जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने गाजियाबाद में जोरदार प्रदर्शन किया। दूसरे दिन भी इंदिरापुरम स्थित बुद्ध चौक पर सैकड़ों कार्यकर्ता एकत्र हुए और आतंकवाद का प्रतीकात्मक पुतला जलाया। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने पुतले पर लात-घूंसे बरसाए और "पाकिस्तान मुर्दाबाद" व "जय श्रीराम" के नारे लगाए।
प्रदर्शनकारियों ने भारत सरकार से मांग की कि आतंकवादी हमलों का सख्त जवाब दिया जाए। इस घटना को लेकर आम लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला। शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की एकजुटता का संदेश दिया।
प्रदर्शन के चलते बुद्ध चौक पर कुछ समय के लिए ट्रैफिक बाधित हो गया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल मौके पर पहुंचा और यातायात व्यवस्था को सुचारू कराया। सुरक्षा के मद्देनज़र अतिरिक्त पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए।
प्रदर्शन में महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों की भी भागीदारी रही। कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान और देश के भीतर मौजूद आतंक समर्थकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए नारेबाजी की: "देश के गद्दारों को गोली मारो!"
विश्व हिंदू परिषद ने स्पष्ट किया कि भारत अब चुप नहीं बैठेगा और हर आतंकी हमले का मुँहतोड़ जवाब देगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें