रिपोर्ट:- सौरव दीक्षित समाचार प्रभारी
गाजियाबाद।
इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में रविवार को हुए सड़क हादसे में CISF की 5वीं बटालियन के जवान सुशील कुमार (37 वर्ष) की मौत हो गई। वह संसद भवन में तैनात थे और गौतमबुद्धनगर के जेवर के चिरौली गांव के निवासी थे।
जानकारी के अनुसार, सुशील कुमार ड्यूटी पर जाने के लिए CISF कट के पास रुके थे, तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पोस्टमार्टम के बाद शव को CISF कैंप लाया गया, जहां साथी जवानों ने श्रद्धांजलि दी। इसके बाद पार्थिव शरीर को राजकीय सम्मान के साथ परिजनों को सौंप दिया गया।
ACP इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि वाहन और उसके चालक की पहचान हो सके। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें