गाजियाबाद। गाजियाबाद पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय लकड़ी तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। भोजपुर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से स्क्रैप के नीचे छिपाकर ले जाई जा रही करीब 140 किलो सागौन (बर्मा टीक) की लकड़ी बरामद की है, जिसकी कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है। पुलिस ने इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
तीन देशों से होकर आई तस्करी की खेप
एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय के अनुसार, पुलिस को देर रात गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक में स्क्रैप की आड़ में कीमती लकड़ी तस्करी की जा रही है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर अनिल राजपूत की टीम ने चेकिंग अभियान चलाया और ट्रक को रोककर तलाशी ली। जब ट्रक से स्क्रैप हटाया गया तो उसके नीचे सागौन की कीमती लकड़ी छिपी मिली।
पूछताछ में तस्करों ने खुलासा किया कि यह लकड़ी म्यांमार से नेपाल लाई गई थी और फिर नेपाल से भारत में प्रवेश कराया गया। गाजियाबाद होते हुए इसे हरियाणा ले जाया जा रहा था, जहां इसे ऊंचे दामों पर बेचा जाना था।
बर्मा टीक की है अंतरराष्ट्रीय मांग
बरामद की गई लकड़ी 'बर्मा टीक' है, जिसे विश्वभर में उसकी मजबूती और टिकाऊपन के लिए जाना जाता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लाखों में होती है। तस्कर इस लकड़ी को स्क्रैप के नीचे छिपाकर गाड़ियों में भरकर सीमा पार करते हैं, जिससे जांच एजेंसियों की नजर से बचा जा सके।
पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है और दोनों तस्करों से पूछताछ जारी है। जल्द ही तस्करी से जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी की संभावना है। पुलिस इस नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें