गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

बुधवार, 9 जुलाई 2025

गाजियाबाद पुलिस ने चलाया वृक्षारोपण महाभियान, 9240 पौधे लगाने का रखा गया लक्ष्य

 



गाजियाबाद।

उत्तर प्रदेश सरकार के 'वृक्षारोपण महाभियान–2025' के तहत गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस ने 9 जुलाई को एक व्यापक वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। इस अभियान के तहत प्रदेशभर में 37 करोड़ से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया, जिसका उद्देश्य हरित आवरण बढ़ाना, जलवायु संतुलन बनाए रखना और पर्यावरण के प्रति जनसहभागिता को प्रोत्साहित करना है।



गाजियाबाद में पुलिस कमिश्नरेट के सभी थानों, कार्यालयों और पुलिस लाइंस (परेड ग्राउंड) में एकसाथ पौधरोपण किया गया। इस अभियान में पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी ने मिलकर छायादार, औषधीय और फलदार पौधों का रोपण किया।



इस वर्ष अभियान को “एक पेड़ माँ के नाम” थीम के तहत मनाया गया। गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट को कुल 9240 पौधे लगाने का लक्ष्य सौंपा गया था, जिसके लिए पुलिस लाइन्स, थानों और कार्यालयों को आवश्यक पौधे उपलब्ध कराए गए।



पुलिस लाइन्स परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गाजियाबाद के सांसद श्री अतुल गर्ग उपस्थित रहे। उनके साथ पुलिस आयुक्त समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने पौधरोपण कर अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर अपर पुलिस आयुक्त (अपराध एवं कानून व्यवस्था), अपर पुलिस उपायुक्त (लाइन्स) सहित कई अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।


पौधरोपण के बाद सभी पौधों की जियो टैगिंग कर उन्हें उत्तर प्रदेश वन विभाग के ‘हरितिमा अमृत ऐप’ पर अपलोड किया गया, ताकि प्रत्येक पौधे की निगरानी सुनिश्चित की जा सके।


गाजियाबाद पुलिस का संदेश स्पष्ट था — “वृक्षारोपण केवल एक कार्य नहीं, भविष्य के प्रति हमारा संकल्प है।”


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद: दोस्त की हत्या के बाद 7 घंटे तक शव के साथ बैठा रहा आरोपी, फिर छत से फेंक कर हुआ फरार

गाजियाबाद के रिछपालपुरी में हुए राकेश कश्यप हत्याकांड का खुलासा हो गया है । पुलिस ने आरोपी उमेश उर्फ अर्जुन को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में ...