![]() |
थाना प्रभारी अजय चौधरी |
गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के भूड़गढ़ी इलाके में एक युवती पर अभद्र टिप्पणी को लेकर शनिवार देर रात भारी बवाल हो गया। आरोप है कि युवक ने न सिर्फ मोहल्ले की युवती पर अशोभनीय कमेंट किया, बल्कि सोशल मीडिया पर भी आपत्तिजनक पोस्ट किए। इस बात पर मोहल्ले के लोगों ने विरोध जताया, जिसके बाद दो पक्ष आमने-सामने आ गए।
बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले और ईंट-पत्थर बरसे। कुछ लोगों ने छतों से पत्थर फेंके, तो कुछ सड़क पर खड़े होकर हमला करते नजर आए। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें हिंसा साफ देखी जा सकती है।
सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद मसूरी थाना पुलिस ने स्थिति को काबू में लिया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कुल 11 नामजद और एक दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सोशल मीडिया पर भी की थी टिप्पणी
थाना प्रभारी के अनुसार आरोपी युवक जीशान, युवती की सोशल मीडिया पोस्ट पर भी आपत्तिजनक टिप्पणियां करता था। जब स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया, तो विवाद ने हिंसक रूप ले लिया।
फिलहाल इलाके में शांति बनी हुई है, लेकिन पुलिस लगातार गश्त कर रही है ताकि कोई नया तनाव न पैदा हो। मामले की जांच जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें