गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

सोमवार, 23 जून 2025

गाजियाबाद में 50 से ज्यादा महिलाओं की चेन लूटने वाले लुटेरे का एनकाउंटर, पैर में लगी गोली

 



गाजियाबाद पुलिस ने 50 से अधिक महिलाओं से चेन और कुंडल लूटने वाले कुख्यात लुटेरे प्रज्जवल ठाकुर को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। कौशांबी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसके पैर में गोली मारी। प्रज्जवल मूल रूप से राजस्थान के भरतपुर जिले के घाटोली का निवासी है और वर्तमान में दिल्ली के मंडावली इलाके में किराए पर रह रहा था।


दिल्ली-एनसीआर में किया दर्जनों वारदातों को अंजाम


पूछताछ में खुलासा हुआ कि प्रज्जवल ने पिछले एक साल में दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में 50 से अधिक महिलाओं को लूट का शिकार बनाया। उसका दूसरा साथी आकाश अवस्थी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड के मुताबिक, प्रज्जवल पर एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं और वह दिल्ली की तिहाड़ जेल में भी लूट के एक मामले में बंद रह चुका है।


एनकाउंटर में हुई गिरफ्तारी


एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि गुरुवार रात SHO कौशांबी वाहन चेकिंग कर रहे थे, तभी यूपी गेट पुल के पास एक संदिग्ध युवक को रोका गया। उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी और भागने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसके पैर में गोली मारी और घायल अवस्था में उसे गिरफ्तार किया।


बाइक और स्कूटी बदलकर देते थे वारदात को अंजाम


प्रज्जवल ने बताया कि वह अपने साथी आकाश अवस्थी (निवासी ईस्ट विनोद नगर, दिल्ली) के साथ मिलकर बाइक और स्कूटी बदल-बदलकर महिलाओं से चेन और गहने लूटता था। लूट के बाद वे रात में दिल्ली लौट जाते और छिप जाते थे। वे खास तौर पर पैदल चलने वाली महिलाओं को निशाना बनाते थे।


गाजियाबाद में इन घटनाओं में शामिल रहा प्रज्जवल


SHO कौशांबी अजय शर्मा के अनुसार, प्रज्जवल उर्फ प्रिंस उर्फ पीयूष उर्फ पूसी और आकाश अवस्थी ने मिलकर 7 जून को रामप्रस्थ गेट-1 के सामने एक व्यक्ति से चेन छीनी थी। 8 जून को शिप्रा सन सिटी के पास बिहारी मार्केट (थाना इंदिरापुरम) क्षेत्र में एक महिला से मंगलसूत्र लूटा, जबकि 12 जून को वैशाली सेक्टर-4 में एक महिला को निशाना बनाया था।


फिलहाल पुलिस उसके फरार साथी की तलाश कर रही है और बाकी वारदातों की जानकारी जुटा रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

🏗️ खुद पार्षद ने किया था अवैध निर्माण, अब नगर निगम ने भेजा नोटिस

रिपोर्ट :- सौरव दीक्षित  ( समाचार प्रभारी ) गाजियाबाद, इंदिरापुरम : नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए एक बड़ा कदम उठाया है। शह...