गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र के सदरपुर गांव में सोमवार दोपहर झुग्गी बस्ती में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास की कई झोपड़ियां उसकी चपेट में आ गईं। आग की लपटें और धुएं का गुबार दूर से ही दिखाई दे रहा था।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया। अब तक किसी तरह की जनहानि की खबर नहीं है।
कचरे और पॉलिथीन के ढेर के पास बनी थीं झोपड़ियां
सदरपुर की इन झुग्गियों में रहने वाले लोग अधिकतर कचरा बीनने का काम करते हैं। झोपड़ियों के पास बड़ी मात्रा में कूड़ा-कचरा और पॉलिथीन जमा थी, जिससे आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया।
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
इस क्षेत्र में इससे पहले भी झुग्गियों में आग लगने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। फायर विभाग की टीम स्थिति पर काबू पाने में जुटी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें