गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

मंगलवार, 19 अगस्त 2025

गाजियाबाद में निगम की बड़ी कार्रवाई: 12 अवैध दुकानें ढहीं, एक करोड़ की जमीन कब्जा मुक्त

 



गाजियाबाद नगर निगम ने सोमवार को मोहन नगर जोन के अर्थला इलाके में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाकर 12 दुकानों को ध्वस्त कर दिया। ये सभी दुकानें निगम की जमीन पर अवैध रूप से बनाई गई थीं। निगम के मुताबिक, जिस जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया है उसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये है


कोर्ट आदेश पर चली कार्रवाई


नगर निगम संपत्ति विभाग ने एसडीएम कोर्ट के आदेश पर यह कार्रवाई की। अर्थला स्थित राधा कृष्ण मंदिर के पास खसरा नंबर 1064 पर लंबे समय से अवैध कब्जा कर दुकानें बनाई गई थीं। लगातार शिकायतों के बाद निगम ने कार्रवाई करते हुए दुकानों को गिरा दिया। निगम ने बताया कि शेष चार दुकानों पर भी जल्द बुलडोजर चलेगा।


कब्जाधारकों पर जुर्माना


अपर नगर आयुक्त जंग बहादुर यादव ने बताया कि महापौर और नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक के निर्देश पर शहर में निगम की जमीन पर हुए अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं। इस कार्रवाई में करीब 200 वर्गमीटर क्षेत्र को कब्जामुक्त कराया गया। कब्जाधारकों पर 57 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।


अभियान लगातार जारी


नगर आयुक्त का कहना है कि निगम की जमीनों को कब्जामुक्त कराने का अभियान निरंतर जारी रहेगा। जिन वार्डों में अवैध कब्जे की शिकायतें हैं वहां विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई के दौरान संपत्ति अधीक्षक रामशंकर समेत निगम की टीम मौजूद रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद: दोस्त की हत्या के बाद 7 घंटे तक शव के साथ बैठा रहा आरोपी, फिर छत से फेंक कर हुआ फरार

गाजियाबाद के रिछपालपुरी में हुए राकेश कश्यप हत्याकांड का खुलासा हो गया है । पुलिस ने आरोपी उमेश उर्फ अर्जुन को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में ...