गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

मंगलवार, 15 जुलाई 2025

गाजियाबाद: कांवड़ यात्रा और शिवरात्रि को देखते हुए 17 से 23 जुलाई तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद, ऑनलाइन कक्षाएं शुरू

 



गाजियाबाद। कांवड़ यात्रा और आगामी शिवरात्रि पर्व के मद्देनजर जिलाधिकारी दीपक कुमार मीणा ने 17 से 23 जुलाई तक जिले के सभी स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी है। इस अवधि में सभी शिक्षण संस्थान – परिषदीय, माध्यमिक, सीबीएसई, आईसीएसई, मदरसे, संस्कृत बोर्ड व उच्च शिक्षण संस्थान – बंद रहेंगे।


मेरठ रोड और राजनगर एक्सटेंशन जैसे प्रमुख मार्गों पर कांवड़ यात्रा के कारण यातायात प्रभावित हो रहा है। सोमवार और मंगलवार को कई स्कूल बसें जाम में फंसी रहीं, जिससे छात्रों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। इसे देखते हुए मेरठ रोड क्षेत्र के कुछ स्कूलों ने 16 जुलाई से ही छुट्टियां घोषित कर दी हैं और ऑनलाइन कक्षाएं शुरू कर दी हैं।


स्कूल प्रबंधन की ओर से अभिभावकों को व्हाट्सऐप के जरिए सूचित कर दिया गया है। छात्रों की पढ़ाई बाधित न हो, इसके लिए ऑनलाइन क्लास का लिंक, आईडी और पासवर्ड पहले ही भेज दिए गए हैं।


स्कूलों ने क्या कहा:


🔹 रुचि गुप्ता, प्राचार्य, न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल, प्रताप विहार

“जिलाधिकारी के आदेशानुसार स्कूल बंद रहेंगे, लेकिन सीनियर कक्षाओं के छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जा रही हैं।”


🔹 अमिताभ शुक्ल, निदेशक, भागीरथ पब्लिक स्कूल, संजय नगर सेक्टर-23

“मेरठ रोड और राजनगर एक्सटेंशन से आने वाले छात्रों को भारी दिक्कत हुई, इसलिए हमने 16 जुलाई से ही ऑनलाइन क्लास शुरू कर दी हैं।”


जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि आदेश का सख्ती से पालन किया जाए और इस दौरान छात्रों की पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से सुनिश्चित की जाए। सावन के महीने में बड़ी संख्या में कांवड़िये हरिद्वार से जल लेकर गाजियाबाद होते हुए आगे बढ़ते हैं, जिससे सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखना जरूरी हो गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद: जीडीए फ्लैट का फर्श गिरा, एक ही परिवार के पांच लोग घायल

जीडीए की नाकामी से लोगों की जान संकट में  साहिबाबाद के अर्थला स्थित संजय कॉलोनी में मंगलवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। जीडीए फ्लैट की पहल...