गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

सोमवार, 19 मई 2025

गाज़ियाबाद में नगर आयुक्त पर आपत्तिजनक टिप्पणी, आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

 



गाज़ियाबाद में नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के खिलाफ सोशल मीडिया पर की गई अभद्र और जातिगत टिप्पणी के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। यह मामला नंदग्राम थाने में नगर निगम के फूड एवं सेनेटरी इंस्पेक्टर नरेश कुमार की शिकायत पर दर्ज किया गया है।


शिकायत के अनुसार, प्रवीण सिंह नामक व्यक्ति ने व्हाट्सऐप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर नगर आयुक्त के खिलाफ आपत्तिजनक और जातिसूचक टिप्पणी की। नरेश कुमार ने आरोप लगाया कि नगर निगम को राजनगर एक्सटेंशन अब तक हैंडओवर नहीं किया गया है, जिससे वहां निगम कोई कार्य नहीं करवा पा रहा। इसके बावजूद, नगर आयुक्त और नगर निगम को लेकर सोशल मीडिया पर बिना किसी ठोस वजह के आलोचना की जा रही है।


पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

🏗️ खुद पार्षद ने किया था अवैध निर्माण, अब नगर निगम ने भेजा नोटिस

रिपोर्ट :- सौरव दीक्षित  ( समाचार प्रभारी ) गाजियाबाद, इंदिरापुरम : नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए एक बड़ा कदम उठाया है। शह...