गाजियाबाद। कांवड़ यात्रा 2025 को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने गाजियाबाद और आसपास के इलाकों के लिए ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है। एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक सच्चिदानंद के मुताबिक यह प्लान 11 जुलाई की रात 10 बजे से 25 जुलाई तक लागू रहेगा। इस दौरान रोडवेज और प्राइवेट बसों के साथ भारी वाहनों को भी वैकल्पिक मार्गों से गुजारा जाएगा।
15 दिन तक आम जनता को झेलनी होगी परेशानी
यात्रा मार्गों पर सुरक्षा के मद्देनज़र शहर से होकर गुजरने वाली रोडवेज बसों और ट्रकों को डायवर्ट किया जाएगा। इससे न केवल गाजियाबाद बल्कि आसपास के जिलों से सफर करने वाले लोगों को भी परेशानी उठानी पड़ेगी।
---
👉 भारी वाहनों के लिए ट्रैफिक डायवर्जन प्लान
1. दिल्ली से आने वाले वाहन
लोनी बॉर्डर, तुलसी निकेतन, सीमापुरी, आनंद विहार बॉर्डर से भारी वाहनों का गाजियाबाद में प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
हरिद्वार, अमरोहा, मुरादाबाद, लखनऊ जैसे गंतव्य वालों को रोड नंबर 56 से यूपी गेट (गाजीपुर बॉर्डर) होकर NH-9 से डासना इंटरसेक्शन और फिर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से जाना होगा।
बागपत की ओर से दिल्ली जाने वाले वाहन ट्रोनिका सिटी व सोनिया विहार होकर जाएं।
लोनी बॉर्डर से लोनी कस्बे की ओर भारी वाहन नहीं जा सकेंगे।
2. हापुड़/बुलंदशहर की ओर से आने वाले वाहन
डासना पुल, लाल कुआं, आत्माराम स्टील प्लांट तिराहा से गाजियाबाद की ओर आना प्रतिबंधित।
दिल्ली जाने वाले वाहन केवल NH-9 का उपयोग करें।
संतोष मेडिकल कट, जल निगम टी-पॉइंट से नई लिंक रोड व मेरठ तिराहे की ओर भी भारी वाहन नहीं जा सकेंगे।
गौर ग्रीन, खोड़ा, कालापत्थर, सेक्टर-62, छिजारसी, कनावनी पुस्ता से इंद्रापुरम की ओर भारी वाहनों का प्रवेश बंद।
गंगनहर पटरी कांवड़ मार्ग, पाइपलाइन मार्ग, NH-34 (पूर्व NH-58), दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से कुंडली/पलवल की ओर से आने वाले वाहन दुहाई उतार से NH-34 पर नहीं उतर सकेंगे।
3. मोदीनगर की ओर प्रतिबंध
हापुड़-भोजपुर से आने वाले वाहनों को मोदीनगर की तरफ जाने की अनुमति नहीं होगी।
4. साहिबाबाद मार्ग बंद
सौर ऊर्जा मार्ग से साहिबाबाद अंडरपास होकर जीटी रोड की ओर जाने वाले वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी।
---
यात्रियों के लिए सलाह
कांवड़ यात्रा के दौरान यदि आप गाजियाबाद या उसके आसपास के क्षेत्रों से गुजर रहे हैं, तो अपने सफर की योजना पहले से बना लें और ट्रैफिक पुलिस के डायवर्जन निर्देशों का पालन करें। पुलिस ने यात्रियों से सहयोग की अपील की है ताकि यात्रा के दौरान कोई असुविधा न हो।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें