गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

रविवार, 18 मई 2025

गाजियाबाद में अवैध पटाखा फैक्ट्री का भंडाफोड़: एक गिरफ्तार, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

 



गाजियाबाद के मुरादनगर क्षेत्र में पुलिस ने एक अवैध पटाखा फैक्ट्री का खुलासा किया है। गुलशन कॉलोनी, शहजादपुर मार्ग पर स्थित इस फैक्ट्री में छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक आरोपी इरफान को गिरफ्तार किया, जबकि पांच अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए।

मसूरी सर्किल के एसीपी के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर मुरादनगर थाना पुलिस ने देर रात कार्रवाई की। छापे में दस पेटी फायर शॉट्स, एक हजार सुतली बम, दस पैकेट डेटोनेटर और पटाखा बनाने का अन्य सामान बरामद किया गया।

फरार आरोपियों में कामिल, समीर, आस मोहम्मद, महबूब और इसरार के नाम शामिल हैं। पूछताछ में सामने आया कि एनसीआर क्षेत्र में पटाखों पर प्रतिबंध के बावजूद अधिक मांग के चलते ये लोग इस अवैध कारोबार में संलिप्त थे। वे दीवाली के लिए पटाखों की आपूर्ति पहले से ही शुरू कर चुके थे।

पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है और यह भी जांच कर रही है कि ये पटाखे किन-किन क्षेत्रों में भेजे जा रहे थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

🏗️ खुद पार्षद ने किया था अवैध निर्माण, अब नगर निगम ने भेजा नोटिस

रिपोर्ट :- सौरव दीक्षित  ( समाचार प्रभारी ) गाजियाबाद, इंदिरापुरम : नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए एक बड़ा कदम उठाया है। शह...