गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

बुधवार, 27 अगस्त 2025

गाजियाबाद: जीडीए फ्लैट का फर्श गिरा, एक ही परिवार के पांच लोग घायल


जीडीए की नाकामी से लोगों की जान संकट में 

साहिबाबाद के अर्थला स्थित संजय कॉलोनी में मंगलवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। जीडीए फ्लैट की पहली मंजिल का फर्श भरभरा कर गिर गया, जिससे एक ही परिवार के पांच सदस्य घायल हो गए। इनमें बुजुर्ग महिला और युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों की पहचान जाहिद, उनकी पत्नी शहनाज, बेटे जाबिर, बेटी नजराना और सास अलीमान के रूप में हुई है।

पीड़ित जाहिद ने बताया कि उन्होंने यह फ्लैट दो साल पहले खरीदा था और यहां परिवार के साथ रहते हैं। हादसे के वक्त वे और उनका बेटा एक कमरे में सो रहे थे, जबकि पत्नी, बेटी और सास दूसरे कमरे में थीं। अचानक आधी रात को फर्श टूटकर गिर गया और सभी मलबे में दब गए। शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

जाहिद ने आरोप लगाया कि ग्राउंड फ्लोर का फ्लैट लंबे समय से जर्जर हालत में था। उन्होंने कई बार मरम्मत की मांग की थी, लेकिन मालिक ने ध्यान नहीं दिया। उनका कहना है कि लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ और वे फ्लैट मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएंगे।

एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव ने बताया कि रात करीब पौने एक बजे सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया। फिलहाल पुलिस शिकायत का इंतजार कर रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद: जीडीए फ्लैट का फर्श गिरा, एक ही परिवार के पांच लोग घायल

जीडीए की नाकामी से लोगों की जान संकट में  साहिबाबाद के अर्थला स्थित संजय कॉलोनी में मंगलवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। जीडीए फ्लैट की पहल...