गाजियाबाद के साहिबाबाद में पूजा सामग्री एकत्र करने वाली गाड़ी में कूड़ा डालने को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि जनकपुरी निवासी एक व्यक्ति ने नगर निगम के सुपरवाइजर कुलदीप और कर्मचारी ओमप्रकाश पर धारदार हथियार से हमला कर उन्हें घायल कर दिया।
घटना के बाद आक्रोशित निगम कर्मियों ने थाने पर हंगामा किया और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।
एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव ने बताया कि मामले में जांच जारी है और आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें