बुलंदशहर जिले के औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव दौलताबाद में शुक्रवार देर रात सनसनीखेज वारदात सामने आई। पूर्व ग्राम प्रधान संजय चौधरी (52) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात उस वक्त हुई जब वह अपने तहेरे भाई जितेंद्र चौधरी के साथ बाइक से घर लौट रहे थे।
सूत्रों के मुताबिक, रात करीब 11:30 बजे जैसे ही दोनों तालाब के पास पहुंचे, पहले से घात लगाए दो बदमाशों ने रास्ता रोक लिया। संजय चौधरी को पहचानते ही बदमाशों ने सीधे गोली चला दी। गोली लगते ही संजय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आरोपी मौके से पैदल फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। सूचना पर एसएसपी दिनेश कुमार सिंह, एसपी सिटी शंकर प्रसाद, एएसपी रिजुल और सीओ स्याना प्रखर पांडेय समेत पांच-छह थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए।
पुलिस ने मौके से एक पिस्टल और 315 बोर का एक खाली कारतूस बरामद किया है।
एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जांच के लिए चार टीमें गठित की गई हैं। तहेरे भाई समेत दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। जल्द ही हत्याकांड का खुलासा किए जाने का दावा किया गया है।
संजय चौधरी गांव दौलताबाद निवासी स्वर्गीय बिजेंद्र चौधरी के इकलौते बेटे थे और पूर्व में ग्राम प्रधान रह चुके थे। उनका घर प्राथमिक विद्यालय के पास स्थित है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें