गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

रविवार, 10 अगस्त 2025

मोदीनगर में कैब लूट: तीन पुलिस टीमें जांच में जुटी, 48 घंटे बाद भी लुटेरे फरार

 


कैब बुक कर चालक को बंधक बनाकर लूटा,और बुरी तरफ पीटा 


मोदीनगर के निवाड़ी थाना क्षेत्र में कैब चालक पर हमला कर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले लुटेरों तक पुलिस 48 घंटे बाद भी नहीं पहुंच सकी है। खुलासे के लिए गठित तीन टीमों ने अब तक सौ से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले, लेकिन कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा।


घटना बीते गुरुवार रात 2 बजे की है, जब बुलंदशहर के सिकंदराबाद की न्यू डिफेंस कॉलोनी निवासी कैब चालक मोहम्मद जाकिर गाजियाबाद से मेरठ दो सवारियां लेकर जा रहे थे। गंगनहर पटरी मार्ग स्थित वन विभाग कार्यालय के पास बैठे लुटेरों ने उनकी गर्दन पर चाकू मारकर कैब, मोबाइल और नकदी लूट ली। वारदात के बाद वे घायल जाकिर को झाड़ियों में फेंककर फरार हो गए। गंभीर हालत में जाकिर का दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।


पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश में आसपास के जनपदों में भी तलाश अभियान चलाया जा रहा है। जांच में सीसीटीवी फुटेज के साथ जीपीएस लोकेशन का भी सहारा लिया जा रहा है। एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि कुछ अहम सुराग मिले हैं और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद: लूट मामले में पकड़े गए दो आरोपियों को मिली जमानत, कोर्ट ने कहा—न पुलिस को लगी चोट, न मिला कोई स्वतंत्र गवाह

  कविनगर थाना क्षेत्र में आइसक्रीम कारोबारी के कर्मचारी अमित से 8.15 लाख रुपये की लूट के मामले में पुलिस ने 19 जून को पांच बदमाशों को मुठभ...