![]() |
गाजियाबाद: पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर ट्रक की टक्कर से हेड कांस्टेबल की मौत, चालक गिरफ्तार
रविवार रात पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर हुए एक सड़क हादसे की सूचना पर डायल-112 की PRV 6644 मौके पर पहुंची। गाड़ी पर तैनात हेड कांस्टेबल अनुज चौधरी और पंकज चौधरी घायलों को प्राथमिक उपचार देने के लिए PRV की डिग्गी से फर्स्ट एड मेडिकल बॉक्स निकाल रहे थे।
इसी दौरान पीछे से आ रहा राजस्थान नंबर का ट्रक (RJ 11 GB 4537) तेज रफ्तार में आया और PRV गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में हेड कांस्टेबल अनुज चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत सुभारती अस्पताल, मेरठ ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने ट्रक चालक को मौके से हिरासत में ले लिया है। मामले में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें