गाजियाबाद (मुरादनगर): राधेश्याम विहार फेस-5 में मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसे में कक्षा 8वीं के छात्र रुद्र शर्मा (15) की सांप के काटने से मौत हो गई। रुद्र अपने दिव्यांग माता-पिता का इकलौता बेटा था, जिसकी असमय मौत से परिवार और इलाके में शोक की लहर है।
परिवार के मुताबिक, रुद्र सोमवार रात घर के बरामदे में चारपाई पर सोया हुआ था। तड़के करीब चार बजे उसके हाथ पर एक सांप लिपट गया। सांप को देखकर रुद्र चीख पड़ा, जिससे आसपास के लोग जाग गए और मौके पर पहुंच गए। किसी तरह सांप को उसके हाथ से हटाया गया।
इलाज के बजाय झाड़-फूंक में बीते 4 घंटे
गंभीर हालत में होने के बावजूद परिजन और मोहल्लेवालों ने रुद्र को अस्पताल ले जाने के बजाय पहले एक झाड़-फूंक करने वाले व्यक्ति के पास पहुंचाया। सुबह चार बजे से करीब आठ बजे तक झाड़-फूंक में वक्त जाया किया गया। जब तबीयत बिगड़ती गई, तब जाकर उसे गाजियाबाद के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय पर चिकित्सीय इलाज मिल जाता, तो रुद्र की जान बच सकती थी। मामले ने एक बार फिर झाड़-फूंक और अंधविश्वास के चलते अनमोल जीवन गंवाने की पीड़ा को उजागर कर दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें