गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

मंगलवार, 15 जुलाई 2025

मजिस्ट्रेट और यूपी सरकार लिखी फर्जी कार से घूम रहा था युवक, मोदीनगर पुलिस ने दबोचा


 


मोदीनगर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है जो अपनी बुलेरो कार पर फर्जी तरीके से 'मजिस्ट्रेट' और 'उत्तर प्रदेश सरकार' लिखवाकर सड़कों पर टशन दिखा रहा था। सोमवार रात कादराबाद चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान यह खुलासा हुआ। पुलिस ने आरोपी का शांतिभंग की धारा में चालान कर कार को सीज कर लिया।


कार पर था यूपी सरकार का लोगो और लाल अक्षरों में मजिस्ट्रेट लिखा

एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि सोमवार रात पुलिस टीम वाहनों की जांच कर रही थी, तभी एक संदिग्ध बुलेरो कार गुज़री जिस पर लाल रंग में 'मजिस्ट्रेट' और 'उत्तर प्रदेश सरकार' लिखा था। कार पर यूपी सरकार का लोगो भी चस्पा था।


सवाल पूछते ही घबरा गया चालक

पुलिस ने कार को रोका और चालक से पूछताछ की तो वह घबरा गया और पहले बहानेबाज़ी करने लगा। उसने कहा कि यह किसी अधिकारी की गाड़ी है, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से जांच की तो असली कहानी सामने आई।


टशनबाज़ी के लिए किया था यह ड्रामा

पुलिस के अनुसार, आरोपी सूरज कुमार मेरठ के गंगानगर का निवासी है। उसने सिर्फ रौब जमाने और टशन दिखाने के लिए कार पर फर्जी तरीके से सरकारी पहचान दिखाने वाले शब्द और चिन्ह लगाए थे। पुलिस ने उसे थाने लाकर कार सीज कर दी और शांतिभंग की धारा में कार्रवाई की।


मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद: जीडीए फ्लैट का फर्श गिरा, एक ही परिवार के पांच लोग घायल

जीडीए की नाकामी से लोगों की जान संकट में  साहिबाबाद के अर्थला स्थित संजय कॉलोनी में मंगलवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। जीडीए फ्लैट की पहल...