गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

गुरुवार, 21 अगस्त 2025

गाजियाबाद पुलिस की बड़ी सफलता: 20 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार


रिपोर्ट सौरव दीक्षित समाचार प्रभारी सच्चा युग 

गाजियाबाद। स्वाट टीम क्राइम ब्रांच व इंदिरापुरम थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चादर गैंग के 20 हजार रुपये के इनामी वांछित बदमाश को मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में दबोच लिया। आरोपी की पहचान संतोष जैसवाल उर्फ आसामी (24), निवासी रौतहट, नेपाल के रूप में हुई है।



कैसे पकड़ा गया आरोपी


20 अगस्त की रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी कनावनी पुलिया के पास आने वाला है। पुलिस चेकिंग के दौरान उसने बाइक मोड़कर भागने की कोशिश की। पीछा करने पर उसने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर झोंका। जवाबी कार्रवाई में संतोष के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिरफ्तार हुआ।


बरामद सामान


01 अवैध तमंचा (315 बोर)


01 खोखा कारतूस, 01 जिंदा कारतूस


चोरी की गई टिसॉट कंपनी की घड़ी (कीमत लगभग ₹43,000)


इंदिरापुरम क्षेत्र से चोरी की गई पैशन प्रो मोटरसाइकिल



आपराधिक इतिहास


संतोष वर्ष 2024 में जयपुरिया मॉल स्थित "साई क्रिएशन" घड़ी शोरूम से लाखों की घड़ियों की चोरी में वांछित था। घटना के बाद वह नेपाल भाग गया था। उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस उपायुक्त, ट्रांस हिण्डन जोन ने 20 हजार का इनाम घोषित किया था।


पुलिस का खुलासा


पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पेशे से पेंटर है और इसी बहाने दिल्ली-एनसीआर में शोरूम की रैकी करता था। अगस्त 2024 में साथियों के साथ शटर तोड़कर कई इंटरनेशनल ब्रांड की घड़ियां चोरी की थीं। उनमें से एक घड़ी बेचने वह दिल्ली-एनसीआर आया था, जहां पुलिस ने उसे पकड़ लिया।


👉 पुलिस टीम का कहना है कि आरोपी के अन्य आपराधिक मामलों की जांच की जा रही है और फरार साथियों की तलाश जारी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद: राजेंद्र नगर इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्ट्रियों से फैल रहा प्रदूषण, लोगों ने प्रशासन से की शिकायत

गाजियाबाद के राजेंद्र नगर इंडस्ट्रियल एरिया की गली नंबर-6 में फैक्ट्रियों से हो रहे प्रदूषण ने स्थानीय लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। गल...