गाजियाबाद के शास्त्रीनगर स्थित मण्णापुरम गोल्ड लोन कंपनी के लॉकर में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। ऑडिट के दौरान यह खुलासा हुआ कि लॉकर में रखा गिरवी सोना नकली है। मामले की गहन जांच में सामने आया कि कंपनी का ब्रांच मैनेजर असली सोना पानीपत में एक सर्राफ को बेच चुका है और उसकी जगह नकली चूड़ियां लॉकर में रख दी गई थीं।
जानकारी के मुताबिक, यह धोखाधड़ी 7 जुलाई को की गई थी। मैनेजर ने लॉकर से असली सोने का पैकेट निकालकर पानीपत में बेच दिया और फिर चार नकली चूड़ियों को पैक करके उसकी जगह रख दिया। ऑडिट के दौरान पैकेट पर लगी सील संदिग्ध पाई गई, जिसके बाद गड़बड़ी का खुलासा हुआ।
इतना ही नहीं, इस मामले की भनक जब एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को लगी तो उसे चुप रहने के लिए कूलर, पंखा और 20 हजार रुपये दिए गए। कंपनी प्रबंधन ने पूरे मामले की शिकायत कविनगर थाने में की, जिसके आधार पर ब्रांच मैनेजर और चपरासी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें