गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

सोमवार, 12 मई 2025

गाजियाबाद की गौशाला में शॉर्ट सर्किट से आग, 100 गायों की जान बची: फायर ब्रिगेड 17 मिनट में पहुंची

 


गाजियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र के सुठारी गांव में सोमवार दोपहर एक बड़ा हादसा टल गया। गौशाला के पास बिजली के तारों से निकली चिंगारी ने भूसे के ढेर में आग लगा दी। आग तेजी से फैलने लगी, लेकिन समय रहते फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों की मदद से गौशाला में मौजूद करीब 100 गायों की जान बचा ली गई।



अंतिम संस्कार से लौटते ग्रामीणों ने दी मदद

घटना उस वक्त हुई जब गांव के लोग एक बुजुर्ग के अंतिम संस्कार से लौट रहे थे। जैसे ही आग की सूचना मिली, ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे। उन्होंने तत्काल जल भरी बाल्टियों से आग पर काबू पाने की कोशिश की। प्रधान पति लोकेंद्र यादव ने भी मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में सहयोग दिया।


17 मिनट में पहुंची फायर ब्रिगेड, आग पर पाया काबू

फायर विभाग को सूचना मिलते ही दो दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और 17 मिनट में आग पर नियंत्रण पा लिया। हालांकि तब तक आग कुछ बीतोड़ों तक फैल चुकी थी।


बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप

जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विकास यादव ने बताया कि गौशाला के लिए सुरक्षित और उपयुक्त बिजली कनेक्शन देने की मांग कई बार की जा चुकी है, लेकिन विभाग की लापरवाही के चलते अब तक उचित व्यवस्था नहीं हो पाई। यही शॉर्ट सर्किट का कारण बना।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

वीडियो बनाने का शौक बना हादसे की वजह, किशोर गंगनहर में डूबा, तलाश जारी

Ghaziabad मसूरी के नाहल झाल क्षेत्र में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ , जब इंटरनेट मीडिया के लिए वीडियो बनाने की कोशिश में 15 वर्षीय किशो...