गाज़ियाबाद। पुरानी पेंशन योजना (OPS) की बहाली की मांग को लेकर आज अटेवा पेंशन बचाओ मंच ने जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। जिले भर से आए सैकड़ों शिक्षकों, कर्मचारियों और विभिन्न संगठनों के सदस्यों ने DM कार्यालय के बाहर एकजुट होकर नारेबाज़ी की और नई पेंशन योजना (NPS) को पूरी तरह असुरक्षित बताया।
प्रदर्शन के दौरान अटेवा जिला अध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा और महामंत्री रामशेष वर्मा ने कहा कि NPS से रिटायरमेंट के बाद कर्मचारियों को नाममात्र की पेंशन मिलती है, जिससे सम्मानजनक जीवन यापन संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि महंगाई के इस दौर में कुछ हजार रुपये की पेंशन से परिवार नहीं चल सकता, और यह योजना बुजुर्ग कर्मचारियों को गरीबी की ओर धकेल रही है।
प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपते हुए मांग की कि OPS को तत्काल बहाल किया जाए। मनीष शर्मा ने साफ कहा कि OPS ही रिटायर कर्मचारियों के लिए एकमात्र सुरक्षित विकल्प है।
रामशेष वर्मा ने चेताया कि यदि सरकार ने मांगें नहीं मानीं तो अटेवा राज्यभर में बड़ा आंदोलन छेड़ेगा। प्रदर्शन में ब्लॉक अध्यक्ष गीता ढींगरा, पारस गोस्वामी, अमित त्यागी समेत कई पदाधिकारी और सैकड़ों कर्मचारी शामिल रहे। पूरे कार्यक्रम में "OPS लागू करो" के नारों की गूंज सुनाई देती रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें