गाजियाबाद पुलिस आयुक्त ने इंदिरापुरम थाने का किया निरीक्षण, सुधार के दिए अहम निर्देश
दिनांक 04 अगस्त 2025 को गाजियाबाद के पुलिस आयुक्त श्री जे. रविन्दर गौड़ ने ट्रांस हिंडन क्षेत्र स्थित थाना इंदिरापुरम का भ्रमण किया। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध एवं कानून-व्यवस्था) श्री आलोक प्रियदर्शी, पुलिस उपायुक्त ट्रांस हिंडन श्री निमिष पाटील, सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम श्री अभिषेक श्रीवास्तव और प्रभारी निरीक्षक श्री रविन्द्र गौतम भी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान श्रीमान पुलिस आयुक्त ने थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क और अभिलेखों की जांच की। उन्होंने नागरिक केंद्रित (Citizen Centric) पुलिसिंग को प्राथमिकता देते हुए निर्देश दिए कि थाने पर आने वाले नागरिकों और शिकायतकर्ताओं के साथ सौम्य व्यवहार हो और उनकी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
इसके अलावा, निम्नलिखित दिशा-निर्देश भी दिए गए:
थाना परिसर, कार्यालय और बैरिक की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए।
अधिकारियों के लिए समुचित बैठने की व्यवस्था हो।
थाने में वेटिंग एरिया की व्यवस्था की जाए।
सभी CCTV कैमरे क्रियाशील हों और रिकॉर्डिंग सुरक्षित रखी जाए।
पानी और बिजली की सुविधा सुचारु हो।
डाक ऑफिस, मालखाना और सीसीटीएनएस कार्यालय में दस्तावेज, माल और उपकरणों का उचित रख-रखाव हो।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें