गाजियाबाद के रिछपालपुरी में हुए राकेश कश्यप हत्याकांड का खुलासा हो गया है। पुलिस ने आरोपी उमेश उर्फ अर्जुन को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 10 अगस्त की रात शराब पीने के दौरान गाली-गलौज को लेकर उसका राकेश से झगड़ा हुआ। इसी दौरान उमेश ने राकेश का सिर दीवार से दे मारा और फिर ईंट से कई बार वार करके उसकी हत्या कर दी।
हत्या के बाद आरोपी लगभग सात घंटे तक शव को कमरे में ही बेड में छिपाकर बैठा रहा। मृतक का भाई देर रात तलाश करते हुए पहुंचा तो आरोपी ने झूठ बोल दिया कि राकेश वहां से चला गया है।
रात करीब तीन बजे उमेश ने शव को कंबल में लपेटकर छत से नीचे खाली प्लॉट में फेंक दिया और सुबह फरार हो गया। गिरफ्तारी से पहले वह हरिद्वार, मथुरा, ललितपुर और फरीदाबाद में छिपता रहा। फरीदाबाद में तो उसने मजदूर बनकर दो दिन तक काम भी किया।
एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी ने बताया कि 11 अगस्त की रात राकेश का शव मिलने के बाद जांच शुरू की गई थी, जिसके आधार पर आरोपी तक पुलिस पहुंची।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें