गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

मंगलवार, 29 जुलाई 2025

गाजियाबाद में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा नगर निगम, जलभराव से कारोबारी की कार खराब — आम जनता भी बेहाल

 



गाजियाबाद में नगर निगम की लापरवाही और भ्रष्टाचार का खामियाजा अब आम लोगों और कारोबारियों को भुगतना पड़ रहा है। हाल ही में एक कारोबारी की मर्सिडीज कार शहर में हुए जलभराव के कारण खराब हो गई। कार को ठीक कराने में पांच लाख रुपये का खर्च आया, जिसके बाद कारोबारी ने नगर निगम को लीगल नोटिस भेजकर क्षतिपूर्ति की मांग की है।

कारोबारी का कहना है कि शहर में ड्रेनेज और जल निकासी की कोई उचित व्यवस्था नहीं है। हर बारिश में सड़कों पर तालाब जैसा नजारा हो जाता है। महंगी गाड़ियां ही नहीं, आम लोगों की दुपहिया और छोटे वाहन भी बर्बाद हो रहे हैं।

न केवल कारोबारी, बल्कि आम जनता भी नगर निगम की कार्यप्रणाली से बेहद परेशान है। जलभराव, टूटी सड़कें, कूड़े के ढेर और सफाई व्यवस्था की बदहाली लोगों के लिए रोजमर्रा की परेशानी बन गई है। नागरिकों का कहना है कि टैक्स देने के बावजूद उन्हें मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं।

स्थानीय लोगों ने मांग की है कि नगर निगम के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और जिनकी संपत्ति को नुकसान हुआ है, उन्हें मुआवजा दिया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

🏗️ खुद पार्षद ने किया था अवैध निर्माण, अब नगर निगम ने भेजा नोटिस

रिपोर्ट :- सौरव दीक्षित  ( समाचार प्रभारी ) गाजियाबाद, इंदिरापुरम : नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए एक बड़ा कदम उठाया है। शह...