खोड़ा। थानाक्षेत्र की एक महिला ने अपने पति के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि शादी के बाद से पति दहेज की मांग कर रहा था, मारपीट करता था और अंत में तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया।
पीड़िता ने शिकायत में बताया कि वर्ष 2024 में उसका निकाह मेरठ निवासी युवक से हुआ था। निकाह के कुछ समय बाद ही पति ने दहेज की मांग शुरू कर दी और विरोध करने पर शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न करने लगा।
सबसे गंभीर आरोप यह है कि पति ने उसकी निजी तस्वीरें और वीडियो बनाकर उन्हें अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेज दिया। जब महिला ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया।
एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपी पति को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा गया है और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें