गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

मंगलवार, 19 अगस्त 2025

गाजियाबाद: पत्नी को नोरा फतेही जैसा बनाने की सनक, पति ने कराया घंटों जिम, प्रताड़ना व गर्भपात के आरोप में मुकदमा




गाजियाबाद में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक युवती ने अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न, शारीरिक प्रताड़ना और जबरन गर्भपात कराने का आरोप लगाते हुए महिला थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता का कहना है कि पति चाहता था कि वह अभिनेत्री नोरा फतेही जैसी दिखे और इसी जुनून में उसे रोजाना तीन-तीन घंटे जिम में पसीना बहाने को मजबूर करता था।


शादी में हुआ था भारी खर्च


मुरादनगर निवासी युवती की शादी इस साल मार्च में मेरठ के रहने वाले फिजिकल एजुकेशन टीचर से हुई थी। शादी में परिवार ने 24 लाख रुपये की स्कॉर्पियो, नकदी और लाखों के गहने दिए थे। करीब 75 लाख रुपये खर्च होने के बावजूद दहेज की मांगें जारी रहीं।


"नोरा जैसी फिगर बनाओ" की जिद


युवती का आरोप है कि सामान्य कद-काठी और गोरे रंग के बावजूद पति उसकी तुलना नोरा फतेही से करता था और उसे रोजाना लंबी एक्सरसाइज करने को कहता। जिस दिन वह जिम में पूरा समय नहीं देती, उसे खाना भी नहीं मिलता। पति अक्सर ताने देता कि उसकी जिंदगी खराब हो गई क्योंकि उसे "नोरा जैसी खूबसूरत लड़की" मिल सकती थी।


प्रताड़ना और गर्भपात का आरोप


युवती ने बताया कि पति किसी अन्य लड़की से चैट करता था और विरोध करने पर मारपीट करता। वहीं ससुराल पक्ष नकदी और जमीन की मांग करता रहा। पीड़िता का आरोप है कि गर्भवती होने पर उसे चुपके से गर्भपात की गोली दी गई, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ी और अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। चिकित्सकों ने गर्भपात की पुष्टि की।


घर में घुसने से भी रोका


जुलाई के अंत में जब युवती अपने परिजनों के साथ ससुराल लौटी, तो उसे घर में घुसने नहीं दिया गया। समझौते की कोशिशें नाकाम रहीं और आखिरकार उसने महिला थाने में केस दर्ज कराया।


पुलिस की जांच जारी


डीसीपी सिटी धवल जायसवाल ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर पति और ससुराल पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद: दोस्त की हत्या के बाद 7 घंटे तक शव के साथ बैठा रहा आरोपी, फिर छत से फेंक कर हुआ फरार

गाजियाबाद के रिछपालपुरी में हुए राकेश कश्यप हत्याकांड का खुलासा हो गया है । पुलिस ने आरोपी उमेश उर्फ अर्जुन को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में ...