गाजियाबाद के सिहानी गेट क्षेत्र में शुक्रवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब सेठ मुकंद लाल कॉलेज के सामने एक ई-रिक्शा में अचानक आग लग गई। घटना के समय ई-रिक्शा में केवल चालक मौजूद था, जिसने फुर्ती दिखाते हुए वाहन से कूदकर अपनी जान बचा ली।
आग की लपटें उठते ही मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल की टीम समय पर पहुंची और मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह ई-रिक्शा की बैटरी में शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। यह इलाका भीड़भाड़ वाला होने के कारण समय रहते आग पर काबू पाना बड़ी दुर्घटना को टाल गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें