गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

बुधवार, 20 अगस्त 2025

स्वतंत्रता दिवस पर गैरहाजिर रहे अधिकारी-कर्मचारी, सीडीओ ने दिए वेतन कटौती के आदेश

 



स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण कार्यक्रम में बड़ी लापरवाही सामने आई। विकास भवन में आयोजित समारोह में 50 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी अनुपस्थित रहे। इस पर नाराजगी जताते हुए मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अभिनव गोपाल ने सभी अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश जारी किए हैं।


सीडीओ ने बताया कि पहले ही आदेश जारी कर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए कहा गया था, बावजूद इसके डीपीओ मनोज पुष्कर, अर्थ एवं संख्या अधिकारी राजीव कुमार श्रीवास्तव, एई लघु सिंचाई हिमांशु गौतम, भूगर्भ जल नोडल अधिकारी सृष्टि जायसवाल, सहायक निदेशक मत्स्य रिचा चौधरी समेत 50 से अधिक कर्मचारी कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए।


12 अगस्त को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि 15 अगस्त की सुबह आठ बजे सभी सरकारी, अर्धसरकारी भवनों, तहसीलों, ब्लॉकों और निकायों में ध्वजारोहण के बाद विचार गोष्ठी और पौधारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इसके बावजूद कई अधिकारी-कर्मचारियों की अनुपस्थिति सामने आई।


सीडीओ ने कहा कि यह गंभीर लापरवाही है, इसलिए अनुपस्थित सभी कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने का निर्णय लिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद: राजेंद्र नगर इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्ट्रियों से फैल रहा प्रदूषण, लोगों ने प्रशासन से की शिकायत

गाजियाबाद के राजेंद्र नगर इंडस्ट्रियल एरिया की गली नंबर-6 में फैक्ट्रियों से हो रहे प्रदूषण ने स्थानीय लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। गल...