गाजियाबाद के लाल कुआं क्षेत्र में तीन दिनों से बिजली आपूर्ति ठप होने से लोगों का सब्र टूट गया। शुक्रवार देर रात नाराज उपभोक्ता पहले तो स्थानीय बिजलीघर पहुंचे, लेकिन कोई ठोस जवाब न मिलने पर करीब 15 किलोमीटर का सफर तय कर आधी रात करीब एक बजे डीएम आवास पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया।
लाल कुआं की पांच कॉलोनियों और आसपास के इलाकों में भारी बारिश के चलते बिजली आपूर्ति बाधित हो गई थी, जो तीन दिन बाद भी बहाल नहीं की गई। इसको लेकर शुक्रवार रात करीब नौ बजे महिलाओं ने लाल कुआं स्थित बिजलीघर पर हंगामा किया। उपभोक्ताओं का कहना था कि लगातार शिकायतों के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई।
जब बिजली विभाग के अधिकारियों ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया, तो लोगों ने रिक्शा और टेम्पो में बैठकर डीएम आवास का रुख किया। प्रदर्शनकारियों ने बिजलीघर के जूनियर इंजीनियर पर लापरवाही के आरोप लगाए।
डीएम प्रतिनिधि से मुलाकात के बाद प्रदर्शन कर रहे लोगों को जल्द बिजली बहाल होने का आश्वासन मिला, जिसके बाद सभी लोग शांतिपूर्वक लौट गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें