गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र स्थित आकाश नगर में गुरुवार को साहिबाबाद सब्जी मंडी के आढ़ती पप्पू राघव (62) ने अपने घर में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों ने आत्महत्या की वजह पुलिस की लापरवाही और धमकियों को बताया है।
परिजनों के मुताबिक, पप्पू राघव का कुछ लोगों से रुपयों के लेनदेन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। इस संबंध में उन्होंने दो महीने पहले लिंक रोड थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को पप्पू राघव का एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें उन्होंने रेलवे रोड चौकी इंचार्ज पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि चौकी इंचार्ज ने जबरन समझौता करने का दबाव बनाया और धमकियां भी दीं, जिससे वह मानसिक रूप से बेहद परेशान थे।
परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस की निष्क्रियता और दबाव ने पप्पू को आत्महत्या जैसे कदम उठाने पर मजबूर कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है, लेकिन परिवार न्याय की मांग को लेकर अड़ा हुआ है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें