गाजियाबाद के कौशांबी स्थित अंसल प्लाजा की एक ट्रेडिंग फर्म को दुबई की कंपनी ने 80 हजार डॉलर (करीब 67 लाख रुपये) की धोखाधड़ी का शिकार बना दिया। इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज की गई है।
दरअसल, दुबई स्थित एक कंपनी के निदेशक हेमंत शर्मा ने जनवरी 2024 में चावल कारोबारी मनोज कुमार श्रीवास्तव से 125 टन बासमती चावल की खरीद का सौदा किया था। शुरुआत में हेमंत ने 6,657 डॉलर का अग्रिम भुगतान किया।
इसके बाद मनोज कुमार ने फरवरी में नोएडा की शिपिंग एजेंसी के निदेशक अनूप मिठास के जरिए चावल की पहली खेप गुजरात के मुंद्रा पोर्ट से दुबई भेज दी। नियमों के तहत शेष रकम का भुगतान बैंक चैनल से होना था, लेकिन आरोप है कि आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज बनाकर बैंक की मंजूरी के बिना ही दुबई पोर्ट से चावल का स्टॉक उठा लिया।
जब मनोज ने शेष भुगतान की मांग की तो उसे टाल दिया गया और अंततः इनकार कर दिया गया। स्थानीय स्तर पर पुलिस से राहत न मिलने पर कारोबारी ने कोर्ट की शरण ली, जिसके आदेश पर कौशांबी थाने में तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज की गई।
एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव के अनुसार, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और दस्तावेजों की छानबीन की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें