रिपोर्ट :- सौरव दीक्षित (समाचार प्रभारी )
गाजियाबाद, इंदिरापुरम: नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए एक बड़ा कदम उठाया है। शहर में तेजी से फैल रहे अवैध निर्माणों पर लगाम लगाने की मुहिम के तहत निगम ने अपने ही पार्षद अनिल तोमर को नोटिस थमा दिया है।
अहिंसा खंड-2 से पार्षद अनिल तोमर को नगर निगम के निर्माण विभाग ने नोटिस जारी कर 15 दिनों के भीतर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया है। नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि निर्धारित समयसीमा में अतिक्रमण न हटाने की स्थिति में निगम खुद कार्रवाई करेगा और खर्च की वसूली संबंधित देयों के साथ की जाएगी।
इस पर पार्षद अनिल तोमर ने सफाई देते हुए कहा कि यह नोटिस उनके वार्ड के अन्य लोगों को भी दिया गया है और वे निगम की इस कार्रवाई का स्वागत करते हैं। उन्होंने बताया कि वह तय समय के भीतर अपने जनरेटर को अतिक्रमित क्षेत्र से हटा देंगे। साथ ही पार्षद ने अन्य लोगों से भी अतिक्रमण हटाने में सहयोग करने की अपील की है।