इंदिरापुरम पुलिस ने सोमवार देर रात कनावनी पुलिया के पास चेकिंग के दौरान चोरी की स्कूटी के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान मेरठ के रोहटा क्षेत्र स्थित किनौना निवासी हरेंद्र के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने दो महीने पहले दिल्ली से स्कूटी चोरी करने की बात कबूल की।
एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस टीम मेरठ एक्सप्रेस-वे पर चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान स्कूटी सवार हरेंद्र को रोककर पूछताछ की गई। जब गाड़ी के कागजात नहीं मिले तो गहन जांच में पता चला कि यह स्कूटी चोरी की है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी लंबे समय से दोपहिया वाहन चोरी कर उन्हें अलग-अलग शहरों में सप्लाई करता रहा है। उसके खिलाफ कौशांबी, सिंहानी गेट, कोतवाली हापुड़, देहात और बुलंदशहर थानों में चोरी व धोखाधड़ी के आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं।
आरोपी को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें