की सुविधा उपलब्ध है।
विभाग ने यह भी चेतावनी दी है कि बकाया बिल जमा न करने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त अभियान जारी रहेगा।
अधिकारियों ने कहा—
"राष्ट्रहित में बिजली बचाएं।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें