गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

सोमवार, 19 मई 2025

गाजियाबाद में ट्रैफिक पुलिस को गर्मी से राहत: AC हेलमेट और अन्य सुविधाएं मुहैया

 


गाजियाबाद में तेज़ गर्मी को देखते हुए पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को विशेष राहत उपकरण दिए गए हैं। एडीसीपी ट्रैफिक सच्चिदानंद राय ने बताया कि लगातार बढ़ते तापमान के मद्देनज़र यह निर्णय लिया गया है।



इन उपायों के तहत पुलिसकर्मियों को AC हेलमेट, छाते, पानी की बोतलें और सेफ्टी गोगल्स उपलब्ध कराए गए हैं। ये सुविधाएं खासतौर पर उन इलाकों में तैनात कर्मचारियों को दी गई हैं जहां न तो यातायात बूथ हैं और न ही कोई शेड मौजूद है।


मेरठ एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल वे जैसे हाईवे पर पुलिसकर्मियों को खुले में ड्यूटी करनी पड़ती है, जहां शेड बनाना संभव नहीं है। ऐसे स्थानों पर तैनात 100 पुलिसकर्मियों को AC हेलमेट वितरित किए गए हैं। इन उपकरणों की मदद से पुलिसकर्मी गर्मी से सुरक्षित रहेंगे और अपनी जिम्मेदारियां अधिक कुशलता से निभा सकेंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

🏗️ खुद पार्षद ने किया था अवैध निर्माण, अब नगर निगम ने भेजा नोटिस

रिपोर्ट :- सौरव दीक्षित  ( समाचार प्रभारी ) गाजियाबाद, इंदिरापुरम : नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए एक बड़ा कदम उठाया है। शह...