गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

शनिवार, 2 अगस्त 2025

गाजियाबाद में NH-9 पर तेज रफ्तार का कहर: बाइक की टक्कर से दो की मौत

 



गाजियाबाद। एनएच-9 पर गुरुवार रात तेज रफ्तार का खतरनाक नजारा देखने को मिला। सुंदरदीप कॉलेज के सामने सड़क पार कर रहे एक युवक को तेज गति से आ रही केटीएम बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार और पैदल युवक दोनों की मौत हो गई।

रात करीब साढ़े आठ बजे डासना निवासी गुल्लू, जो टोल प्लाजा के पास पानी बेचने का काम करता था, सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान लालकुआं की ओर से आ रही लगभग 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली केटीएम बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक फिसलती हुई काफी दूर तक घिसटती चली गई।

बाइक पर दो युवक सवार थे – नाहल निवासी 18 वर्षीय नदीम और उसका साथी आसिफ। हादसे में गुल्लू, नदीम और आसिफ गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को पिलखुआ के रामा अस्पताल ले जाया गया, जहां से नदीम को हालत गंभीर होने पर दिल्ली रेफर किया गया। लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। गुल्लू ने रामा अस्पताल में ही दम तोड़ दिया।

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। किसी भी पक्ष की ओर से अभी तक कोई शिकायत नहीं दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

🏗️ खुद पार्षद ने किया था अवैध निर्माण, अब नगर निगम ने भेजा नोटिस

रिपोर्ट :- सौरव दीक्षित  ( समाचार प्रभारी ) गाजियाबाद, इंदिरापुरम : नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए एक बड़ा कदम उठाया है। शह...