गाजियाबाद के टीला मोड़ स्थित डी-मार्ट मॉल में शुक्रवार को बम की धमकी से अफरा-तफरी मच गई। दरअसल, फीडबैक फॉर्म में किसी ने मॉल को उड़ाने की बात लिखी थी। नोट मिलते ही प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वाड के साथ मौके पर पहुंची। मॉल को खाली कराकर सघन तलाशी ली गई, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इस दौरान मॉल के बाहर बड़ी संख्या में लोग जुट गए और माहौल तनावपूर्ण हो गया।
जांच में सामने आया कि गुरुवार को खरीदारी करने आए एक परिवार के साथ मौजूद बच्चे ने यह धमकी भरा संदेश मजाक में लिख दिया था। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है और परिवार का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, जिसमें बच्चे की हरकत साफ दिखाई दी। फिलहाल मॉल में स्थिति सामान्य है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें