डेढ़ मिनट की वीडियो में लिए 4 लोगों के नाम, पुलिस ने दर्ज किया केस
मोदीनगर के एमएम डिग्री कॉलेज में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर सुरेन्द्र कुमार मिश्रा ने भारी कर्ज के चलते जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले उन्होंने एक मिनट 32 सेकंड का वीडियो बनाकर अपने हालात और उन लोगों का जिक्र किया, जो उन पर मानसिक दबाव बना रहे थे।
जानकारी के अनुसार, मिश्रा शेयर ट्रेडिंग में निवेश के चलते 60 लाख रुपये से ज्यादा के कर्ज में फंसे हुए थे। लगातार दबाव और मानसिक तनाव के कारण उन्होंने पांच दिन पहले आत्मघाती कदम उठाया। इलाज के दौरान मेरठ के एक अस्पताल में तीन दिन पहले उनकी मौत हो गई।
मृतक की पत्नी आरती की शिकायत पर पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इनमें एमएम डिग्री कॉलेज के ही असिस्टेंट प्रोफेसर दिनेश कुमार, लाइब्रेरियन डॉ. प्रदीप शर्मा, चपरासी हेम सिंह और दिल्ली विश्वविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. पायल मागो शामिल हैं।
एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सुरेन्द्र मिश्रा को भारी ब्याज दर पर कर्ज दिया गया था और कर्जदाता उसे चुकाने का लगातार दबाव बना रहे थे। पुलिस साक्ष्य जुटाकर मामले की आगे की जांच कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें