गाजियाबाद के शिब्बनपुरा इलाके में शुक्रवार तड़के एक गत्ते के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग के कारण धुएं का घना गुबार उठता देख आसपास के लोग सहम गए। मौके पर दमकल विभाग की एक गाड़ी ने पहुंचकर आग पर काबू पाया।
घटना की जानकारी मिलते ही सीएफओ राहुल पाल के नेतृत्व में फायर टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि आग जितेंद्र एंटरप्राइज नामक गत्ते के गोदाम में लगी थी। गोदाम में भारी मात्रा में गत्ता और कबाड़ जमा होने के कारण आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया।
सुबह करीब साढ़े चार बजे सूचना मिलने पर एफएसओ कोतवाली फायर यूनिट के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। फायरकर्मियों ने तुरंत हौज पाइप से पानी डालकर आग बुझाने का काम शुरू किया और कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया।
हालांकि, आग से गोदाम में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें