रिपोर्ट :- सौरव दिक्षित (समाचार प्रभारी )
गाजियाबाद। सिहानी गेट थाना क्षेत्र स्थित श्रम आयुक्त कार्यालय में एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सहायक श्रम आयुक्त के स्टेनो अमित कुमार और संविदा पर कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर भुवनेश शर्मा को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। टीम ने दोनों को सिहानी गेट थाने की पुलिस के हवाले कर दिया।
शिकायतकर्ता आशीष त्यागी ने बताया कि उनके पिता रोडवेज में बस चालक थे और वर्ष 2009 में एक सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई थी। इस संबंध में रोडवेज विभाग द्वारा उनकी मां के नाम मुआवजे के तौर पर लेबर कोर्ट में 71 हजार और 67 हजार रुपये के दो चेक भेजे गए थे। जब आशीष ने यह चेक लेने के लिए श्रम कार्यालय से संपर्क किया, तो स्टेनो अमित कुमार ने चेक देने के एवज में 10 हजार रुपये की घूस मांगी।
शिकायत पर संज्ञान लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाया और दोनों आरोपियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें