गाजियाबाद। साहिबाबाद क्षेत्र में बैंक में बंधक मकान बेचने के मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दंपती समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
खोड़ा थाना क्षेत्र निवासी अखिलेश गुप्ता ने बताया कि उन्होंने पिछले साल अप्रैल में अजंता विहार में 50 गज का मकान 33 लाख रुपये में खरीदा था और पत्नी के नाम रजिस्ट्री कराई थी। इस मकान पर उन्होंने निजी फाइनेंस कंपनी से 28.58 लाख रुपये का लोन भी लिया।
अखिलेश का आरोप है कि बाद में अन्य बैंक के कर्मचारी घर पहुंचे और मकान खाली करने का दबाव बनाने लगे। जांच में पता चला कि मकान मालिक अजय खोसला और उनकी पत्नी कुसुम ने उसी संपत्ति पर पहले से ही लोन ले रखा था, जिसकी अदायगी नहीं की गई थी।
अखिलेश ने 29 अप्रैल को खोड़ा थाने में शिकायत की, लेकिन कार्रवाई न होने पर 6 जून को कमिश्नर से गुहार लगाई और अंततः कोर्ट का सहारा लिया। कोर्ट के आदेश पर 14 अगस्त को पुलिस ने दंपती और दो अज्ञात बैंक कर्मियों के खिलाफ केस दर्ज किया।
एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों फाइनेंस कंपनियों से दस्तावेज मंगाए गए हैं और आरोपित दंपती का पता लगाया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें