गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

सोमवार, 11 अगस्त 2025

गाजियाबाद: लूट मामले में पकड़े गए दो आरोपियों को मिली जमानत, कोर्ट ने कहा—न पुलिस को लगी चोट, न मिला कोई स्वतंत्र गवाह

 



कविनगर थाना क्षेत्र में आइसक्रीम कारोबारी के कर्मचारी अमित से 8.15 लाख रुपये की लूट के मामले में पुलिस ने 19 जून को पांच बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था। इस कार्रवाई के लिए पुलिस को 25 हजार रुपये का इनाम भी मिला था। लेकिन शुक्रवार को अपर सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार की अदालत ने दो आरोपियों—सूरज यादव और मनीष कुमार—को जमानत पर रिहा कर दिया।

कोर्ट का अवलोकन
जमानत आदेश में अदालत ने पाया कि मुठभेड़ में किसी पुलिसकर्मी को चोट नहीं लगी और घटना का कोई स्वतंत्र गवाह मौजूद नहीं था। साथ ही मुकदमे में वादी और साक्षी दोनों पुलिस के ही हैं।

घटना और गिरफ्तारी

  • 19 जून की रात पुलिस ने सिकरोड मार्ग पर मुठभेड़ के दौरान नितिन, सूरज और मनीष को पकड़ा।
  • इस दौरान सूरज और नितिन के पैरों में गोली लगी, जबकि मनीष बाद में भागने की कोशिश में घायल हुआ।
  • तीनों के पास से 4.30 लाख रुपये और तीन तमंचे बरामद हुए।
  • दो अन्य साथी—बृजेश और अंकुश—को मधुबन-बापूधाम क्षेत्र में दूसरी मुठभेड़ में पकड़ा गया, जिनके पास से 1 लाख रुपये, असलहा और बाइक बरामद हुई।

बचाव पक्ष का तर्क
बचाव पक्ष ने अदालत में कहा कि आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ से तीन दिन पहले ही थाने लाकर रखा था और बाद में फर्जी तरीके से गिरफ्तार दिखाया। इसके अलावा कोई स्वतंत्र गवाह या साक्ष्य मौजूद नहीं है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं : पुलिस कमिश्नर

  रिपोर्ट :- सौरव दीक्षित ( समाचार प्रभारी ) गाजियाबाद में तीन पुलिसकर्मी निलंबित: व्यापारी की मदद की बजाय वसूले 15 हजार गाजियाबाद में अलीग...