![]() |
सिपाही सौरभ की यह फाइल फोटो है। |
गाजियाबाद। मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल गांव में 25 मई की रात गौतमबुद्ध नगर पुलिस के सिपाही सौरभ की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस केस में 23 आरोपितों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट लगाया गया है।
पुलिसकर्मियों की सात सदस्यीय टीम चोरी के आरोपित कादिर को पकड़ने गांव पहुंची थी। गिरफ्तारी के बाद भीड़ उग्र हो गई और पुलिस पर पथराव व फायरिंग कर दी गई। इस दौरान सिपाही सौरभ को गोली लगी और उनकी मौत हो गई।
मामले में कादिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, जबकि उसके भाई आदिल को मुठभेड़ में पकड़ा गया। घटना के बाद गांव में ताबड़तोड़ कार्रवाई हुई और राजनीतिक बयानबाजी भी तेज रही। वहीं, ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि सौरभ की मौत पुलिस की गोली से हुई।
फिलहाल पुलिस ने 23 आरोपितों को गिरफ्तार कर चार्जशीट दाखिल कर दी है, हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि गोली चलाने वाला मुख्य आरोपी कौन था।
डीसीपी देहात सुरेंद्रनाथ तिवारी के मुताबिक गैंगस्टर एक्ट जिन पर लगाया गया है उनमें कादिर, अब्दुल सलाम, अब्दुल खालिक, मुरसलीम, मुशहिद, नन्नू, दानिश, इमरान, महताब, अब्दुल रहमान, हसीन, जावेद, मुरसलीन, इनाम, आबिद उर्फ बिलोरी, आमिर उर्फ मीरहसन, महराज, खुर्शेद, राहत, साजिद और कमरेआलम शामिल हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें