गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

मंगलवार, 5 अगस्त 2025

गाजियाबाद में मीट कारोबारी की पुलिस को धमकी, वीडियो वायरल



गाजियाबाद के मुरादनगर क्षेत्र से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक मीट व्यापारी खुद को "पुलिस मित्र" बताते हुए पुलिसकर्मियों को सरेआम गालियां देता और धमकाता नजर आ रहा है। यह घटना सावन माह के दौरान प्रतिबंधित समय में मीट की बिक्री को लेकर हुई पुलिस कार्रवाई के दौरान हुई।


मीट की दुकान बंद कराने पहुंची पुलिस को मिली धमकी


सावन के पवित्र महीने में मीट बिक्री पर पाबंदी को लेकर मुरादनगर कस्बे में पुलिस को शिकायत मिली थी। शिकायत के आधार पर चौकी पुलिस ने कुछ दुकानदारों को तलब किया। इस दौरान भूरा चौधरी नाम का व्यक्ति, जो खुद को पुलिस मित्र बताता है, मौके पर पहुंचा और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी करने लगा।


वीडियो में भूरा चौधरी पुलिस से कहता हुआ दिखाई दे रहा है, "हराम का माल दूंगा तो छोड़ दोगे? सारा मुसलमान सड़क पर उतरने को तैयार बैठा है।” इस बयान से न सिर्फ कानून व्यवस्था को चुनौती दी गई, बल्कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश भी दिखाई दे रही है।


वीडियो वायरल, पुलिस ने दर्ज किया केस


वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिससे माहौल तनावपूर्ण होने की आशंका बढ़ गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने भूरा चौधरी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।


एडिशनल पुलिस कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि वीडियो की जांच की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मित्र जैसे जिम्मेदार पद का दुरुपयोग करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में बदमाश ने पुलिस पर की फायरिंग, एनकाउंटर में दोनों पैरों में लगी गोली

गाजियाबाद ज्वेलर्स लूटकांड: तीसरा आरोपी एनकाउंटर में गिरफ्तार, दोनों पैरों में लगी गोली; फर्जी डिलीवरी ड्रेस से देता था वारदात को अंजाम गाजि...