लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब गाजियाबाद के लोनी निवासी रिटायर्ड फौजी सतबीर गुर्जर (65) ने अचानक कहा कि वह जहर खाकर आया है। सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत उन्हें सिविल अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उनकी हालत स्थिर बताई और निगरानी में रखा है।
सतबीर ने खुद को करगिल योद्धा बताते हुए आरोप लगाया कि लोनी से भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ‘नंदू टैक्स’ के नाम पर करोड़ों की वसूली कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि विधायक ने सरकार गिराने की साजिश रची थी, जिसका खुलासा उन्होंने सोशल मीडिया पर किया। इसके बाद से वे लगातार उत्पीड़न झेल रहे हैं। फौजी ने सीएम से सुरक्षा की गुहार लगाई और कहा कि उन्हें जान का खतरा है।
वहीं, विधायक नंद किशोर गुर्जर ने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि उनका सतबीर से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि सतबीर पर हत्या समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह अपनी छवि बचाने के लिए झूठे आरोप गढ़ रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें