गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में छह दिन पहले हुए एक भीषण सड़क हादसे में घायल अंतिम शिवभक्त अजय कुमार ने भी शुक्रवार दोपहर दम तोड़ दिया। हादसा 19 जुलाई की रात दिल्ली-मेरठ मार्ग पर कादराबाद स्थित जैन शिकंजी के सामने हुआ था, जब एक बेकाबू एंबुलेंस ने चार कांवड़ियों को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में पहले ही तीन की जान जा चुकी थी।
जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद के भोजपुरा निवासी सचिन उर्फ जोनी (38) अपने दोस्त अजय कुमार (30) के साथ हरिद्वार कांवड़ लेने जा रहे थे। अजय पूर्वी दिल्ली के हर्ष विहार मंडौली का रहने वाला था। इसी दौरान कृष्णानगर कॉलोनी, सिहानी गेट निवासी रितिक (23) और कविनगर के शताब्दीपुरम निवासी अभिनव समानिया (25) भी बाइक से हरिद्वार जा रहे थे।
रात करीब 11:45 बजे जब चारों कांवड़िये कादराबाद में जैन शिकंजी के सामने पहुंचे, तभी मेरठ की ओर से आ रही जीवन अस्पताल की एक अनियंत्रित एंबुलेंस ने उनकी स्कूटी और बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहन एंबुलेंस के नीचे फंस गए और काफी दूर तक घसीटे गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई। चारों कांवड़िये गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रितिक और अभिनव को मृत घोषित कर दिया गया। थोड़ी देर बाद सचिन ने भी दम तोड़ दिया। अब इलाज के दौरान अजय की भी मौत हो गई है।
एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि हादसे के बाद एंबुलेंस को जब्त कर लिया गया है और चालक मोनू को हिरासत में ले लिया गया है। अजय का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें