रिपोर्ट सौरव दीक्षित
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में हनुमान चालीसा पाठ करने की घोषणा के बाद माहौल गरमा गया। पुलिस-प्रशासन अलर्ट हो गया और सुरक्षा बढ़ा दी गई। हिंदू रक्षा दल के प्रदेश संयोजक गौरव सिसोदिया को गाजियाबाद में ही नजरबंद कर दिया गया, जबकि दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष रौनक खत्री को टप्पल में रोक लिया गया।
गौरव सिसोदिया गाजियाबाद में नजरबंद
सोमवार को गौरव सिसोदिया ने ऐलान किया था कि वे एएमयू जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। इस घोषणा के बाद मंगलवार सुबह से अलीगढ़ पुलिस ने एक्सप्रेस-वे और जीटी रोड पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया। हालांकि, दोपहर तक उनके पहुंचने का इंतजार करने के बाद सूचना मिली कि गाजियाबाद पुलिस ने उन्हें उनके घर से बाहर नहीं निकलने दिया और नजरबंद कर दिया है। उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ है।
हिंदू रक्षक दल के राष्ट्रीय संयोजक पिंकी चौधरी ने भी पुष्टि की कि गौरव को घर से बाहर नहीं निकलने दिया गया और मामला दर्ज कर लिया गया है।
रौनक खत्री को टप्पल में रोका
इधर, एएमयू छात्रों के समर्थन में आ रहे डीयू छात्र संघ अध्यक्ष रौनक खत्री को टप्पल थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे पर रोक लिया गया। खत्री ने मीडिया से कहा कि वह सिर्फ छात्रों से मिलने आ रहे थे और सवाल उठाया कि प्रशासन उनसे इतना क्यों डर रहा है। उन्होंने पूछा कि क्या कोई कोर्ट आदेश है जो उन्हें छात्रों से मिलने से रोकता है।
पुलिस का बयान
एसपी देहात अमृत जैन ने कहा कि खत्री को हिरासत में नहीं लिया गया है बल्कि उन्हें रोककर बातचीत की जा रही है। पुलिस ने समझाया कि एएमयू में चल रहा धरना अब खत्म हो चुका है और माहौल शांत है। ऐसे में उनकी एंट्री से शांति व्यवस्था बिगड़ सकती है। फिलहाल टप्पल के एक रेस्टोरेंट में उनसे बातचीत जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें